मथुरा में मुकुट पूजन के साथ रामलीला का हुआ श्री गणेश

रिपोर्ट यज्ञदत्त चतुर्वेदी मथुरा 

 

श्री रामलीला सभा (रजि0) मथुरा के तत्वावधान में आयोजित 21 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव का मुकुट पूजन व भव्य गणेश शोभायात्रा के साथ शुभारम्भ हो गया । प्रातः 10 बजे श्री कृष्ण जन्मस्थान लीला मंच पर श्रीगणेश अम्बिका व शोडष मातृका, वरुण, पंचोमकार, नवगृह, कलश पूजन, श्रीराम, जानकी, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न, हनुमानजी, ब्रह्माजी, शिवजी आदि के मुकुट श्रृंगार पोशाक, धनुषबाण, गदा, त्रिशूल आदि का विधिवत पूजन आचार्य गोविन्द गोस्वामी, प्रणव गोस्वामी एवं लीला स्वामी अनिल कुमार शर्मा ने कराकर स्वरूप व पात्रों का वर्ण बंधन किया ।

गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, रविकान्त गर्ग, कन्हैयालाल बजाज, सभापति जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, उपसभापति जुगलकिशोर अग्रवाल, महामंत्री मूलचन्द गर्ग, मंत्री प्रदीप कुमार सर्राफ पी.के., विजय कुमार सर्राफ किरोड़ी, कोषा/यक्ष शैलेश अग्रवाल सर्राफ, आय-व्यय निरीक्षक अजय मास्टर, श्रृंगार मंत्री सुरेन्द्र खोना, प्रचारमंत्री पं0 शशांक पाठक, जूलूस मंत्री विनोद सर्राफ, संजय बिजली, अनूप टैण्ट, महावीर मित्तल, नागेन्द्र मोहन मित्तल, हेमन्त अग्रवाल, प्रदीप गोस्वामी, शैलू हकीम, पं0 अमित भारद्वाज, चिन्ताहरण चतुर्वेदी, मदनमोहन श्रीवास्तव, प्रेम सर्राफ, कुजबिहारी सिंघल, विजय बहादुर सिंह, गौरव अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, हिमांशु सूतिया, अशोक बंसल आदि सहित अनेक गणमान्य व वरिष्ठजनों ने पूजन किया ।

पूजन व्यवस्था में श्रंृगार संयोजक उमेश बिजली वाले, विष्णु शर्मा, रमेश किस्सो, नितिन शर्मा ने सहयोग दिया सायंकाल 5 बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान मुख्य द्वार से श्री गणेशजी की भव्य शोभायात्रा मंे सर्व प्रथम सभा की जीप, तासे, बैनर, ऊॅट पर दौसा, घोड़ा पर झंड़ा, झांकी गणेशजी, झांकी शिव शक्ति बैण्ड, झांकी द्वारकाधीश, झांकी रामलला, अखाड़ा माँ कैला देवी, झांकी महाकाल, ढोल दिल्ली, झांकी गोवर्धन लीला, प्रिन्स बैण्ड, झांकी जूरी वाली देवी, झांकी जगन्नाथ, मथुरा रत्न प्रकाश बैंण्ड, अन्त में चाॅंदी के विशाल सिंहासन पर श्री राम, श्री जानकी जी, श्री भरत, श्री लक्ष्मण, श्री शत्रु/न, श्री हनुमान के स्वरूप रथ पर विराजमान होकर अपनी अद्भुत छटा से भक्तों को सम्मोहित कर रहे थे । शोभायात्रा का मार्ग में विभिन्न स्थानों पर आरती व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।

शोभायात्रा में प्रमुख रूप से गोपेश्वरनाथ चतुर्वेेदी, सभापति जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, उपसभापति जुगलकिशोर अग्रवाल, नन्दकिशोर अग्रवाल, महामंत्री मूलचन्द गर्ग, मंत्री प्रदीप कुमार सर्राफ पी0के0, विजय कुमार सर्राफ करोड़ी, कोषा/यक्ष शैैलेश अग्रवाल सर्राफ, आय-व्यय निरीक्षक अजय मास्टर, प्रचारमंत्री पं0 शशांक पाठक, पं0 अमित भारद्वाज, जलूसमंत्री विनोद सर्राफ, श्रृंगार मंत्री सुरेन्द्र खोना, संजय बिजली, अनूप टैण्ट, शैेलू हकीम, हिमांशु सूतिया, नागेन्द्र मोहन मित्तल, सुभाष सिक्का, उमेश प्रेस वाले, विजय बहादुर सिंह, राजनारायण गौड़, उमेश बिजली, योगेन्द्र सिंघल, हेमन्त अग्रवाल, चरत लाल सर्राफ, विवेक सूतिया, डा0 डी0डी0 गर्ग, अशोक बंसल, कुंजबिहारी सिंघल, दिनेश सदर, अंशुल गर्ग लोेहे वाले, रासबिहारी लोहे वाले, मनोज इनवर्टर, मनीष गर्ग आदि उपस्थित थे ।

सुबह दूध सेवा जयन्ती प्रसाद अग्रवाल म/यान्ह प्रसाद सेवा गो0 जमुना प्रसाद गर्ग की स्मृति में रिजुल गर्ग एवं नीरज अग्रवाल द्वारा व रात्रि प्रसाद सेवा चन्द्र शेखर अग्रवाल, श्याम सुन्दर अग्रवाल, सुनील अग्रवाल (बबलू भाई) ने की ।

26-09-2024 गुरूवार को गोस्वामी तुलसीदास जीवन चरित्र की लीला सायं 7 बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर होगी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129