पर्यवेक्षण अधिकारी/ थाना प्रबंधक/ क्राइम युनिट व चौकी इंचार्ज की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश  

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड स्वतंत्र प्रबोध

 

स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से चुनाव करवाना पुलिस की प्राथमिकता : एसपी

 

अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब एवं अवैध हथियार की तस्करी पर रोक लगाना सुनिश्चित करें

 

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री गौरव राजपुरोहित भा.पु.से. ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को जिला पुलिस लाईन के सभागार में जिला पुलिस के सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक, क्राइम युनिट व चौकी इंचार्ज की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करें तथा आगामी 05 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण रुप से करवाने के लिए तैयारियों में जुट जाएं तथा चुनाव से संबंधित सभी कार्य शीघ्र पूरा करें। चुनाव आयोग के निर्देशों की दृड़ता से पालना करें तथा बूथों का भ्रमण कर बिल्डिंग व परिसर का जायजा लेकर रिपोर्ट दे।

 

सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए की अपने थाना क्षेत्र के लाइसेंस असला धारकों के शत प्रतिशत असले जमा करवाए। चुनाव के दौरान किसी के पास कोई भी हथियार नहीं होना चाहिए। जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें। इसके साथ ही क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त करे और नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच करे।

 

उन्होंने पेट्रोलिंग और चेकिंग अभियान को और अधिक प्रभावी रूप से चलाने के निर्देश देते हुए कहा की चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों, अवैध मादक पदार्थ व शराब तस्करों सहित अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सभी प्रभावी कदम उठाए। उद्घोषित/जमानत तर्क, अति वांछित अपराधियों पैरोल जंपर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।

 

पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राजपुरोहित ने कहा कि जिले के साथ लगती राजस्थान सीमा पर पूरी चौकसी बरते। राजस्थान सीमा पर लगे 11 इंटरेस्टेट नाका सहित स्थापित कुल 20 नाकों पर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर रहे तथा संदिग्ध व वाहनों की दुरुस्त चेकिंग की जाए ताकि किसी प्रकार से अवैध शराब, हथियार, ड्रग इत्यादि की तस्करी ना हो सके।

 

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है इसके लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आपसी तालमेल से काम करना होगा और अपनी डयूटी को जिम्मेवारी के साथ निभाना होगा। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटें।

 

उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए की लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका समय पर निपटारा करे। किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर तुरंत संज्ञान ले और जिम्मेदारी के साथ उसका निवारण करवाया जाए। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉ रविन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक शहर रेवाड़ी श्री पवन कुमार, उप पुलिस अधीक्षक कोसली श्री विद्यानन्द, उप पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक श्री विनोद शंकर, उप पुलिस अधीक्षक बावल श्री सुरेन्द्र श्योराण, सभी थाना प्रभारी, काइम युनिट व चौकी इंजार्च मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129