भारत सनातन के दम पर विश्व गुरु था, अब सनातन के बल पर ही बनेगा विश्व गुरु – पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

नेशन फर्स्ट की भावना के साथ आगे बढ़ें, विकसित भारत के सपने को पूरा करने में प्रदेश निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका – जयवीर सिंह।

 

 

मैनपुरी 27 मार्च, 2025- यू.पी.-भारत का ग्रोथ इंजन सेवा, सुशासन एवं सुरक्षा नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विकास उत्सव के अंतिम दिन पुलिस विभाग से सम्बन्धित कानून व्यवस्था, वृद्धा, दिव्यांग, निराश्रित महिला पेंशन, जिला बेसिक शिक्षा से सम्बन्धित योजनाओं एवं उद्योग विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आज उ.प्र. देश का गौरव ही नहीं बल्कि तमाम योजनाओं यथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, शहरी, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत शौचालय निर्माण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन, गन्ना, चीनी, खाद्यान्न, दूध, शीरा, आलू उत्पादन, महिला अपराधों में सजा दिलाने, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन योजना, ई-मार्केट, प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन आदि योजनाओं में उ.प्र. देश में नंबर-01 स्थान पर है। उन्होने कहा कि 08 साल की विकास यात्रा में बिना किसी भेद-भाव के जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाकर उन्हें विकास की मुख्य धारा में शामिल करने का कार्य किया, उ.प्र. की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हुआ, कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर आज प्रदेश से गुण्डई, अराजकता, जमीनों पर कब्जा, चौथ वसूली जैसे अपराधिक कृत्यांे को जड़ से समाप्त करने का कार्य किया, आज प्रदेश की जनता अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही है।

संस्कृति मंत्री ने कहा कि बड़े-बड़े माफिया या तो जेल में हैं या प्रदेश के बाहर या फिर ऊपर पहुंच चुके हैं, बुल्डोजर बाबा के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री ने अपराधियों, माफियाओं के बीच भय व्याप्त करने का कार्य किया, महिलाओं का अपमान करने वालों को कठोरतम सजा का प्राविधान किया, पूरे प्रदेश में आज कानून का राज स्थापित है, विकास की यात्रा में भी प्रदेश ने नए आयाम स्थापित किए, योजनाओं के क्रियान्वयन में भी उ.प्र देश के राज्यों मंे सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। उन्होने कहा कि धार्मिक आयोजन आस्था के महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक सनातनियों, संस्कृति को मानने वाले लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई। उन्होने कहा कि जनपद में आगरा मंडल का सबसे भव्य, सुसज्जित रू. 69.60 करोड़ की लागत से म्यूजियम-ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य संचालित है जल्द ही बाईपास का निर्माण कार्य भी स्वीकृत होगा। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए गांव-गांव ओवरहेड टैंक, पाइप पेयजल का कार्य प्रगति पर है।

श्री सिंह ने कहा कि 2017 से पूर्व उ.प्र. में उद्योगों की स्थापना करने में बड़े उद्योगपति रुचि नहीं दिखाते थे लेकिन आज प्रदेश में परिवेश बदला है, निवेशकों ने रुचि दिखाकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 40 लाख करोड़ के एम.ओ.यू. किये और ठीक 01 वर्ष के भीतर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान 10 लाख करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर क्रियान्वित हुई, आज उ.प्र. में 25 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाएं धरातल पर क्रियाशील हो चुकी है। उन्होने कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व उ.प्र. में बिजली की सप्लाई प्रारंभ होने की खबर बनती थी लेकिन आज बिजली जाने की खबर बन रही है, उ.प्र. में बिना किसी भेद-भाव के जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील स्तर पर 22 घंटे एवं देहात में 18 घंटे निर्वाध विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत संयंत्र की क्षमता में वृद्धि कराई गई, बड़ी संख्या में विद्युत सब स्टेशन स्थापित कराये गये।

जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने कहा कि विकसित भारत की कल्पना में उ.प्र. ने अग्रणी भूमिका निभाई, उन्होंने उपस्थित जन-सामान्य का आह्वान करते हुए कहा कि नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दें, जीवन अनमोल है, इसलिए सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने सड़क सुरक्षा पर रिद्धिमा वर्ल्ड स्कूल के छात्रों द्वारा दी गई मोहक प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी लोग इन बच्चों से प्रेरणा लेकर दु-पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।

इस अवसर पर सदस्य राज्य महिला आयोग रेनू गौड़, विकास चौहान, उदय चौहान, अनुजेश प्रताप सिंह, मंजूषा चौहान, सीमा चौहान, कविता राठोर, धीरू राठौर, मनोरमा सिंह, अमित गुप्ता, संजय चौहान, भूपेंद्र यादव, अनूप मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख, अध्यक्ष नगर निकाय के अलावा जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पांडेय, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, परियोजना निदेशक सत्येंद्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ए.के. शुक्ला, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द्र, जिला प्रोवेशन अधिकारी राजनाथ राम सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन बाल संरक्षण अधिकारी अल्का मिश्रा ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129