निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये, निर्माणाधीन परियोजनाएं समय से पूर्ण हों- जिलाधिकारी

शालिनी कुलश्रेष्ठ जिला संवाददाता मैनपुरी

 

 

शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले, जरूरतमंद व्यक्ति के यहां एम्बुलेंस 07 मिनट के अंदर पहुंचे – अविनाश कृष्ण सिंह

 

*मैनपुरी*- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग की सड़क अनुरक्षण में 72वीं रैंक, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में 66वीं रैंक, वृद्धावस्था पेंशन में 50वीं रैंक, व्यक्तिगत शौचालय में 45वीं रैंक, एस.बी.एम. फेज-02 में 55वीं रैंक, सीटी स्कैन में 52वीं रैंक, निराश्रित गोवंश संरक्षण में 50वीं रैंक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, 108 एंबुलेंस संचालन में 46वीं रैंक, पर्यटन विकास कार्यों में 39वीं रैंक, ऑपरेशन कायाकल्प में मंडल में चौथे, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, एक जनपद-एक उत्पाद की प्रगति मंडल में सबसे खराब पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी अपने-अपने

 

विभाग की संचालित योजनाओं की प्रगति सुधारने की दिशा में कार्य करें, निर्माण कार्यों में समयबद्धता, गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये, इंटों की गुणवत्ता, मोहरम, बालू, सरिया, सीमेंट का प्रयोग मानक के अनुसार किया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति सुधारी जाए, जिन ग्रामों में पाईप लाइन आदि के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, वहां प्राथमिकता पर सड़कों की मरम्मत कराकर पूर्व की स्थिति में लाया जाए ताकि किसी भी व्यक्ति को आवागमन में असुविधा का सामना न करना पड़े। श्री सिंह ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में निराश्रित गोवंशों के सरक्षण

 

की स्थिति ठीक नहीं है. खासतौर पर नगरीय क्षेत्रों में निराश्रित गौवंश सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि अभियान चलाकर सड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़कर संचालित गौशाला में संरक्षित किया जाए, संचालित गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों की बेहतर देख-भाल की जाए, संचालित गौशालाओं में क्षमता वृद्धि की जाए, गौशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध रहे, उपलब्ध दुधारू गायों को सैम मैम बच्चों के अभिभावकों को मुख्यमंत्री गोधन सहभागिता योजना में उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि जनपद में 108 एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम ठीक नहीं है, एंबुलेंस के संचालन में जनपद की मंडल, प्रदेश में स्थिति संतोषजनक नहीं है. 108 एंबुलेंस की नियमित निगरानी, समीक्षा कर रिस्पांस टाइम सुधारा जाए, जरूरतमंद व्यक्ति, मरीज तक एंबुलेंस अधिक से अधिक 07 मिनट के भीतर पहुंचे, सुनिश्चित किया जाए।

 

जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित पर्यटन विभाग के 78 कार्यों की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था यू.पी.पी.सी.एल. के परियोजना प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि लेबर बढ़ाकर तत्काल ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्थलों का सौन्दर्गीकरण का कार्य पूर्ण करायें। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में कार्यदायी संस्था का कार्यालय न होने के कारण निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा, कार्यों की गुणवत्ता में गैप बना हुआ है। उन्होंने परियोजना प्रबन्धक यू.पी.पी.सी.एल. से कहा कि अगले 15 दिन में जनपद में कार्यालय स्थापित कर नियमित रूप से निर्माणाधीन कार्यों की निगरानी की जाए. सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाएं। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को हिदायत देते हुये कहा कि सड़कों के अनुरक्षण में प्रदेश में जनपद की स्थिति ठीक नहीं है, इसे सुधारा जाये, जनपद में जो भी निर्माण कार्य संचालित हैं, उनमें समयबद्धता, गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये, जिला स्तर पर गठित टेक्निकल टीम से समय-समय पर कार्य की गुणवत्ता की जांच करायी जाये। उन्होने उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के जो भी आवेदन तहसील, विकास खंड स्तर पर लंबित है, उन्हें तत्काल निस्तारित किये जायें ताकि पात्र बालिकाओं को योजना में लाभान्वित किया जा सके।

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय कुमार मल्ल, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येंद्र कुमार, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पांडेय, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. मदनलाल, उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129