जेसीआई के वार्षिक कार्यक्रम जेसी सप्ताह के अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के चौथा दिन

अभिषेक चौहान ब्यूरो शाहजहांपुर 

जेसीआई के वार्षिक कार्यक्रम जेसी सप्ताह के अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के चौथे दिन आज 12 सितंबर को ‘दून इण्टरनेशनल’ स्कूल में ‘नेटवर्क विद क्वींस’ कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें जिसमें महिला सुरक्षा एवं आत्महत्या से संबंधित विषयों पर एक विस्तृत चर्चा पर चर्चा हुई जिसमें मुख्य अतिथि एसपी सिटी संजय कुमार सागर,सीओ सिटी सौम्या पांडे व मुख्य वक्ता मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर पूजा त्रिपाठी ने छात्रों के साथ महिला सुरक्षा एवं उनकी आत्मरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की साथ ही साथ छात्राओं के जिज्ञासा पूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी दिए। एसपी सिटी संजय कुमार ने पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से चर्चा की ओर बताया कि किस तरह से सरकार ने विभिन्न नंबरों को जारी करके महिला सुरक्षा एवं बच्चों की सुरक्षा के संबंध में त्वरित कार्यवाही की प्रक्रिया को काफी आधुनिक और तीव्र बनाया है जिसकी सहायता से किसी भी घटनास्थल पर पुलिस शीघ्रताशीघ्र पहुंच सकती है उन्होंने लखनऊ की एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक लड़की को एसिड अटैक से बचाने के लिए मात्र 6 से 7 मिनट के अंदर तीन पीआरबी वैन पीड़िता तक पहुंच गई थी। सीओसिटी सौम्या पांडे ने बच्चों में हिम्मत और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए उनसे संवाद किया एवं सरकार द्वारा जारी सभी नंबरों का महत्व अलग-अलग बताया कि किस नंबर से किस किस प्रकार की सहायता प्राप्त करनी चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर किन नंबरों से त्वरित सहायता उपलब्ध हो सकती है। बच्चों को घर से ही सहायता प्राप्त करने हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर के संबंध में बताया कि वह लगातार होने वाली समस्या से बचने के लिए चाइल्ड लाइन चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल कर सकते हैं लेकिन यदि तुरंत सहायता की आवश्यकता हो तो 112 नंबर डायल कर पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकती है इसी प्रकार 1090 नंबर पर महिला सुरक्षा हेतु सहायता प्राप्त की जा सकती है जिसमें महिलाओं की लोकेशन ट्रेस करके उन पर लगातार निगरानी रखी जाती है। 181 नंबर महिला हेल्पलाइन 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से भी सहायता प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर पूजा त्रिपाठी ने खुद का परिचय देते हुए स्वास्थ्य विभाग में आने वाली समस्याओं महिलाओं से संबंधित समस्याओं सहित छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्या से भागने से बचने को कहा और घरों में आमतौर पर हर बात पर चुप रहने की परंपरा का भी विरोध किया और सबसे पहले किसी भी प्रकार की ऐसी घटना का जिक्र अपने परिवार वालों से अपनी सहेलियों से अपनी बहनों से साझा करने का सुझाव दिया इसके अतिरिक्त 102 स्वास्थ्य सेवाओं 108 एम्बुलेंस सेवा जैसे नंबरों की सुविधा के बारे में भी बताया इस अवसर पर ट्रेनी सीओ इशिता सिंह नेवी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें स्वयं को किसी से भी कमतर नहीं समझना चाहिए लड़का और लड़की एक समान है और मैं भी बचपन में पुलिस से डरती थी लेकिन आज स्थिति बदली है महिलाओं को छात्र-छात्राओं को पुलिस के साथ मित्रवत व्यवहार रखना चाहिए और स्वयं के साथ हुई किसी भी अप्रिय घटना को सर्वप्रथम अपने परिवार में तत्पश्चात सरकार द्वारा जारी नंबरों की सहायता से पुलिस या वीमेन हेल्पलाइन की सहायता लेनी चाहिए। इसके बाद समाज कल्याण विभाग से वन स्टॉप सेंटर की नमिता यादव ने भी बच्चों को अपने अनुभव के साथ वन स्टॉप सेंटर से परिचित करवाया जो की सभी जिलों में जिला अस्पताल में स्थापित किया गया है ताकि जो महिलाएं या ऐसे लोग जिन्हें घर पर हिंसा का सामना करना पड़ता है या किसी डर भाई के कारण थाने नहीं जा सकती तो वह स्वास्थ्य या इलाज के बहाने वन स्टॉप सेंटर पर आकर अपनी समस्या दर्ज कर सकती हैं उन्हें वहां से पुलिस सहायता सहित सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जा सकती है ।थाना रामचंद्र मिशन के थाना अध्यक्ष चंद्र प्रकाश एवं वहां की महिला इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर आदि ने भी महिला सुरक्षा पर अपने विचार रखे बच्चों को गुड टच बेड टच के बारे में बताया उनको हिम्मत ही बनकर अपने साथ हो रहा है दुर्व्यवहार के बारे में आवश्यक रूप से परिवार में अन्यथा इसके अतिरिक्त पुलिस से साझा करने के लिए प्रेरित किया। महिला इंस्पेक्टर सहित उनकी टीम भी उपस्थित रही।

जेसीआई अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल, सप्ताह निदेशक सचिन बाथम, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, जेसीआई सचिव कामेश वर्मा, इस कार्यक्रम के कार्यक्रम डायरेक्टर आयुष्मान अग्रवाल व मोहित राठौर, नितेश गुप्ता ,भुवन बंसल,अंकुर जायसवाल, विनम्र अग्रवाल,अनुज गुप्ता,अभय सिंह, अमित वर्मा, नवनीश कटियार ग्रवाल, हिमांशु गुप्ता दून इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर जसमीत साहनी स्कूल की प्रधानाचार्या शमा ज़ैदी सहित स्कूलके शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अंशुमान अग्रवाल ने किया। अंत में अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129