२८ सितम्बर को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह द्वारा विधिवत् ढंग से रामलीला का शुभारंभ किया जायेगा।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

 

 

रामलीला मैदान में शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया।

 

 

मैनपुरी। श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में नगर के आगरा रोड स्थित रामलीला मैदान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीलाओं का भव्य शुभारंभ आज 28 सितंबर शनिवार सायं 5 बजे श्री गणेश पूजन, मुकुट पूजन और पृथ्वी पूजन के साथ होगा। रामलीला मैदान में शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया।

कमेटी के अध्यक्ष महेश चंद्र अग्निहोत्री ने बताया कि महामण्डलेश्वर हरिहरानंद महाराज और स्वामी दयानंद सरस्वती के सानिध्य में मुख्य अतिथि, प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह द्वारा विधिवत् ढंग से रामलीला का शुभारंभ किया जायेगा।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता नगर पालिकाध्यक्ष संगीता आलोक गुप्ता करेंगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने अपील की है कि लीला का शुभारंभ सायं 5 बजे तय मुहूर्त पर होना है, इसलिए समय का विशेष ध्यान रखें।

कमेटी के मंत्री सुरेशचन्द्र बंसल बीनू ने बताया कि श्रीकृष्णानंद रामलीला-रासलीला मण्डल द्वारा कानपुर, बांदा, जालौन और फतेहपुर के विख्यात कलाकार आगामी 19 दिन तक श्री रामलीला मंच पर प्रभु श्रीरामचन्द्र जी की लीलाओं का मंचन करेंगे।

कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता पप्पू ने बताया कि श्री रामलीला का शुभारंभ पर आचार्य पं0 शीलनामाचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया जायेगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामलीला मैदान में श्रद्धालुओं के बैठने की व्यापक व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन लीला का शुभारंभ सायं 7 बजे से शुरु हो जायेगा।

शुक्रवार को रामलीला मैदान में मंच सज्जा के साथ-साथ परिसर की साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूरा कराया गया। परिसर में रंगाई पुताई का कार्य पहले ही पूर्व हो चुका है। रामलीला को लेकर श्रद्धालुओं में बेहद उत्साह देखा जा रहा है। इस दौरान ओम कुमार चौहान एड., मनोज चौहान, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129