जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

 

मैनपुरी 16 अक्टूबर, 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आयोेजित बैठक में कहा कि सभी राजनैतिक दल 110-विधान सभा करहल के उप निर्वाचन-24 हेतु निर्धारित आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें, कोई दल, अभ्यर्थी ऐसी किसी गतिविधि में शामिल न हो, जिससे भिन्न जातियों, धार्मिक, भाषाओं, समुदायों के बीच मतभेद हो, मत प्राप्त करने के लिए जाति, संप्रदाय की भावनाओं के आधार पर कोई अपील न की जाये, किसी भी धार्मिक स्थल का निर्वाचन गतिविधि के रूप में प्रयोग न किया जाये, सभी दल ऐसी सभी गतिविधियों से परहेज करें, जो निर्वाचन विधि के अधीन भ्रष्ट आचरण एवं अपराध की श्रेणी में हों। उन्होने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल किसी भी दशा में किसी सरकारी भूमि पर प्रचार सामिग्री न लगायें, किसी भी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसकी भूमि, भवन, परिसर की दीवारों इत्यादि पर झंडा, बैनर, प्रचार सामग्री न लगायी जाये, मतदाताओं को घूस देना, डराना-धमकाना, मतदान केंद्रों से 100 मीटर की परिधि के अंतर्गत प्रचार करना आदि को भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में रखा गया है, सभी राजनैतिक दल इस पर ध्यान दें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात अब बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का प्रचार प्रतिबन्धित रहेगा, सभा, जुलूस, निर्वाचन सम्बन्धी गतिविधियों के लिए पूर्व से अनुमति लेनी होगी, निर्वाचक के प्रयोग में लाने वाले वाहनों के भी अनुमति प्राप्त करनी होगी, मोटर व्हीकल एक्ट का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जायेगा, ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग अनुमति के पश्चात ही किया जा सकेगा, 7.6 डेसीबल तीव्रता से ही लाउडस्पीकर से प्रचार कर सकेंगे, रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग निषेध रहेगा। उन्होने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि जो भी प्रचार सामग्री पम्पलेट, झंडे, बैनर, पोस्टर राजनैतिक दल प्रयोग में लायेंगे उन पर मुद्रक, प्रकाशक, प्रिटंर्स का नाम, पता, संख्या प्रत्येक दशा में अंकित करनी होगी।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करें, निर्वाचन में धन-बल, अवैध शराब के प्रचलन पर विशेष नजर रखने हेतु जनपद में फ्लाईंग स्क्वाइड टीम क्रियाशील हैं, निर्वाचन को शांतिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारियां प्रारंभ की हैं, जिला प्रशासन नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतदान प्रक्रिया, मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं विघ्नरहित सम्पन्न कराएगा, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना, निर्वाचन प्रक्रिया में विघ्न डालने की चेष्टा करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी करहल नीरज कुमार द्विवेदी के अलावा सपा से देवेन्द्र सिंह यादव, राजीव कुमार, बी.जे.पी. से करन पाल सिंह चौहान, विशम्भर तिवारी, विजय विक्रम सिंह, बहुजन समाज पार्टी से सुमित जाटव आदि उपस्थित रहे।

————————————

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129