वर्ष 2024 में अपराधों पर रेवाड़ी पुलिस ने अंकुश लगाने में की सफलता हासिल

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

 

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री गौरव राजपुरोहित भा.पु.से. के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करके हुए रेवाड़ी पुलिस ने क्राईम डिटेक्शन के मामले में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। नशा तस्करी, अवैध हथियार, जुआ, अवैध शराब इत्यादि के कारोबारियों पर शिकंजा कसा गया। जिसके चलते अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफलता मिली, जिसकी वजह से वर्ष 2023 की तुलना में इस वर्ष 2024 में हत्या, मारपीट,पोस्को, डकैती, स्नैचिंग,रंगदारी, अपहरण व वाहन चोरी इत्यादि के मामलों में कमी आई है। सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक थाने में नियुक्त ग्राम प्रहरियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों (एनडीपीएस एक्ट, अवैध हथियार,अवैध शराब और जुआ) व अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों का डाटा एकत्रित किया गया है। जिससे वर्तमान में अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिली है। जुआ खेलने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है ताकि समाज सट्टे के चंगुल में आने से बच सके। वही नशा समाज को खोखला कर देता है इसलिए पुलिस लगातार प्रयास करती है कि नशा तस्करी करने वाले आरोपियों की धर-पकड़ की जाए ताकि समाज को इस बुराई से बचाया जा सके।

 

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री गौरव राजपुरोहित के निर्देश पर रेवाड़ी पुलिस आपराधिक वारदातों में शामिल आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है। अपराधी चाहे कितनी भी कोशिश करे परन्तु कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते। नशा तस्करी पर नकेल कसने के लिए रेवाड़ी पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस की थीम पर कार्य करेगे। जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन नीति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फीडबैक सेल स्थापित की गई है। जिससे शिकायतकर्ता से इसकी शिकायत के बारे में अपडेट लिया जाता है।

 

क्राइम डिटेक्शन- नशा तस्करी-

 

क्राइम डिटेक्शन के मामले में वर्ष 2024 मे रेवाड़ी पुलिस ने किया बेहतरीन प्रदर्शन, नशा तस्करों के खिलाफ जमकर प्रहार किया गया है जिसमें 66 मुकदमें दर्ज कर 96 आरोपियो को गिरफ्तार कर 6.867 किलो गांजा, 9.281 किलो सुल्फा, 89.547 ग्राम स्मैक, 282.11 ग्राम हीरोइन और 576 नशे के कैप्सूल बरामद किए गए है।

 

अवैध हथियार

 

इस वर्ष अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के खिलाफ 41 मुकदमे दर्ज कर 74 आरोपियों को गिरफ्तार कर, 26 देसी कट्टे, 23 पिस्टल, 02 रिवाल्वर, 76 कार्टेज और 9 चाकू इत्यादि 136 अवैध हथियार बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा गया।

 

अवैध शराब-

 

रेवाड़ी पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले विभिन्न आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इस वर्ष 87 मुकदमे दर्ज कर 121 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे अवैध 6552.25 बोतल अंग्रेजी शराब, 7163.25 बोतल देसी शराब व 202 बोतल बीयर बरामद की गई है।

 

जुआ-

 

जुआ खेलने वाले आरोपियों के खिलाफ 26 मुकदमें दर्ज कर कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी पुलिस ने इस वर्ष 55 जुआ खेलने वालों के आरोपियों के कब्जे से करीब 2 लाख 18 हजार 470 रुपए बरामद किए।

 

*मोस्ट वांटेड *-

 

रेवाड़ी पुलिस ने 13 मोस्ट वांटेड आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिन पर 5 हजार से लेकर 01 लाख तक का इनाम घोषित था। जिसमें 01 लाख का 01, 25 हजार का 02 तथा 5 के 10 आरोपी शामिल है।

 

रेवाड़ी पुलिस ने वर्ष 2024 में 01 वाहन छीनने वाले गिरोह तथा 02 अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर 70 से अधिक मुकदमें सुलझाए।

 

रेवाड़ी पुलिस ने वर्ष 2024 में करीब 2 करोड़ 34 लाख 81 हजार 593 रुपये की कीमत की चोरी हुई 86 बाइक, 15 स्कूटी, 04 ट्रक व 07 कार सहित अन्य वाहनो को बरामद कर वारदातों को अंजाम देने वाले 137 आरोपियों पर शिकंजा कसा गया।

 

इसी प्रकार रेवाड़ी पुलिस ने वर्ष 2024 में गृहभेदन एवं चोरी के अन्य मामलों में 330 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे करीब 99 लाख रुपये की कीमत के चोरी के सामान को बरामद किया गया है।

 

 

 

भगोड़े/पी.ओ आरोपी-

 

रेवाड़ी पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में पीओ या बेल जंपर घोषित अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 87 भगोड़े/पी.ओ के अलावा जमानत पर आने के बाद अदालत में हाजिर ना होने के 53 बेल जंपर आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

