डा0 देवेन्द्र शर्मा, (राज्यमंत्री स्तर) उ०प्र० राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष के द्वारा जिला चिकित्सालय एवं जिला कारागार का निरीक्षण किया

गोपाल चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ मथुरा

 

मथुरा। डा0 देवेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) उ०प्र० राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के द्वारा जिला चिकित्सालय एवं जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। जिला अस्पताल के निरीक्षण दौरान अध्यक्ष द्वारा पीकूवार्ड को बेहतर एवं बाल मित्र बनाने के निर्देश दिये गये, साथ ही वन स्टाप सेन्टर यूनिट-द्वितीय के लिये चिन्हित भूमि का निरीक्षण भी किया गया।

तत्पश्चात जिला कारागार मथुरा का निरीक्षण किया गया तथा महिला बन्दिओं के साथ निवासरत उनके बच्चों के विषय में जानकारी ली गयी एवं उनके चहुमुखी विकास हेतु जेल अधीक्षक जिला कारागार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके पश्चात अध्यक्ष द्वारा नवादा स्थिति आंगनबाड़ी केन्द्र पर गोदभराई कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

 

अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट सभागार मथुरा में बाल संरक्षण से सम्बन्धित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। डा० देवेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) उ०प्र० राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा कहा गया कि राज्य बाल आयोग द्वारा पूरे प्रदेश में नशे के समूलनाश हेतु “एक युद्ध नशे के विरूद्ध” जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं दण्डात्मक कार्यवाही की करायी जा रही है। पूरे प्रदेश में अब तक अरबो रूपयों की मादक पदार्थों को नष्ट किया जा चुका है। प्रदेश के विद्यालयों के 100 मीटर की परिधि में स्थिति नशीले पदाथों की दुकानों को प्रतिबंधित किया गया है। आयोग द्वारा पूरे प्रदेश को वर्ष 2025 तक बाल विवाह मुक्त कराये जाने का संकल्प लिया गया है। बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति में संप्लित बच्चों को मुक्त कराकर शिक्षा एवं बाल कल्याण कारी योजनाओं से जोडने का कार्य किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी विद्यालयों में प्रहरी क्लब बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रभात कुमार चन्द्र जिला आबकारी द्वारा बताया गया कि राज्य बाल आयोग के निर्देशन में जनपद के सभी शतप्रतिशत शराबों की दुकानों पर सी०सी०टी०वी० कैमरे लगवा दिये गये। साथ 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को शराब की विक्री करने पर प्रतिबंद लगाया गया है।

बुद्धि मिश्रा जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि, अधिकारीगण, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं अन्य विभागों से आये कर्मचारीगणों का स्वागत किया गया तथा अपने विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी, जिसमें बच्चों कुपोषण से मुक्त करना, गर्भवति महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना आदि प्रमुख योजनाऐं सम्मिलित हैं। अजय कुमार वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया कि वह एक युद्ध नशे विरूद्ध 1000 स्टीकर छपवायेंगे तथा ए०एच०टी०यू०, मथुरा के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करायेंगे।

 

किरन चौधरी जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा कहा गया कि वह नशा मुक्ति के निरूद्ध जागरूकता हे शीघ्र ही एक वृहद कार्यक्रम आयोजन करेंगी। विकास चन्द्र जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि अब बाल विवाहो की सूचना पर शतप्रतिशत नियमानुसार कार्यवाही की गयी है। उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड के 160/सामान्य के 503) एवं स्पॉन्सरशिप योजनाओं से निश्रारित बच्चों को लाभान्वित किया गया है। आगे भी यह क्रम निरन्तर जारी रहेगा। इसके उपरान्त बैठक में उपस्थित अध्यक्ष एवं समस्त विभागाध्यक्षों को बैठक में प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129