विधानसभा चुनाव: कांग्रेस के लिए अहीरवाल में बेहतर अवसर

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड स्वतंत्र प्रबोध

 

स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने अहीरवाल के कांग्रेसजनों से आग्रह किया कि वे एकजुटता से विधानसभा चुनाव लडे। विगत दस सालों में पहली बार ऐसी स्थिति आई है कि भाजपा अहीरवाल में आपसी लडाई में इस कदर उलझ गई है कि कांग्रेस के लिए बहुत बेहतर परिस्थितियां बन गई है। विद्रोही ने कहा कि कांग्रेस पूरे हरियाणा में अहीरवाल क्षेत्र में ही सबसे कमजोर स्थिति में थी और विगत दस सालों में अहीरवाल में भाजपा का एकतरफा वर्चस्व रहा है। लेकिन 2024 के विधानसभा चुनावों में भाजपा टिकट वितरण बाद उपजी स्थिति और भाजपा की घात-प्रतिघात की राजनीति के चलते दस सालों बाद कांग्रेस के लिए बहुत बेहतर स्थिति बनी है। अब यह अहीरवाल के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वे भाजपा की घात-प्रतिघात की अंदरूनी लडाई का फायदा उठाते है या फिर निजी स्वार्थो की छोटी-मोटी बातों में उलझकर इस शानदार अवसर को गंवाना चाहते है।

विद्रोही ने कहा कि विधानसभा चुनाव में दस सालों के बाद ऐसा अवसर आया है कि जब कांग्रेस अहीरवाल में अपना पुराना गौरव फिर से कायम कर सकती है। यदि अहीरवाल के कांग्रेसी नेता व्यर्थ की निजी हितों की बातों में उलझकर इस अवसर को गवां देते है तो वे याद रखे आने वालेे दस वर्षो तक उनकी इस क्षेत्र में ऐसी ही दयनीय स्थिति बनी रहेगी। अहीरवाल के कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को मैं-मैं छोडकर हम को अपनाना होगा तभी वे इस क्षेत्र में राजनीतिक रूप से प्रभावी होंगे। वहीं विद्रोही ने मोदी-शाह के शिखंडी बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा विनेश फोगाट के बहाने हरियाणा की बहन-बेटियों का किये जा रहे अपमान की कठोर आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा एक सुनियोजित रणनीति के तहत हमारी बहन-बेटियों को अपमानित करने जिस तरह का कीचड़ उछाल रही है, इसे स्वाभिमानी हरियाणा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही कर सकते। ऐसी स्थिति में विद्रोहीे ने हरियाणा के आमजनों से आग्रह किया कि वे 5 अक्टूबर को एकजुट होकर भाजपा को वोट की चोट की ऐसा करारा सबक सिखाये कि भाजपा-संघी कभी सपने में भी हमारी बहन-बेटियों के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने व कीचड़ उछालने की सोच भी न सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129