शिक्षक दिवस: स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में डॉक्टर राधा कृष्ण सर्वपल्ली को याद किया

गोपाल चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ मथुरा

मथुरा। शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद भर में स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली को स्मरण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शिक्षक दिवस पर बीएसए कॉलेज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

बीएसए कॉलेज में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीएसए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों एवं प्राचार्य जी को सम्मानित करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। मुख्य अतिथि, मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल ने अपने संबोधन में शिक्षकों के समाज निर्माण में योगदान पर प्रकाश डालते हुए उन्हें ‘राष्ट्र के मार्गदर्शक’ की संज्ञा दी।

 

कार्यक्रम का संचालन बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ बी के गोस्वामी ने किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ० बबिता अग्रवाल, डॉ अशोक कुमार कौशिक, डॉ कपिल कौशिक, डॉ नवीन अग्रवाल डॉ०मधु त्यागी, डॉ०एस० के० सिंह, डॉ० यू० के० त्रिपाठी, डॉ रवीश शर्मा,डॉ० खुशवंत सिंह ,डॉ० शिफाली भार्गव, डॉ० एस० के० राय, डॉ० एस० के० कटारिया, डॉ आनंद त्रिपाठी,डॉ० मुकेश चन्द , डॉ० विद्योत्तमा ,डॉ० ए० पी० सिंह, डॉ० बरखा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

 

किशोरी रमन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में “एक पेड़ गुरु के नाम” कार्यक्रम में कॉलेज कैंपस में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्रवीण कुमार अग्रवाल , क्षेत्रीय वन अधिकारी अतुल तिवारी ,वन विभाग के राजू शर्मा, प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने कॉलेज कैंपस में अशोक के पेड़ लगाकर भव्य रूप में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की व्यवस्था एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार कौशिक,डॉ नवीन अग्रवाल एवं एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर कपिल कौशिक ने संभाली कार्यक्रम में प्रो देवेंद्र कुमार, प्रो राजेश अग्रवाल ,प्रो उमेश शर्मा, प्रो चिंतामणि देवी, प्रो अमर कुमार , प्रो संजीव श्रीवास्तव, डॉ राजेश सारस्वत, डॉ रामदत्त मिश्रा ,डॉ अजय उपाध्याय ,डॉ अमित राणा, डॉ विजय नारायण,डॉ शिव प्रसाद, डॉ विजय आनंद, श्री हीरालाल शर्मा, प्रवेश कुमार , भूरी सिंह, संतोष कुमार, मुकेश कुमार आदि ने उपस्थित रहकर वृक्षारोपण किया।

सर्वोदय इंटर कॉलेज चौमुहाॅं मथुरा में शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन प्रथम उपराष्ट्रपति के चित्रपट पर पुष्प अर्पित किया गया एवं छात्र-छात्राओं द्वारा काटकर उनके जन्मदिवस को हर्ष उल्लास से मनाया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये । गिरीशचंद शर्मा द्वारा संचालन किया गया। 12वीं के सभी छात्र-छात्राएं शिक्षक एवं छात्र लोकेंद्र एवं छात्रा काजल संयुक्त रूप से प्रधानाचार्य की भूमिका निभायी। शिक्षक हरिओम सिंह एवं प्रधानाचार्य श्रीमती रूमा कुमारी द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं आदर्श गुरुओं गौतम बुद्ध, माता सावित्रीबाई आदि को नमन करते हुए शिक्षक दिवस के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

इस अवसर पर कैप्टन छोटे लाल, बृजेश कुमार ,रोशन सिंह ,कृष्ण पाल सिंह ,अजय कुमार ,अखिलेश कुमार सिंघल, यतींद्र कुमार ,जयंत कुमार ,श्यामलाल, सुभाष चंद्र आदि उपस्थित रहे ।

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर सिडवी सोसाइटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा भारत के 10 बेस्ट टीचरों में प्रथम नंबर पर चयनित गुरु प्रतिभा पुरस्कार के अंतर्गत बेस्ट टीचर का अवार्ड डॉ ममता रानी कौशिक ,रसायन शास्त्र विभाग, के आर (पीजी) कॉलेज, मथुरा को ऑनलाइन मोड में इंटरनेशनल अवार्ड सेरेमनी,विशाखापत्तनम ( गवर्नमेंट ऑफ़ तेलंगाना) में दिया गया।

इस उपलब्धि पर के आर पीसी कॉलेज प्राचार्य प्रो प्रवीण कुमार अग्रवाल, बीएसए पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रो ललित मोहन शर्मा, रिटायर्ड प्रो रमाशंकर पांडे ,डॉ बीके गोस्वामी, प्रो शिवराज भारद्वाज, डॉ रवीश शर्मा, डॉ प्रवीण शर्मा, प्रो राजेश अग्रवाल, प्रो राजेश गौतम, लेफ्टिनेंट कपिल कौशिक, डॉ ज्योति अग्रवाल, डॉ निधि शर्मा,डॉ राजकुमार शर्मा एवं डॉ अजय उपाध्याय ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।, सुरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, श्रीकांत शर्मा, विवेक कुमार ,राहुल कुमार शर्मा, खेमचंद शर्मा, एनसीसी कैडेट ,समस्त छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129