देश के बायोलॉजिक प्रधान मोदी के कथित देश को भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार एवं गुंडाराज मुक्त करना है कितना सत्य कथन सावित हुआ 

मोहित गुप्ता मण्डल संवाददाता 

 

हरदोई /दिनाँक-04/09/2024 जहां एक ओर भाजपा सरकार यह दावा करती है कि “न गुंडाराज -न भ्रष्टाचार” और देश के नान बायोलाजिकल प्रधान मंत्री मोदी जी कहते है “न खाऊंगा-न खाने दूँगा” मगर उन्ही के सरकार में हरदोई खण्ड शारदा नहर विभाग में अधिकारियो द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।विकास कार्यों के लिए आवंटित धन को खाया-डाकरा जा रहा है।यह बात आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय हरदोई पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कही।

 

हरदोई खंड शारदा नहर विभाग हरदोई में तैनात अधिशासी अभियंता, गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में संलिप्त अवर अभियंता एवम भाजपा के चहेते ठेकेदारों द्वारा मिलीभगत करके वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुरक्षण मद में आवंटित 50.88 लाख रुपए, विशेष अनुरक्षण मद में 82.66 लाख रुपए और बाढ़ नियंत्रण अनुरक्षण मद में 112 लाख रूपए जो कि लगभग 245.54 लाख रुपए बनता है में जमकर भ्रष्टाचार किया गया। इन मदो से कराएं गए कार्य का भौतिक सत्यापन किया जाए तो कार्य शून्य पाए जाएंगे जब की कागजों पर मौसम गुलाबी है।

 

इतना ही नहीं मोहालिया ड्रेन के किलोमीटर .900 पर पुलिया का निर्माण चहेते ठेकेदार द्वारा निविदा आमन्त्रण के पहले ही कर दिया गया व भुगतान भी 6 लाख 51 हजार रुपए कर दिया गया। इस संदर्भ में दिनाक 06/02/2024 को जिलाधिकारी हरदोई से शिकायत की गई तो पुलिया का निर्माण अन्य जगह प्रस्तावित दिखा दिया गया मगर वहां पर भी अभी तक जनता के आवागमन की समस्या को दूर करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई निर्माण नही कराया गया। फर्जी एमवी रिपोर्ट आदि बनाकर वित्तीय अनियमता कर दी गई है।

उदाहरण के तौर पर यह अवगत कराना है कि नोनखारा गर्रा नदी का कटान रोकने के लिए उपरोक्त मदो से कार्य अधिशासी अभियंता ने अपने चहेते ठेकेदारों को दिया परंतु बिना कोई कार्य कराए ही शासन द्वारा आवंटित धनराशि के लाखों रूपए बंदरवाट कर लिया गए।

अपने चहेतों व सत्ताधीशों के निजी व्यक्तियों को लाभ देने के नियत से ई-निविदा प्रणाली के नियमो में भी अधिशासी अभियंता द्वारा अनियमितता की गई है यह भी जांच का विषय है।

यह भी अवगत कराना है कि उक्त संदर्भ में हरदोई के ईमानदार जिलाधिकारी महोदय को दिनांक 06/02/2024 एवम दिनांक 08/08/2024 को पंजीकृत डाक से शिकायत पत्र भी प्रेषित किया जा चुका है परंतु कोई भी जांच व कार्यवाही या जांच अभी तक नही की गई है।

ऐसी स्थिति में चूंकि शिकायती पत्र जनपद के ईमानदार जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित किये गए हैं इसलिए इस पत्रकार वार्ता के माध्यम से हमारी मांग है कि 245.54 के अनुरक्षण मद, विशेष अनुरक्षण मद, बाढ़ नियंत्रण अनुरक्षण मद व मोहलियां ड्रेन किमी.900पुलिया निर्माण, ई निविदा नियमो के उलंघन व वित्तीय अनियमितता की जांच श्रीमान जिलाधिकारी महोदय द्वारा की जाए।जैसे कि उन्होंने हरदोई नगर पालिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं की निष्पक्ष जाँच की है।

भाजपा सरकार में हरदोई खंड शारदा नहर विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ़ जिला एवम शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई आंदोलन, धरना प्रदर्शन व घेराव व हस्ताक्षर अभियान चलाने का काम करेगी।आवश्यक होगा तो शासन स्तर से एवं माननीय उच्च न्यायालय में भी इस भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध याचिका याचिका दायर की जाएगी।

इस पत्रकार वार्ता में शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी, बिलग्राम नगर अध्यक्ष सादिक़ अली, जिला उपाध्यक्ष अनुपम दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष नेतम भारतीय, जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह सोमवंशी, अनुसूचित जाति विभाग चेयरमैन विनीत वर्मा, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष महताब अहमद, जिला सचिव इस्लाम गाजी, जिला सचिव मदनपाल वर्मा, शहर कांग्रेस सचिव ज़ाकिर हुसैन, ओमप्रताप सिंह, सर्वेश कुशवाहा, आदि साथी मौजूद रहे।

 

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129