इनेलो-बसपा गठबंधन की जीत की ओर रेवाड़ी, सोमाणी विजय को मिला जनता का साथ

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा 

 

रेवाड़ी। शनिवार को इनेलो बसपा के संयुक्त उम्मीदवार सोमाणी विजय ने आज यहां कहा कि जिन्होंने केवल अपने विकास के लिए राजनीति की हो, वो क्या आमजनता का दर्द महसूस होगा।

उन्होंने यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहा कि कांग्रेस हो या बीजेपी सभी ने रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विकास को कभी प्राथमिकता नहीं दी। इस वजह से लगातार यह क्षेत्र पिछड़ता चला गया।

इनेलो ने जनता के हित में बुढ़ापा पेंशन लागू की। इनलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने सच्चाई के साथ अपनी बात रखते हुए जनता के हित के काम किए। बीएसपी सुप्रीमो बहन मायावती ने दबे कुचले वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ी। आज राष्ट्रीय जनहित कांग्रेस, राष्ट्रीय नवचेतना मंच, इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी सबका साथ मुझे मिला है। दलगत राजनीति से ऊपर उधर हमने आम आदमी के हित की बात कही। यही हमारी ताकत है। अब तक निर्दलीय प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़े और इस बार इनेलो और बीएसपी का हमें साथ मिला है। रामपुरा हाउस हो या कैप्टन का परिवार, इन्होंने रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस बार आमजन हमारे साथ है और निश्चित तौर पर हम विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं। जनता ने इस बार एक मौका सोमाणी को स्वीकार कर लिया है।

इस मौके पर इनलो के जिला अध्यक्ष डा राजपाल यादव, प्रदेश प्रवक्ता रजवंत डहनवाल, बसपा से जिला प्रधान अशोक अहमदपुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी देवी लिसाना ने भी अपनी बात रखी। बाद में उन्होंने इनलो और बसपा की कोर कमेटी की बैठकों में भी सोमाणी विजय शामिल हुए। इनेलो और बीएसपी नेताओं ने संयुक्त रूप से रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में हाथी के निशान पर मतदान करने की अपील की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129