हर बच्चे में छिपी होती है प्रतिभा-सर्वांगीण विकास की दिशा में बेहतर : सीईओ

शिव कुमार यादव ब्यूरो चीफ रेवाड़ी

सीहा स्कूल में प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित

सीईओ डीआरडीए विकास यादव ने स्वीप गतिविधि के तहत बच्चों को किया जागरूक

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

 

*रेवाड़ी,30 अगस्त*

शिक्षकों तथा सामाजिक संगठनों का दायित्व है कि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करें। हर बच्चे में प्रतिभा छिपी होती है और प्रतिभा के बल पर सर्वांगीण विकास की दिशा में बेहतर कदम युवा शक्ति रखती है। यह विचार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सीईओ विकास यादव ने कही। वे शुक्रवार को सीहा गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। स्कूल परिसर में विद्यालय तथा युवा चेतना संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ ही स्वीप गतिविधियों के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ जिसमें बच्चों को मतदाता जागरूकता के लिए सूत्रधार बनते हुए एक अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव मं अधिक से अधिक वोट डलवाने के लिए प्रेरित किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य एवं साहित्याकार सत्यवीर नाहडिय़ा ने की। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार तथा डीएसपी पवन कुमार ने समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लिया।

विद्यालय गीत से प्रारंभ हुए इस समारोह में शैक्षणिक,सांस्कृतिक तथा खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने वाले शताधिक विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया तथा करीब दो दर्जन दानवीरों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कक्षा टॉपर्स के अलावा स्कूल की खेल नर्सरी के सभी खिलाडिय़ों, कबड्डी, कल्चरल फेस्ट, साइंस ड्रामा, स्वच्छता पखवाड़ा, रिबन वीक के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह विद्यालय के सहयोगियों को सम्मानित किया गया, जिनमें सरपंच सरिता यादव, युवा चेतना संगठन के प्रधान नरेश भारद्वाज, महासचिव प्रदीप यादव, समाजसेवी डॉ विक्रम यादव, राष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप स्टार, साहित्य सेवी सतीश जैन, संजय कुमार,दिनेश भारद्वाज,अमित यादव, विनीत लंबा, प्रवक्ता सुधीर यादव व रेशमा आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। स्टाफ सचिव यशपाल आर्य के संयोजन तथा हिंदी अध्यापक शक्ति सिंह के संचालन में आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रह्लाद सिंह ने शाब्दिक अभिनंदन किया।

*मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में दिलाई शपथ :*

समारोह में विद्यालय के मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ द्वारा मतदाता जागरूकता पर केंद्रित बेहद रोचक कार्यक्रमों तथा शपथ ने खूब रंग जमाए। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने अभिभावकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के अपील की। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने प्रकोष्ठ प्रभारी प्राध्यापक हरपाल सिंह के संयोजन में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कला अध्यापिका लक्ष्मी यादव के निर्देशन में विद्यार्थियों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भाव विभोर कर दिया। अध्यापिका मंजू शर्मा तथा छात्रा युषमा की प्रस्तुतियां जानदार रही। वरिष्ठ प्राध्यापक हरीश कुमार, नरेश कुमार, रवि कुमार, अनीता देवी, अनुराधा चौहान को खेलों के लिए सम्मानित किया गया। प्राध्यापक दिनेश कुमार को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से अलंकृत किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान नरेश कुमार ने सभी का आभार जताया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129