रेवाड़ी पुलिस ने चौकसी व चैकिंग अभियान के दौरान 48 लाख 27 हजार 510 रुपये की नगदी पकड़ी

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड स्वतंत्र प्रबोध

 

आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के मध्य नजर रेवाड़ी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान जिला पुलिस ने गुरावड़ा नाका, धारोली टी पॉइंट तथा कारोली मोड़ नाका (कोसली) क्षेत्र से कुल 48 लाख 27 हजार 510 रुपये की राशि बरामद कर आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया है।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राजपुरोहित ने बताया कि थाना रोडहाई पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गुरावड़ा नाका झज्जर रोड थाना रोडहाई क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट बिजेंद्र कौच की मौजूदगी में तलाशी के दौरान तीन गाडियों से तीन लोगों के कब्जे से 10 लाख 35 हजार 930 रूपये की राशि बरामद की है। गाड़ी चालक की संजीव कुमार पुत्र रामकुमार निवासी बहादुरगढ़ जिला झज्जर से 2 लाख 75 हजार की राशि, गाड़ी चालक जयवीर पुत्र जीतसिंह निवासी गांव गुढ़ा जिला झज्जर से 5 लाख 60 हजार 930 रूपये की राशि तथा गाड़ी चालक कुलदीप पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव जखावडी जिला हिसार से 2 लाख रुपये की राशि बरामद की है।

 

इसी क्रम में कोसली थाना पुलिस टीम ने नाका धारोली टी पॉइंट पर चेकिंग के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट संदीप कुमार की मौजूदगी में तलाशी के दौरान तीन गाडियों से तीन लोगों के कब्जे से 11 लाख 90 हजार 880 रूपये की राशि बरामद की है। गाड़ी चालक राजबीर पुत्र भरत सिंह निवासी गांव कुंजिया जिला झज्जर से 3 लाख 41 हजार 500 रूपये की राशि, गाड़ी चालक अशोक कुमार पुत्र महावीर निवासी झज्जर से 3 लाख 49 हजार 380 रूपये की राशि तथा गाड़ी चालक सचिन पुत्र जय सिंह निवासी गांव सुधराना जिला झज्जर से 5 लाख रुपये की राशि बरामद की है।

 

इसी क्रम में कोसली थाना पुलिस टीम ने नाका कारोली मोड़ पर चेकिंग के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट अमित बोहरिया की मौजूदगी में तलाशी के दौरान एक पिकअप गाड़ी चालक नरेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव सबलोद जिला झुंझुनू राजस्थान कब्जे से 5 लाख 20 हजार रूपये की राशि बरामद की है।

 

इसी क्रम में खोल थाना पुलिस टीम ने भढ़फ नाका महेंद्रगढ़ रोड पर चेकिंग के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह व धर्मेद की मौजूदगी में तलाशी के दौरान दो गाडियों से तीन लोगों के कब्जे से 20 लाख 80 हजार 700 रूपये की राशि बरामद की है। गाड़ी चालक बिरज किशोर पुत्र हरप्रसाद निवासी जेजे कालोनी स्कुरपुर सरस्वती विहार दिल्ली व उसके साथी लक्ष्मी यादव पुत्र बालेश्वर निवासी गोबरोड़ा मरुकिया जिला मधुबनी बिहार के कब्जे से 18 लाख 80 हजार 700 रूपये की राशि, गाड़ी चालक संदीप कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी गांव गुडान जिला चुरू राजस्थान से 2 लाख रुपये की राशी बरामद की है।

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के द्वारा पूछताछ करने पर उक्त लोग कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके ,इसलिए चुनाव आचार संहिता के चलते नगदी जब्त कर मामला संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राजपुरोहित ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्य नजर जहां रेवाड़ी पुलिस द्वारा जिले के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया गया है, वहीं पर जिला के साथ लगती राजस्थान सीमा पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं, नाकों पर से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहनो को चेक किया जा रहा है तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राजपुरोहित ने आम जन से भी अपील की है कि अगर उनके आसपास किसी प्रकार का अवैध धंधा हो रहा है तो इस संबंध में पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129