ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन व एनआरएमयू के महामंत्री एवम जेसीएम के सेकेट्री स्टाफ साइड शिव गोपाल मिश्रा जी का शाहजहांपुर आगमन

अभिषेक चौहान ब्यूरो शाहजहांपुर 

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन व एनआरएमयू के महामंत्री एवम जेसीएम के सेकेट्री स्टाफ साइड शिव गोपाल मिश्रा जी का शाहजहांपुर आगमन हुआ उन्होंने तिलहर व रोजा में नरमू द्वारा आयोजित रेलकर्मियों की विशाल सभाओं को संबोधित किया अपने संबोधन में रेलकर्मियों के लोकप्रिय व जनप्रिय नेता शिव गोपाल मिश्रा जी ने कहा कि हम ट्रैक मैन साथियों के लिए एलडीसीइ टू ओपन ऑल लाने का काम करेंगे यूनियन ने BRS ke माध्यम से एक लाख से अधिक रेल कर्मियों के बच्चो को नौकरी दिलाई है आगे भी हम रेल कर्मियों के बच्चो को नौकरी दिलाने का काम करेंगे गेट मैंनो को आठ घंटे ड्यूटी, टीआरडी, केरीज वेगन, सिंगनल विभाग, आर्टिजन स्टाफ, के कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस दिलाना हमारे एजेंडे में है उन्होंने चेकिंग स्टाफ को रनिंग स्टाफ दर्जा दिलाने लोको पायलेट को 4600/4800 ग्रेड दिलाने की भी बात कही रेलवे कालोनी की दुर्दशा पर बोलते हुए महामंत्री ने कहा की संगठन इसके लिए अलग से बजट बनवा कर विशेष कार्य कराने का कार्य किया जाएगा पेंशन के मुद्दे पर उन्होंने कहा की गजट आने दीजिए जो चीजे कर्मचारी हित में नहीं होंगी हम उनको हरगिज स्वीकार नहीं करेंगे और सुधार कराने का काम करेंगे इससे पूर्व जनपद की सीमा पर सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी के नेतृत्व में फतेहगंज पूर्वी में सैकड़ों मोटरसाइकिल के काफिले के साथ जोरदार स्वागत किया गया मोटरसाइकिल रैली के साथ उनका पहले तिलहर स्टेशन पर रेल कर्मियों ने जोरदार स्वागत किया तत्पश्चात सैकडो मोटरसाइकिल के काफिले के साथ रोजा आगमन हुआ रोजा में भी उन्होंने एक विशाल सभा को संबोधित किया महामंत्री जी के साथ मंडलमंत्री राजेश चोबे मंडलअध्यक्ष मनोजशर्मा सहायक मंडलमंत्री नरेंद्र त्यागी कुंवर सुहैल खालिद दीपक यादव मंडलउपाध्यक्ष सुनील तिवारी पंकज सक्सेना ने भी संबोधित किया शिवकुमार सक्सेना व रामोतार शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया

इस अवसर पर मुख्य रूप से नरेंद्र त्यागी सुनील तिवारी शिवकुमारसक्सेना सोनी सोमनाथ राजेश अनिलकुमार राजीव धर्मेंद्र विक्रम मिलनपाल रामोतारशर्मा अमित भागवत मिश्रा अवधेश कुमार सक्सेना कौशिक सक्सेना उमेश अजय शर्मा राजीव लोचन प्रदीप कश्यप सोमवीर प्रवीन सोनी जितेंद्रकुमार धर्मवीर सत्यपाल यतिंद्रत्रिवेदी चंदा केश्रीलाल अंकितशर्मा अशरफ सलीम सैफ जयपाल धन्जय मोहित नरवीर सुनील सत्यपाल बशीर रजनीश अजय संजय अरुण रामनिवास पिंटुकुमार गुलफाम वीरपाल गौतमकुमार अशोककुमार नवनीत विजय अनूप कौशल हरिशंकर धर्मनाथ रामबाबू बी एस बिस्ट आदि उपस्थित रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129