श्री गणेश भगवान की स्थापना के दूसरे दिन संस्कृति के कार्यक्रमों की धूम देर रात तक

मुकेश द्विवेदी ब्यूरो कन्नौज 

श्री गणेश भगवान की स्थापना के दूसरे दिन संस्कृति के कार्यक्रमों की धूम देर रात तक पंडाल में बैठे रहे दर्शक जय बालाजी सेवा समिति फर्रुखाबाद रोड छिबरामऊ द्वारा संपन्न श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही देर रात तक पंडाल में बैठे रहे दर्शन मौसम खराब होने के बाद भी पंडाल में उमड़ती रही भीड़ श्री गणेश जी की आरती हिरदेश अग्रवाल व राहुल गुप्ता द्वारा की गई देशभक्ति गाने से कार्यक्रम की शुरुआत हुई हिरदेश अग्रवाल व पवन गुप्ता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चों की सराहना की तथा देशभक्ति गीत देश रंगीला रंगीला नमक भक्ति गीत पर या यशिका रानी तिवारी ने खूब वाह बाई लूटी गणपति बप्पा मोरिया परेशान करे मुझे छोरिया नाम गीत पर अनन्या वआरोही ने नृत्य प्रस्तुत किया मुरली बजाते हो पीछे-पीछे आते हो नामक गीत पर यशिका रानी तिवारी वह असकान आरोही ने सभी का मन मोह लिया जलवा मेरा जलवा तौबा मेरी तौबा देशभक्ति झांकी का मंचन आयुष प्रियांशु कृष्णा वंश ने मनमोहन प्रस्तुति दी तथा देशभिक्त का माहौल बनाया श्याम बंसी बजाते हो या मुझे बुलाते हो नाम गीत पर यशिका तिवारी का साथ साहिबा ने दिया श्याम पागल नामक झांकी मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार सांवरे नामक भजन के साथ संचालन करने वाले श्री दशरथ श्रीवास्तव ने अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का समापन किया सभी दर्शक भाव विभोर हो गए कार्यक्रम के अंत में सभी दर्शकों को जलपान कराया गया

इस अवसर पर मनू गुप्ता दशरथ श्रीवास्तव शिवम शर्मा दीपक श्रीवास्तव कार्तिक माही लालू जीतू शर्मा मनोज शर्मा अनु सविता गुड्डू नारायण शुक्ला मीना मिश्रा हरिओम मिश्रा अनामिका तिवारी रजनी सक्सेना घनश्याम दास आयुष बबलू श्रीवास्तव अमन शर्मा सूरज ऋषभ स्पर्श तिवारी यश तिवारी कृष्णा बंटू विभु प्रवेश सक्सेना लाला ऋषि अमन शर्मा अनामिका तिवारी अनामिका अग्रवाल रेनू यादव ममता यादव शिवानी अरोरा प्रवेश दीक्षित प्रीति श्रीवास्तव मीरा चौहान गीता कश्यप शीला गुप्ता रीना गुप्ता ज्योति सरला देवी दीप्ति दीपक श्रीवास्तव यशिका तिवारी प्रिया सविता पायल कश्यप मीना जीतू शर्मा सोहेल गुड्डू नानू कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129