 

गुमशुदा की तलाश

 

रेवाड़ी पुलिस ने वर्ष -2024 में जिला रेवाड़ी में लापता हुए 722 लोगो को तलाश कर उनके परिवार से मिलाया, परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान। जिसमें 170 नाबालिक लडके/लडकी व 552 महिला/पुरुष शामलि है। इनमें कुछ मानसिक रूप से बीमार, गृह क्लेश के कारण, घर से बिना बताए और कुछ परिवार वालो के द्वार पढ़ाई के लिए डाटे गए बच्चे शामिल है।

 

साइबर ठगी-

 

साइबर ठगों के द्वारा लेप्स बीमा पॉलिसी का फुल रिटर्न/बेनिफिट्स दिलाने के नाम पर, केवाईसी, लोन, लॉटरी, रोजगार या किसी भी अन्य ऑनलाइन सर्विसेज के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता। जिला रेवाडी मे वर्ष 2024 में साइबर फ्रॉड से सम्बधिंत कुल 3897 शिकायते प्राप्त हुई है। जिसमे कुल 164 अभियोग दर्ज किए जाकर कुल 55 आरोपियों को साइबर पुलिस थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया है। दर्ज अभियोगों में पुलिस द्वारा कुल 43 लाख 5 हजार 715 रुपए बरामद किए गए है। तथा साइबर फ्रॉड से संबंधित शिकायतों पर कुल 33 लाख 53 हजार 998 रुपए बरामद कराए है।

 

महिला सुरक्षा-

 

पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रजीत कपूर के आदेश व पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री गौरव राजपुरोहित के निर्देशानुसार सेफ सिटी अभियान के तहत रेवाड़ी पुलिस के द्वारा महिलाओं की सुरक्षित यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक विषेश अभियान के तहत सभी ऑटो/ ई रिक्शा पर यूनिक आईडी लगाई जा रही है। जिसके तहत अभी तक जिला रेवाड़ी में 2840ऑटो/ ई रिक्शा पर यूनिक आईडी लगाई जा चुकी है। साथ ही डायल 112 ऐप के बारे में जागरुकता अभियान चलाकर छात्राओं/ महिलाओं को डायल 112 ऐप इंस्टाल कर, सुरक्षित यात्रा सुविधा के बारे में जागरुक किया। जिले में हॉटस्पॉट सुनिश्चित करके मनचलों के खिलाफ की जा रही है सख्त कार्रवाई। महिलाओ की सुरक्षा रेवाड़ी पुलिस की पहली प्राथमिकता है।

 

आमजन की शिकायतों का निवारण

 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की जाती है। जनसुनवाई के दौरान आने वाली शिकायतों के निवारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाते है।

 

यातायात व्यवस्था-

 

रेवाड़ी पुलिस द्वारा वर्ष 2024 विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए है जिसमें वाहन चालकों के अलावा स्कूल व कॉलेजों में पढने वाले छात्र/छात्राओ, कम्पनी/ फैक्ट्री में कामकाजी महिला व पुरुष शामिल रहे इसके आलावा पुलिस ने नुक्कड सभा के माध्यम से सभी को नशे के दुस्प्रभाव, ट्रैफिक नियमों, महिला विरुद्ध अपराध, साइबर फ्रॉड इत्यादि के बारे जागरुक किया है। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों की उल्लघना करने में वाहन चालकों के चालान काटे गए। रेवाड़ी पुलिस के द्वारा 40117 मोटर व्हीकल का चालान एवं 1024 वाहन को इंपाउंड कर उन पर करीब 5 करोड़ 63 लाख 9 हजार 600 रुपए का जुर्माना किया गया। इन वाहनों में मुख्यतः 106 बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल, 213 ब्लैक फिल्म वाहन, 5278 रॉन्ग पार्किंग, 142 ओवर स्पीड वाहन, 3882 विदाउट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, 14222 विदाउट हेलमेट, 1873 विदाउट सीट बेल्ट, 1759 ट्रिपल राइडिंग, 423 ड्रिंकिंग ड्राइविंग, मोबाईल फोन यूज करने के 197 एवं 5942 लेन चेंज करने के वाहन शामिल है।

 

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री गौरव राजपुरोहित ने जिला रेवाड़ी की आम जनता से अपील करते हुए कहा कि पुलिस का मुख्य कर्तव्य कानुन व्यवस्था बनाये रखने के साथ-2 आमजन व पिडितो को शीघ्र न्याय दिलवाना है। किसी भी व्यक्ति को किसी अपराध व अपराधियो के बारे मे पता लगने की सुरत मे तुरन्त सम्बन्धित थाना, चौकी, या कन्ट्रोल रुम को सुचित करके पुलिस का सहयोग करे। सुचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। जिला रेवाड़ी पुलिस विगत वर्षो की तरह भविष्य मे भी सेवा सुरक्षा एंव सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129