मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सम्पर्क मार्गों के मरम्मत कार्यों का शिलान्यास किया

शालिनी कुलश्रेष्ठ जिला संवाददाता मैनपुरी

 

*मैनपुरी* 20 सितम्बर 2024- राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, उ.प्र. दिनेश प्रताप सिंह ने करहल कृषि उत्पादन मंडी में उद्यान विभाग, मंडी परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किये गये कृषकों, उद्यमियों को ऋण स्वीकृति के चेक, मंडी परिषद के रू. 355.64 लाख के 15 सम्पर्क मार्गों के मरम्मत कार्यों का शिलान्यास करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी, मुख्यमंत्री योगी जी के आशीर्वाद की बदौलत राज्य के किसानों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ, सौभाग्य है कि एक साथ 15 सड़के जिनका शिलान्यास कार्यक्रम आपके साक्ष्य में संपन्न हो रहा है। उन्होनें कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार जनता की सेवा, सम्मान, लोगों के जीवन को सुगम बनाने हेतु बेहतर प्रयास कर रही है, बिना किसी भेदभाव के संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुचाया जा रहा है, आज जाति, धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता, सबका साथ-सबका विकास की अवधारणा के अन्तर्गत कार्य किये जा रहा है। उन्होने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुखिया ने दुनिया में हमारे भारत के सम्मान को ऊंचाइयों तक पहुंचने में कामयाबी दिलाई, आज उनके नेतृत्व में दुनिया के किसी देश में भारत का सम्मान देखने को मिलेगा, आज अमेरिका के चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा मोदी जी का नाम सम्मान से लिया जा रहा है, आज चारों ओर सफलता दिखाई दे रही है, भारतीय संस्कार, संस्कृति मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।

राज्य मंत्री ने कहा कि जितनी सड़कों का आज शिलान्यास हुआ है, वह हॉट मिक्स प्लांट से बनेगी, सभी सडके सुंदर एवं चौड़ी बनेंगी, प्रशासन, जन-प्रतिनिधियों द्वारा पुरानी, मरम्मत योग्य, नई सड़कों पर दिये गये प्रस्तावों को मण्डी परिषद द्वारा स्वीकृत करने की कार्यवाही की जायेगी, मंडी परिषद की धनराशि से गेस्ट हाउस नहीं बनाये जायेगे, किसानों की सड़कें बनायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि हम बेवजह मंडी परिषद, जनता की गाढी कमाई का दुरुपयोग नहीं करते, आज आपकी कमाई का एक-एक पैसा सुरक्षित है, लगभग ग्यारह साल भारत सरकार, साढंे सात वर्ष योगी जी की सरकार को हो चुका है, एक भी पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप कोई नहीं लगा सकता। उन्होंने कहा कि देश का कोई आदमी चाहे जितना विरोधी होगा, नीतियों के आधार पर होगा, दूसरे देश में जाकर कभी अपने देश की बुराई नहीं करता लेकिन आज एक नेता दुनिया के देशों में जाकर कहते हैं कि भारत में तो सिक्खों को पगड़ी, कड़ा पहनना, गुरुद्वारा जाने पर बैन है, परन्तु आज किसी भी व्यक्ति के साथ धर्म के आधार पर ऐसा कोई भेदभाव देखने को नहीं मिलता। उन्होने कहा कि थोड़ा बहुत उ.प्र. में लोग गुमराह जरूर हुए होंगे लेकिन आज भी मोदी जी जैसे व्यक्तित्व को हमारे देश के लोग सम्मान करते हैं।

जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी हों, कृषकों की आय दोगुनी हो, फसल का अच्छा दाम मिले इसकी चिंता सरकार कर रहीं है, करहल मंडी क्षेत्र, जनपद के लिए उद्यान विभाग, मंडी परिषद की योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है, जिससे निःसंदेह क्षेत्र में विकास होगा और हमारे किसान भाइयों को उनकी उपज का बाजिव मुल्य मिलेगा, मंडी तक आने-जाने के लिए सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि कृषक देश के आर्थिक तंत्र की रीढ़ हैं, हमारा देश कृषि प्रधान देश है और लगभग 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर आधारित है, समय की आवश्यकता है कि कृषि में नई-नई तकनीक, सिंचाई के नए-नए साधनों का प्रयोग करें, रसायनिक खाद, कीटनाशक का इस्तेमाल एक सीमा के अंदर ही हो, रासायनिक खेती को छोड़कर जैविक खेती, प्राकृतिक खेती की ओर बढें, इससे आप सबको एक अच्छे स्वास्थ्य का वरदान प्रदान करेंगे और निश्चित रूप से परंपरागत फसलें से अच्छा दाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि कृषक सही फसल का चुनाव करें, ऐसी फसलें उगायें जिसमें अधिक से अधिक फायदा हो, परंपरागत फसलों से हटकर बाजार में अच्छा मूल्य प्रदान करने वाली फसलों की ओर ध्यान दें। उन्होंने मंडी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब किसान बंधु मंडी में अपनी उपज लेकर आयें तो सुनिश्चित किया जाय कि उपज का अधिक से अधिक मूल्य कृषकों को मिले।

जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के लिए अलग-अलग तरीके से कार्य कर रही है, वहीं हमने देखा है पड़ोस के गांव में रहने वाले लोग अपने कुनबें के बल पर सरकार चलाते थे, जो मंडी का काम किसानों के हित के लिए होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने मंडी समिति के माध्यम से गांव में गेस्ट हाउस बनवाया, ऐसा कोन सा किसान है जो गेस्ट हाउस में रुकने जाएगा। उन्होंने कहा कि खाली पड़ी हुई जगह, खाली पड़े हुए प्लॉट समाजवादी पार्टी के गुंडो के द्वारा कब्जे किये जाते थे, घर से निकलने के बाद कोई लड़का अगर शाम तक घर नहीं आता तो घर में उदासी छा जाती थी कि कहीं कोई घटना तो नहीं हो गई। उन्होने कहा कि बहन-बेटी की इज्जत खतरे में थी, जब से योगी जी मुख्यमंत्री बने हैं, अपराधी अपराध करना भूल गए, सड़कों पर जो खुलेआम गुंडे घूमते थे वह गुंडे जेल के भीतर चले गए या कहीं गायब हो गये हैं।

राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म लघु उद्योग उन्ययन योजना के अन्तर्गत रेखा देवी, चन्द्र किशोर, सुशील बाबू को चक्की, एक्सपेलर, कायम सिंह को आटा चक्की स्थापना हेतु रू. 10-10 लाख, वैभव कुमार को डेयरी फार्म, खोया-पनीर स्थापना हेतु रू. 40 लाख, एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत गंगा देवी को पौली हाउस की स्थापना हेतु रू. 24 लाख 76 हजार 500, पूनम, सत्यवीर सिंह, शिव प्रकाश, शिव ओम, शकुतंला, अंचल, मनोज, रिषी को पैक हाउस की स्थापना हेतु रू. 02-02 लाख, एकीकृत बागवानी मिशन के अन्तर्गत बागवानी में मशीनीकरण हेतु गीता देवी, राजेश कुमार, नीरज सिंह, सुनील कुमार, सत्येन्द्र कुमार, दुष्यन्त सिंह चौहान, शिव प्रकाश को रू. 75-75 हजार एवं गौरव कुमार, प्रभात सिंह, नारायणी श्री को रू. 50-50 हजार एवं मंडी परिषद द्वारा क्रियान्वित खेत-खेलिहान सहायता योजनान्तर्गत गीता राजपूत को रू. 05 लाख, यशपाल सिंह को रू. 18 हजार 400, रामवीर सिंह रू. 30 हजार की सहायता राशि के ऋण स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराये। उन्होने करहल विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत कुढ़ाहार से जिचौली, ग्राम दिवरौली गांगसी पुल, नगला सभा कुचेला से दल्केहार, करहल मैनपुरी मार्ग से उवाली, दिहुली उखैण्ड मार्ग से सैयदपुर, मैनपुरी अंगोथा मार्ग से पड़रिया, इटावा मैनपुरी रोड से नगला कोरी, बिछिया रोड से पनिहार, करहल घिरोर मार्ग से लपगवा, घिरोर बादशापुर मार्ग से धौरासी, कठेगुरा से नाहिल, कल्होर जवापुर मार्ग से गुलाबपुर, उझैया फकीरपुर मार्ग से हमीरपुर, सिरसागंज मैनपुरी मार्ग से कनकपुर खिजरपुर सम्पर्क मार्गों के मरम्मत कार्यों, बरनाहल करहल मार्ग से अडूपुर तक नव-निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविन्द भदौरिया, चेयरमैन प्रतिनिधि घिरोर यतेन्द्र जैन, विशाल बाल्मीकि, अनुजेश प्रताप सिंह, अनूप मिश्रा, वीरेन्द्र शाक्य, भूपेन्द्र यादव, ज्ञानेन्द्र सिंह, कविता राठौर, सीमा चौहान, शेर सिंह भदौरिया के अलावा उप जिलाधिकारी घिरोर प्रसून कश्यप, क्षेत्राधिकारी करहल संतोष कुमार, जिला उद्यान अधिकारी ए.के. चतुर्वेदी, वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. देवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129