भव्य अग्रसेन मेला द्वितीय दिवस स्थान श्री रामलीला मैदान महाविद्या में प्रारंभ हुआ

रिपोर्ट यज्ञदत्त चतुर्वेदी मथुरा

 

 

मथुरा महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव – 2024

 

माधवी महिला दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती बिंदु बोरा नीरज बोरा विधायक लखनऊ,सम्माननीय अतिथि श्रीमती आरती अग्रवाल, डॉक्टर सपना बंसल, पूर्व मंत्री श्री रविकांत गर्ग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयंती प्रसाद अग्रवाल , सभा के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रधानमंत्री सुभाष सर्राफ सिक्का,द्वारा दीप प्रजलन के साथ किया,

मेला का रूप देने के लिए 100 से अधिक स्टाल एवं विशाल कैनोपी लगाई गई इसमें खाने पीने अलग-अलग शहरों से सभी तरह के ब्रांडेड फैशन ड्रेस, आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं कपड़ों की ब्रांड की ड्रेस एवं दीपावली की तैयारी के लिए नई-नई स्कूटी बाइक और फोर व्हीलर की इंस्टॉल विभिन्न विभिन्न प्रकार की सामानों की भरमार लगी रही कार्यक्रम के मध्य में भव्य आतिशबाजी रामलीला भवन पर हुई,

मुख्य अतिथि श्री रविकांत गर्ग पूर्व राज्य मंत्री,मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयंती प्रसाद अग्रवाल, ने बताया कि समाज को इस प्रकार के कार्यक्रम करने से समाज में नई जागृति से हमारा आगे का राष्ट्र निर्माण होता है

कार्यक्रम में शामिल बांकेलाल सर्राफ घुंघरू वाले, मुख्य जयंती संयोजक गोपाल दास काजू वाले, पूर्व अध्यक्ष महावीर मित्तल, पूर्व प्रधानमंत्री सुरेश चंद आर के, तिलक द्वार अध्यक्ष हरिओम मांट वाले, मंत्री कृष्ण मुरारी नेताजी, मूलचंद गर्ग, पूर्व अध्यक्ष महेश चंद्र अग्रवाल, पूर्व मंत्री हेमंत अग्रवाल, शिव शंकर अग्रवाल,मनोज अग्रवाल सर्राफ,कोषाध्यक्ष मुकेश कोसी वाले, मुख्य शोभायात्रा संयोजक कपिल अग्रवाल पीएलए,उपाध्यक्ष योगेश बंसल कागजी, कोषाध्यक्ष राजकुमार रद्दी वाले, मुख्य मीडिया प्रभारी योगेश गोयल, संगठन मंत्री धीरज गोयल, प्रचार मंत्री संदीप अडूकी के वाले,आय व्यय निरीक्षक अतुल हार्डवेयर, मुख्य संयोजक तिलक द्वार शंकर लाल सर्राफ, मुख्य मेला संयोजक किशोर मित्तल, मुख्य चंदा संयोजक अतुल सोरा वाले, महेश चंद कसरे साड़ी वाले, सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणियों के साथ समाज के अग्रवालबंधु उपस्थित हुए शहर की समस्त अग्रवाल समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी एवं सदस्य माता बहनों और बच्चों उपस्थित हुए ,मुख्य मीडिया प्रभारी योगेश गोयल अगवत कराया

रंगारंग समारोह में कार्यक्रम माधवी महिला दिवस मुख्य मेला संयोजक किशोर मित्तल, विभोर अग्रवाल, और उनके संयोजक मंडल साथियों द्वारा एक महीने की मेहनत के साथ कार्यक्रम को दिव्य रूप से ग्राउंड को सजाया, और अग्रवाल महिलाओं द्वारा कार्यक्रमों को तैयार किया गया

इसी क्रम में रात्रि श्री महालक्ष्मी वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ

इसी क्रम में श्रीमती विमला देवी श्रीनिवास अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट भारतीय औषधालय द्वारा वरिष्ठ मातृ सम्मान किया गया जिसके प्रायोजक विजय गोयल,राजेंद्र अग्रवाल,डॉक्टर कपिल अग्रवाल अतुल अग्रवाल ,अंकुर गोयल, संयोजक श्री अग्रवाल सभा, महिला समिति

इसी क्रम में कार्यक्रम, एक सम्मान, शक्ति के नाम, नाटक रूपांतरण भव्य दिव्य प्रस्तुति मंचन से आए हुए सभी अग्रवाल समाज का मन मोह लिया,

इसी क्रम में मंचन किया मर्दानी गरबा बहुत ही सुंदर स्थिति प्रस्तुति दी गई जिससे पूरा ग्राउंड आनंद में हो गया जिसके प्रायोजक मेला संयोजक किशोर मित्तल संयोजिका रेनू अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, कार्यक्रम की प्रस्तुति इतनी सुंदर थी की सभी अतिथियों

इसी क्रम में अहिल्याबाई पर आधारित कार्यक्रम की बहुत ही दिव्य प्रस्तुति

ने सभी का उत्साहवर्धन किया जिसके प्रायोजक श्रीमती शालू श्यामसुंदर अग्रवाल व्यवस्थापका श्रीमती वंदना बंसल, वंदना अग्रवाल महाविद्या, सुधा गोयल ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मान किया

इसी क्रम में दूरदर्शन पर आधारित प्रस्तुति बहुत ही सुंदर प्रकार से दिव्य और भाव की गई जिसके प्रायोजक श्रीमती पायल प्रतीक अग्रवाल, व्यवस्थापका श्रीमती रीता अग्रवाल, सरिता महालक्ष्मी, राखी महाविद्या, ने सभी को प्रस्तुत किया आज के कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष श्रीमती कुसुम लक्ष्मण सर्राफ, स्वागत मंत्री श्रीमती निशा संजीव गोयल पूजा भंडार सभी का स्वागत सम्मान करके कार्यक्रम को सुचारू रूप से कराया

इसी क्रम में जेएसआर ग्रुप व जे.पी. डायग्नोस्टिक द्वारा प्रतिभाजन सम्मान सभी बच्चों का सम्मानित अतिथियों द्वारा किया जिसके प्रायोजक हेमंत अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, वेद अग्रवाल, शिवकुमार , काणिं डॉ. अशोक अग्रवाल, गौरहरि सोनू हाथी वाले

श्री अग्रवाल सभा महिला समिति रजि. द्वारा समिति की संरक्षणका रजनी तायल, संयोजिका आशा अग्रवाल व मीरा अग्रवाल अध्यक्ष अंजना अग्रवाल मंत्री मधु अग्रवाल निर्णायक मंडल एवं पदाधिकारी समिति की समस्त बहनें उपस्थित रही

मीडिया प्रभारी रंजना बंसल ने संचालन किया,कार्यक्रम में अग्रवाल समाज बालक,बालिकाएं एवं महिलायो ने संख्या में भाग लिया सभी बच्चों पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम में बंपर लकी ड्रा फ्रिज विपिन सिंघल की तरफ से प्रशांत, निवेदिता अग्रवाल का निकला और बंपर लकी ड्रॉ *ए.सी* श्रीमती रेणु संजीव अग्रवाल, कुश जरीवाला तरफ से निकाला ,श्री बांके बिहारी साड़ी एवं ज्वेलर्स के सहयोग से तीन लकी ड्रॉ और निकल गए, मेला का द्वितीय दिन दिन समापन पर द्वारा सभी आगंतुकों को प्रस्तुति दी गई बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ कार्यक्रम हुआ

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129