हाई रिस्क एरिया पर विशेष फोकस कर वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु हो प्रभावी कार्यवाही- मुख्य विकास अधिकारी

शालिनी कुलश्रेष्ठ जिला संवाददाता मैनपुरी

 

वेक्टर जनित बीमारियों की दृष्टि से अगला महीना बेहद संवेदनशील, आम जन को वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु किया जाए जागरूक- नेहा बंधु

 

मैनपुरी*- मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान, दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु अन्तर्विभागीय डीटीएफ की बैठक की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर जनपद के प्रत्येक व्यक्ति को वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव की दिशा में कार्य करें, अगला महीना बेहद संवेदनशील है, प्रभावी कार्ययोजना बनाकर शहरी क्षेत्र से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, उथले हेडपंपों पर लाल निशान लगाया जाए, नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिडकाव, फागिंग हो, जनपदवासियों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाने के लिए सप्ताह में एक बार जल पात्रों को साफ करने, गत वर्ष जिन क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया के मरीज मिले हैं, उन स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, वहां जल निकासी से लेकर साफ-सफाई, फोगिंग के मुकम्मल इंतजाम किए जाने, पशुपालकों को पशु बाड़े की सफाई करने, चूहा-छछूदंर की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाये।

 

सी.डी.ओ. ने समीक्षा के दौरान बैठक से अनुपस्थित अधिशाषी अभियंता सिंचाई, जिला उद्यान अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के आदेश देते हुये कहा कि दि. 01 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं 11 अक्टूबर से संचालित दस्तक अभियान के क्रियान्वयन हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारी दि. 27 सितम्बर तक माइकोप्लान प्रत्येक दशा में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, सभी विभाग माइकोप्लान के तहत कार्य करें, तहसील, ब्लॉक, ग्राम स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को वेक्टर जनित बीमारियों से बचाने हेतु जागरूक करें, सभी विद्यालयों में प्रतिदिन बच्चों

 

को वेक्टर जनित बीमारी से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाये, विद्यालय परिसर, विद्यालय के आस-पास साफ-सफाई रहे। उन्होने कहा कि माइक्रो प्लान बनाकर तत्काल फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव कराएं,

 

ग्रामीण क्षेत्रो में ऐसे स्थान जहां जल भराव की स्थिति बनी रहती है, उन्हे चिन्हित कर सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी जल निकासी के मुकम्मल इंतजाम करें, प्रतिदिन एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाये, नाले-नालियों की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये, कहीं भी जल भराव की स्थिति न रहे. सुनिश्चित किया जाये, शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी नगर निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी नियमित रूप से सफाई कराएं, प्रतिदिन एंटीलार्वा का छिडकाव कराया जाए, ओवरहेड टैंक की सफाई के साथ उसमें ब्लीचिंग पाउडर डलवाया जाए। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि सूकर पालकों को सूकर बाड़ों में साफ-सफाई रखने, मच्छररोधी जाली लगाने, सूकर बाड़ों को आबादी से दूर रखने के लिए प्रेरित किया जाये, जिला कृषि अधिकारी चूहा छछून्दर की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दस्तक अभियान के दौरान घर-घर भ्रमण करते समय आशा. ए.एन.एम, आंगनवाड़ी कार्यकत्री बुखार से पीडित्त व्यक्तियों, 02 सप्ताह से अधिक खांसी वाले व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों, कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्तियों की सूची तैयार कर ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करें, चिन्हित व्यक्तियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जायें, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर क्लोरीन,

 

टेमीफोस, बीटीआई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, जिला कृषि अधिकारी सूर्यप्रताप, जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी महेन्द्र कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी हरीओम बाजपेयी, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. मदन लाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजीव राव बहादुर, एस.एम.ओ. डा. बी.पी. सिंह, यूनिसेफ से संजीव पाण्डेय, सहायक जिला मलेरिया अधिकारी एस.एन. सिंह, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी रविन्द्र गौर, समस्त खंड विकास अधिकारी, प्र. चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय, आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129