डॉ सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में सेवा सप्ताह के तहत विकास का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

अभिषेक चौहान ब्यूरो शाहजहांपुर 

 

शाहजहांपुर। जेसीआई के वार्षिक कार्यक्रम जेसी सप्ताह के अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के प्रथम दिवस आज 9 सितंबर को डॉक्टर सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में नेतृत्व विकास का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसे मुख्य प्रशिक्षक जेसी अनुज गुप्ता ने लगभग 1 घंटे के सत्र में बताया कि नेतृत्व के गुण के लिए यह कोई बहुत आवश्यक नहीं है कि व्यक्ति किसी बहुत उच्च स्तरीय विद्यालय से ही शिक्षा प्राप्त किया हो बहुत सामान्य शिक्षण संस्थानों से शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद भी देश को दिशा देने का कार्य किया है उन्होंने अनेक प्रकार के नेतृत्व गुणों से संपन्न लोगों व महापुरुषों जैसे एपीजे अब्दुल कलाम, एम एस धोनी, रतन टाटा के उदाहरण देकर समझाया साथ ही प्रोजेक्टर पर एक पीपीटी दिखाकर व कुछ फिजिकल एक्टिविटी के माध्यम से भी बच्चों के अंदर किस प्रकार के नेतृत्व गुणों की संभावनाएं हैं उनको तलाश कर छात्र-छात्राओं को परिचित करवाया। इसके बाद एसपी सिटी ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाने के लिए अपने अंदर किस तरह से नेतृत्व का गुण विकसित करना है उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया इतिहास के महापुरुषों से उदाहरण लेकर उन्होंने कहा कि अपने भारत में ही अनेक प्रकार के ऐसे महापुरुष हुए हैं जिन्होंने बहुत सामान्य परिवार में जन्म लेकर भी अपने जीवन में शीर्ष स्तर को प्राप्त किया।जिसमें सुभाष चन्द्र बोस,महात्मा गांधी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, नरेंद्र मोदी आदि के जीवन से संबंधित विभिन्न घटनाओं का जिक्र कर उदाहरण दिया उसके बाद किस तरह से पुलिस विभाग तकनीकी का प्रयोग करके केवल एक कॉल पर बहुत सीमित समय में घटना स्थल पर पहुंचती है व छात्र-छात्राएं किसी भी क्षेत्र में होने वाली घटना की सूचना डायल 112 नंबर पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं लखनऊ में कंट्रोल रूम के माध्यम से घटनास्थल के निकटतम पीवीआर को सूचना देकर मात्र 7 से 9 मिनट के भीतर पुलिस सहायता उपलब्ध कराने की तकनीकी भी साझा की।अपर जिला अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार ने भी बच्चों को उनके जीवन में किस प्रकार से पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी विकास की संभावनाओं को ध्यान में रख करके आगे बढ़ाना चाहिए और यह भी कहा की बच्चों के अंदर जो सकारात्मक गुण है उन्हें भी विकसित करना चाहिए किसी भी प्रकार का अनावश्यक प्रेशर लेकर किसी दबाव में अपने विकास को रोकना नहीं चाहिए और आजकल एक दूसरे से होड़ के चक्कर में जो डिप्रेशन जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है उससे भी बचने के लिए आग्रह किया। मुख्य अतिथि एसपी सिटी संजय कुमार,विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार जी मुख्य प्रशिक्षक जेसी अनुज गुप्ता, जेसीआई अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल, सप्ताह निदेशक सचिन बाथम, सचिव कामेश्वर वर्मा, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, इस कार्यक्रम के कार्यक्रम डायरेक्टर रितेश खंडेलवाल, अंकित खंडेलवाल , नितेश गुप्ता, भुवन बंसल, अंकुर जायसवाल, विनम्र अग्रवाल, विक्रांत गौतम, अग्रवाल, मोहित राठौड़, डॉ० सुदामा प्रसाद विद्यास्थली के मुख्य ट्रष्टी व प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता, निदेशक राहुल कुमार मिश्रा, अध्यक्ष डॉक्टर एम०के० अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आफाक अली खान, प्रधानाचार्या उज्ज्वला मिश्रा, उप प्रधानाचार्या ज्योतसना द्विवेदी का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अंशुमान अग्रवाल ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129