राष्ट्रीय लोक अदालत में 220304 वादों का निस्तारण

गोपाल चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ मथुरा

मथुरा।आज दिनांक 14.09.2024 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय मथुरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा आशीष गर्ग द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय आशीष जैन, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण राकेश कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष उपभोक्ता फोरम नवनीत कुमार, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत विमल प्रकाश शुक्ला, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अभिषेक पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा

 

राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला मुख्यालय, कलेक्ट्रेट, तहसील स्तर पर कुल 286000 वाद निस्तारण हेतु नियत किये गये, जिनमें से 220304 वादों का निस्तारण किया गया।

आशीष गर्ग, जनपद न्यायाधीश, मथुरा द्वारा 02 फौजदारी वाद, 04 आर्बिटेशन वाद तथा 27 अन्य वादों का निस्तारण किया गया।

 

आशीष जैन, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, मथुरा द्वारा 34 पारिवारिक वाद तथा पूनम पाठक, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, मथुरा द्वारा 10 पारिवारिक वाद व 11 फौजदारी वादों का निस्तारण किया गया।

 

मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों में श्री राकेश कुमार त्रिपाठी, पीठासीन अधिकारी, मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण, मथुरा द्वारा मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों से सम्बंधित 98 वादों का निस्तारण कर मु० 9,12,76,750/- रूपये की प्रतिकर राशि पीडित पक्षकारों को दिलाये जाने के आदेश पारित किये गये तथा 07 प्रकीर्ण वादों का निस्तारण किया गया।

 

फौजदारी न्यायालयों द्वारा फौजदारी से सम्बंधित 57044 वादों का निस्तारण कर मु० 48,19,490/- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया।

 

चेक बाउन्स के वादों से सम्बंधित 48 वादों का निस्तारण कर मु० 1,53,94,964/- रूपये का भुगतान पक्षकारों को करने के आदेश पारित किये गये।

 

76 व्यवहारिक वाद, 53 विद्युत अधिनियम वाद, 154 विद्युत अधिनियम अंतिम आख्या, 275 अंतिम आख्या, 17 उपभोक्ता फोरम वाद तथा 02 अन्य प्रकार के वादों का निस्तारण किया गया।

 

राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों, मोबाइल कम्पनियों द्वारा निस्तारण हेतु लगाये गये प्री-लिटिगेशन वादों में 696 वादों का निस्तारण कर 5,63,62,196/- रूपये वसूले गये। राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित बैंकों/मोबाइल व फाइनेन्स कम्पनियों की स्टॉलों पर जनपद न्यायाधीश द्वारा जाकर पक्षकारों को व्यक्तिगत रूप से सुना गया तथा पक्षकारों के मामलों के निस्तारण हेतु उपस्थित बैंक अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये। जिला व तहसील स्तर पर स्थापित प्रशासनिक न्यायालयों/विभागों द्वारा प्री-लिटिगेशन स्तर पर 161746 वादों का निस्तारण किया गया।

 

उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला कारागार, मथुरा के सहयोग से जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों द्वारा निर्मित ठाकुर जी की पोशाक, ठाकुर जी के मुकुट, हथकरघा की साड़ी, हथकरवा के गमछे, हथकरवा के टॉवल, हथकरघा के धोती दुपट्टा, हथकरघा के शर्ट के कपड़े, विभिन्न प्रकार के एल.ई.डी. बल्ब तथा दीया बत्ती आदि उत्पादों की स्टॉल प्रदर्शन एवं विक्री हेतु जनपद न्यायालय परिसर में लगाई गई। इस स्टॉल पर न्यायिक अधिकारियों, अधिक्ताओं, वादकारियों द्वारा अपने आवश्यकतानुसार उक्त सामग्री क्रय की गई।

राष्ट्रीय लोक अदालत के अंत में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मथुरा सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129