जनपद में 03 दिवसीय सारस टूरिस्ट फेस्ट का होगा भव्य आयोजन

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

सारस क्षेत्र विकसित होने के फलस्वरूप क्षेत्र का होगा सर्वागर्गीण विकास-जिलाधिकारी

मैनपुरी 06 सितम्बर 2024- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने सारस टूरिस्ट फेस्ट के आयोजन एवं जिला पर्यटन संस्कृति परिषद की बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में सारस फेस्ट का आयोजन पूरी भव्यता के साथ कराया जाए, कार्यक्रम की पूरी रूप-रेखा तैयार कर प्रस्तुत की जाए, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में सारस पर आधारित पोस्टर, निबंध आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाए, छात्रों से सारस थीम पर गीत, कविता तैयार कराई जाएं और इसका मंचन मेले के दौरान कराया जाए साथ ही प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आयोजित सारस फेस्ट में पुरस्कृत कराया जाए साथ ही प्रतिभागी छात्रों को सारस सर्किट का भ्रमण भी कराया जाए, आयोजित मेले में सारस पर आधारित फोटो-प्रदर्शनी लगाई जाए.

 

विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिताओं की पेंटिंग भी कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित की जाए। खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आयोजित सारस फेस्ट में खादी पर आधारित प्रदर्शनी, मिट्टी हस्तकला के कारीगरों के माध्यम से प्रदर्शनी लगाना सुनिश्चित करें।

 

श्री सिंह ने प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, जिला कृषि अधिकारी से कहा कि क्षेत्र के किसानों को सारस के संबंध में जानकारी दी जाए, किसानों को जागरूक किया जाए कि सारस के घोसलों को न हटाएं, सारस अक्सर वेटलैंड, पैडी फील्ड में घोंसला बनाते हैं और यह समय उनके अंडे देने का है, जिस क्षेत्र में सारस निवास करते हैं वहां के लोगों को इसकी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि सारस टूरिस्ट फेस्ट में शहीदों के परजनों हेतु स्टॉल लगाए जाएं, 03 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का खाका तैयार कर संस्कृति विभाग से सांस्कृतिक दल आवंटन कराए जाने हेतु पत्राचार किया जाए, सारस टूरिस्ट फेस्ट में सारस थीम पर मंचीय कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली आदि कार्यक्रम कराये जाएं, फेस्ट के आयोजन हेतु तत्काल समिति, उप समितियों का गठन मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में कराया जाए।

 

उन्होंने बैठक के दौरान पर्यटन विभाग के अधिकारियों, कार्यदायी संस्था की अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में पर्यटन विकास के संचालित कार्यों को गति प्रदान कर समय से निर्माणाधीन कार्य तत्काल पूर्ण कराए जाएं, कार्यों की गुणवत्ता, मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय कुमार मल्ल, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष कुमार, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ओम प्रकाश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद, जिला अभिहीत अधिकारी श्वेता सैनी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विकास यादव, जिला कीड़ा अधिकारी साधना सिंह, डी.जी.सी. राजस्व सुधाकर मिश्र, जिला पर्यटन अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ती वत्स ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129