बीएसए कॉलेज में बीकॉम एवं एमकॉम छात्रों का भव्य विदाई समारोह, प्रेरक उद्बोधनों से भावुक हुआ माहौल

रिपोर्ट /निर्भय यादव मथुर

 

मथुरा। बीएसए (पी.जी.) कॉलेज, मथुरा के बीकॉम एवं एमकॉम विभाग के तृतीय एवं अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए गए, जिसने समारोह को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी नीरज गर्ग, बीकॉम एवं एमकॉम विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. यू. के. त्रिपाठी, पॉलिटिकल साइंस विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. एस. के. सिंह एवं भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. डॉ. रवीश शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

इस गरिमामय अवसर पर सोशियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. मधु त्यागी, बी.एड. विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. बी. के. गोस्वामी, इकोनॉमिक्स की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. बरखा अग्रवाल, प्रो. डॉ. सुनीता शर्मा डॉ संघर्ष राठौर, डॉ आनंद त्रिपाठी एवं कॉमर्स विभाग के प्रोफेसरगण डॉ. मनोज भटनागर, डॉ. धीरज गुप्ता, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. शिवराज माथुर, डॉ. महेश जोशी, डॉ. कृष्णा सिंह, डॉ. अनिल सारस्वत सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों ने अतिथियों, पत्रकार बंधुओं एवं प्रोफेसरगण का दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया। इसके बाद छात्रों द्वारा संगीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसने पूरे माहौल को उल्लासमय बना दिया। एक छात्रा द्वारा गिटार पर मधुर गायन प्रस्तुत किया गया, जबकि ‘राधारानी’ का सजीव चित्रण कर छात्राओं ने सभी को भावविभोर कर दिया।

समारोह में मुख्य अतिथि नीरज गर्ग ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। निरंतर परिश्रम, ईमानदारी और सही दिशा में किया गया प्रयास ही व्यक्ति को उसकी मंजिल तक पहुँचाता है। आप सभी विद्यार्थी अपने ज्ञान और कौशल का सदुपयोग करें और समाज में एक आदर्श स्थापित करें।

कॉमर्स विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. यू. के. त्रिपाठी ने छात्रों को भविष्य के लिए तैयार रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन का यह चरण समाप्त हो रहा है, लेकिन सीखने की यात्रा जीवनभर चलती रहती है। जो ज्ञान आपने यहां अर्जित किया है, उसे अपने जीवन में आत्मसात करें और ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और नैतिकता के साथ अपने भविष्य की राह बनाएं। सफलता आपके दृढ़ संकल्प और मेहनत पर निर्भर करती है।

पॉलिटिकल साइंस विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. एस. के. सिंह ने छात्रों को आत्मविश्वास से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हर छात्र में असीम संभावनाएँ होती हैं। अपनी क्षमताओं को पहचानें और अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत करें। जीवन में चुनौतियाँ आएंगी, लेकिन जो उनसे डटकर मुकाबला करता है, वही इतिहास रचता है। आप सभी भविष्य के उज्ज्वल सितारे हैं, अपनी रोशनी से समाज को आलोकित करें।

कॉमर्स विभाग के इस विदाई समारोह को सफल बनाने में छात्रों एवं शिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के समापन पर प्रो. डॉ. यू. के. त्रिपाठी ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। पूरे कार्यक्रम में हर्ष और भावुकता का संयोग देखने को मिला, जहाँ एक ओर छात्रों ने अपनी उपलब्धियों की खुशी मनाई, वहीं दूसरी ओर कॉलेज छोड़ने की भावना ने माहौल को भावनात्मक बना दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129