किशन लाल पब्लिक कॉलेज में शुरू हुआ पांच दिवसीय अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड 

 

स्थानीय किशनलाल पब्लिक कॉलेज रेवाड़ी के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा पाँच दिवसीय अन्तरमहाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में केएलपी कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष अमित गुप्ता उपस्थित रहे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. रामबीर जाखड़ ने मुख्य अतिथि अमित गुप्ता तथा महासचिव कपिल कुमार गोयल कोे फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों से परिचय के पश्चात टॉस करके प्रतियोगिता को आरंभ किया।

पहले मैच में गवर्नमेंट कॉलेज, अटेली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। यूटीडी मीरपुर ने निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 212 रन का विशाल लक्ष्य गवर्नमेंट कॉलेज अटेली के समक्ष रखा।

इसके जवाब में गवर्नमेंट कॉलेज अटेली की टीम 15.5 ओवर में 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ़ द मैच रहे यूटीडी मीरपुर के खिलाड़ी अनुज ने 101 रन बनाए।

उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. रामबीर जाखड़ ने बताया कि दोपहर की पारी में गवर्नमेंट कॉलेज छिलरो ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। आरडीएसएसआईईटी जैनाबाद की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पाँच विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में गवर्नमेंट कॉलेज छिलरो की पूरी टीम नो ओवर एक बॉल में 43 रन बनाकर आउट हो गई। मैन ऑफ़ द मैच विजेता टीम के कुनाल ने 42 रन बनाए।

अंकित और कुशाल ने स्कोरर की भूमिका निभाई। पहले मैच में अंपायर के रूप में साहिल पवार व राहुल तथा दूसरे मैच में संस्कार व सज्जन सर उपस्थित रहे।

महाविद्यालय की प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने सभी क्रिकेट खिलाड़ियों के उत्साह व जोश की प्रशंसा करते हुए विजेता टीमों को बधाई दी और निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने बताया कि इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के तत्वाधान में 11 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 11 टीम भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट के अंतिम दिन दिन के.एल.पी. कॉलेज में इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम के ट्रायल भी करवाये जाएंगे। जतिन और सुधांशु ने उद्घोषक के रूप में अपनी शाब्दिक निपुणता से सभी का मन मोह लिया।

प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। समारोह का मंच संचालन पत्रकारिता और जनसंचार के प्राध्यापक मुकुट अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, डॉ. प्रदीप अहलावत, डॉ अनिल यादव डॉ. प्रदीप बंसल, डॉ. मंजू गर्ग, डॉ. ऋचा शर्मा, डॉ. पंकज फोगाट , हरभजन सिंह, अमित मेहता, लक्ष्य गर्ग, कल्याणी राजपूत, नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129