पांच साल में आता है लोकतंत्र का महापर्व, सभी अवश्य करें मतदान : डीसी

शिव कुमार यादव ब्यूरो चीफ रेवाड़ी

राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने मतदाताओं को समझाया मतदान का महत्व

 

*रेवाड़ी, 13 सितंबर*

जिला के गांव खरखड़ा स्थित राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं भागीदारी (स्वीप) के तहत डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा के मुख्य आतिथ्य में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। स्वीप कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं एडीसी अनुपमा अंजलि ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक, भाषण, कविता-वाचन आदि जागरूकता माध्यम से युवाओं को आगामी विधानसभा आम चुनाव में देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया।

*हर व्यक्ति समझदारी, ईमानदारी व सोच समझकर करें अपने वोट का प्रयोग : डीसी*

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसमें सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। चुनाव कोई भी हो, हर व्यक्ति को समझदारी, ईमानदारी व सोच समझकर अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए। हम वोट के माध्यम से एक बेहतर प्रतिनिधि का चयन कर सकते हैं। एक वोट किसी उम्मीदवार की जीत व हार सुनिश्चित करती है। आपका वोट कीमती है और इस कीमत को पहचानते हुए सभी 5 अक्टूबर को अपने परिवार सहित अपने मताधिकार का प्रयोग करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सब की भागीदारी एक नैतिक जिम्मेदारी है। मतदान से हम सिर्फ सरकार को ही नहीं चुनते, बल्कि अपनी दिशा व दशा तय करते हैं।

*लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी, हम सब की जिम्मेदारी : अभिषेक मीणा*

डीसी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी हम सब की जिम्मेदारी है। सभी 5 अक्टूबर को मतदान के दिन मतदान अवश्य करें, लोकतंत्र का यह पर्व 5 वर्षों में एक बार आता है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल है या नहीं, इसका पता पहले अवश्य करना चाहिए। क्योंकि मतदाता सूची में नाम शामिल हुए बिना कोई भी वोट नहीं डाल सकता। मतदाता सूची में नाम शामिल है तो मतदाता पहचान पत्र के बिना भी 12 अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि जब 5 अक्टूबर के दिन अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने का संदेश लोगों तक पहुंचेगा तभी हरियाणा मुख्य निर्वाचन कार्यालय का लक्ष्य ‘म्हारा वोट म्हारी शान-हरियाणा करेगा मतदान‘ सफल हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न सोशल मीडिया व मीडिया के अलावा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के सहयोग से भी मतदाताओं को मतदान करने का संदेश व संकल्प दिलाया जा रहा है।

*जिला प्रशासन का मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर है पूरा फोकस :*

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर फोकस है और उन क्षेत्रों की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहां पर गत लोकसभा चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत कम रहा था। उन्होंने कहा कि मतदान करने के प्रति मतदाताओं को, खासकर युवा मतदाता व जो पहली बार मतदान करेंगे, उन्हें विभिन्न मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है ताकि उनको अपने वोट की अहमियत का पता चल सके। उन्होंने कहा कि कई बार चुनाव में एक वोट से भी हार-जीत का फैसला हो जाता है। युवा इस अवसर को चूकें नहीं, क्योंकि जब तक वे निर्वाचन प्रक्रिया के साथ नहीं जुड़ेंगे तब तक वे लोकतंत्र की शक्ति और अपने वोट का महत्व नहीं जान पाएंगे। सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन-स्वीप के माध्यम से जिला प्रशासन का लक्ष्य प्रत्येक मतदाता तक पहुंचते हुए नागरिकों की जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के महत्व को सुदृढ़ करना है।

*बढ़चढक़र मतदान करने का दिलाया गया संकल्प :*

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने उपस्थित महिलाओं से भी लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व मे बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वïान करते हुए कहा कि लोकतंत्र में एक महिला के वोट का भी उतना ही महत्व है जितना एक पुरूष के वोट का। इसलिए महिलाओं को अपने मत का बिना किसी भय के उपयोग करते हुए सही उम्मीदवार का चयन करना चाहिए। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करते हुए शनिवार 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा आम चुनाव में बढ़चढक़र मतदान करने का संकल्प भी दिलाया।

*मतदाता जागरूकता गीतों का हुआ विमोचन :*

इस अवसर पर डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने स्वीप नोडल अधिकारी एवं एडीसी अनुपमा अंजलि के साथ मिलकर विधानसभा आम चुनाव में मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर केंद्रित करने के उद्देश्य से तैयार प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा द्वारा रचित गीत ‘पांच बरस में आवै सै यो वोटां का त्यौहार दिखै-एक बोट तै जीत हुवै और एक तै होजा हार दिखै…व प्रवक्ता सुधीर यादव द्वारा रचित मतदाता जागरूकता गीत ‘आओ सब मतदान करें-जनमत का सम्मान करें..’ मनोज कौशिक द्वारा रचित गीतों का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि यह गीत मतदाताओं को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद द्वारा मनाए जा रहे हिंदी सप्ताह के अंतर्गत उपायुक्त ने बाबू बालमुकुंद साहित्य का लोकार्पण भी किया गया।

*लोक गीतों व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश :*

जिला में विधानसभा आम चुनाव के तहत मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के लोक कलाकारों ने मतदाताओं को लोक गीतों के माध्यम से मतदाताओं के बीच जागरूकता की अलख जगाई। वहीं राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय करनावास की छात्राओं किन, स्वीटी, संजना, एकता, कोमल, निशिका, वंदना, चंचल, रिया ने सतीश मस्तान के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देते हुए मदताताओं को बढ़चढक़र मतदान करने का संदेश दिया। प्रवक्ता पूनम की देखरेख में राकवामावि की छात्राओं द्वारा हरियाणवी परिधान में मतदाता जागरूकता थीम पर नृत्य की प्रस्तुति दी। स्वीप गतिविधियों में सहयोगी प्रवक्ता डा. ज्योत्सना यादव ने भी जागरूकता गीत के माध्यम से मतदान प्रतिशतता बढ़ाने में सभी को भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा प्राचार्या डा. अर्चना सूटा, राजकीय महाविद्यालय जाटूसाना की कार्यवाहक प्राचार्या डा. प्रीति, खरखड़ा की सरपंच सुशीला व पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

———-

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129