कंपोजिट ग्रांट की धनराशि का सदुपयोग हो, सभी विद्यालय 19-बिंदुओं से रहें संतृप्त- जिलाधिकारी

मनोज कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ मैनपुरी

मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का रखा जाए विशेष ध्यान, उच्च गुणवत्ता के तेल, मसाले का हो प्रयोग-अविनाश

 

विद्यालयों के शैक्षिक वातावरण में सुधार दिखे, पंजीकृत बच्चों के अभिभावकों से शिक्षक निरंतर करें संवाद-जिलाधिकारी

 

 

मैनपुरी 04 जुलाई, 2024 – जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की मासिक समीक्षा के दौरान स्कूल चलो अभियान मंे मात्र 03 प्रतिशत छात्रों के पंजीकरण, आधार सीडिंग की खराब प्रगति पर खंड शिक्षाधिकारी करहल उदय नारायण कटियार को चेतावनी जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी खंड शिक्षाधिकारी पंजीकृत छात्रों का शत-प्रतिशत आधार सीडिंग प्राथमिकता पर करायें ताकि योजना की धनराशि समय से उनके खातों में भेजी जा सके। उन्होने जनपद में संचालित बेसिक शिक्षा के विद्यालय ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 बिंदुओं से संतृप्त न पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत निधि से विद्यालयों में मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग को मिलने वाली कंपोजिट ग्रांट की धनराशि का उपभोग मनमाने ढंग से किया जा रहा है, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा अपने स्तर से विभागीय योजनाओं की समीक्षा भी नहीं की जा रही है, जिसका परिणाम है कि मंडल में जनपद सबसे नीचे चौथे स्थान पर है।

श्री सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 119 विद्यालयों में बालक यूरिनल, 133 विद्यालयों में बालिका यूरिनल अभी तक नहीं बने हैं, अभी 10 विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण भी शेष है, 249 विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय से संतृप्त होना शेष है, जिस पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर तत्काल अवशेष विद्यालयों को संतृप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीने के पानी, विद्युतीकरण, शौचालयों में रनिंग वाटर, रैंप आदि बिंदुओं से समस्त विद्यालयों को संतृप्त पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान में नेतृत्व देकर कार्य करें, अभियान के दौरान घर-घर जाकर देंखें, कोई भी बच्चा विद्यालय में पंजीकरण से शेष न रहें, खंड विकास अधिकारी अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे, दिव्यांग बच्चों के पंजीकरण की प्रगति भी सुधारी जाए, स्पेशल एजुकेटर, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सर्वे कार्य बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के सी.सी.टी.वी. कैमरे 24 घंटे क्रियाशील रहें, खंड शिक्षाधिकारी समय-समय पर सी.सी.टी.वी. कैमरों की रिकॉर्डिंग का परीक्षण करें, विद्यालय का कोई भी पुरुषकर्मी, चौकीदार डॉरमेट्री में प्रवेश न करें, बालिकाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए, उन्हें मीनू के अनुसार उच्च क्वालिटी का भोजन मुहैया कराया जाए, उनके स्वास्थ्य का भी समय-समय पर परीक्षण हो।

मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने संबंधित खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगले 15 दिन में जनपद के अवशेष प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक-बालिका यूरिनल, शौचालय से प्रत्येक दशा में संतृप्त किए जाएं, खंड शिक्षाधिकारी, खंड विकास अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर अवशेष विद्यालयों को संतृप्त करना सुनिश्चित करें, निर्धारित मीनू के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराया जाए, खाना खाने वाले स्थान की नियमित रूप से सफाई करायी जाए, सोमवार को पंजीकृत छात्रों को ताजा मौसमी फल एवं बुधवार को निर्धारित मात्रा में उच्च क्वालिटी का दूध उपलब्ध कराया जाए। उन्होने खंड शिक्षाधिकारियों को आदेशित करते हुये कहा कि निर्धारित मानक के अनुसार प्रतिमाह विद्यालयों को निरीक्षण कर शैक्षिक वातावरण, छात्रों की उपस्थिति में सुधारे लायें, माह जुलाई मंे निर्धारित मानक 40 के सापेक्ष कम से कम 100-100 विद्यालयों का निरीक्षण करें, किसी भी खंड शिक्षा क्षेत्र का कोई लक्षित बच्चा विद्यालय में पंजीकरण से शेष न रहे। उन्होने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि ऑनलाइन शिक्षक, छात्रों की उपस्थिति का प्रशिक्षण समय-समय पर अध्यापकों को दिया जाये।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, परियोजना निदेशक सत्येंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसी राम, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी महेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरुण, समस्त खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षाधिकारी सहित अन्य संबंन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129