मथुरा मैं नही रुक रहा मिलावटी कुटू के आटे का व्यापार

गोपाल चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ मथुरा

 

फरह ब्लाक के 124 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार:अस्पतालों में भर्ती

 

मथुरा। जिले के फरह ब्लाक के दर्जन से अधिक गावों के दर्जनो लोग सोमवार की आधी रात बाद जहरीला कूटू का आटा खाने से बीमार हो गए। सभी मरीज खतरे से बाहर बताए जाते हैं।

सेामवार को आधीरात बाद फरह ब्लाक के सात गावों के लोगों ने रात 12 बजे पूजन अर्चन करने के बाद जब कूटू के आटे से बनी रोटी या अन्य पदार्थ खाया तो कुछ समय बाद ही उनको उल्टियां होने लगी। इसके बाद ही उनके परिवारीजन उन्हें लेकर विभिन्न अस्पतालों में पहुंचे तथा उनका इलाज शुरू कराया।

मुख्य चिकित्साधिकारी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार की आधी रात बाद ही उन्हें जब ग्रामीणेंा के ’’फूड प्वाइजनिंग’’ का शिकार होने की सूचना मिली तो उन्होंने अपनी मेडिकल टीमो को लगा दिया तथा अस्पतालों में उनका समुचित उपचार कराना सुनिश्चित किया। उन्होने बताया कि ’’जहां 43 मरीज एस0एन0 मेडिकल कालेज आगरा में भर्ती हैं वहीं 29 मरीज जिला अस्पताल में, 12 सीएचसी फरह में, 15 जयगुरूदेव अस्पताल में, 15 मरीज सौ शैया अस्पताल वृन्दावन में, तथा 10 मरीज चैहान अस्पताल में भती्र्र हैं। सभी मरीज खतरे से बाहर हैं।’’

उन्होंने बताया कि फरह ब्लाक के फरह, परखम, नगला मिरजापुर, कारब, बरोदा समेत सात गांव फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित हुए हैं।

उधर क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश ने सीएचसी फरह में मरीजों का हाल लेने के बाद बताया कि ’’ सीएमओ से जहां सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए कहा है वहीं असिस्टेन्ट कमिशनर एफएसडीए से गहनता से उन दुकानों का पता करने और छापा मारने को कहा है जहां से ग्रामीणों ने कूटू का आटा खरीदा था। उन्होंने बताया कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है।’’

उन्होंने बताया कि वे न केवल अस्पतालों में भर्ती मरीजों से मिलेंगे बल्कि उन सात गावों में भी जाएंगे जिनके लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं।

असिस्टेन्ट कमिश्नर एफएसडीए धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि अभी तक 6 दुकानों में छापा मारा गया है तथा दो दुकानों से नमूने लिए गए हैं। उनका कहना था कि मरीजों से बातकर उन दुकानों का पता किया जा रहा है जहां से उन्होंने यह आटा खरीदा था। फिलहाल छापामार कार्रवाई जारी रहेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129