जनपद मैनपुरी के विधान सभा क्षेत्र करहल में आयोजित हुआ वृहद रोजगार मेला

ब्यूरो चीफ मनोज कुमार शर्मा /मैनपुरी

 

वृहद रोजगार मेला में लगभग 15000 से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया

 

उप-मुख्यमंत्री जी ने 3118 छात्र एवं छात्राओं को टेबलेट व स्मार्ट मोबाईल फोन वितरित किये।

 

मैनपुरी। 27 अगस्त, 2024 को जनपद मैनपुरी के विधान सभा क्षेत्र करहल के

 

आचार्य नर सिंह इण्टर कॉलेज के परिसर में वृहद रोजगार मेला, नृण मेला तथा टेबलेट व मोबाईल फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद मैनपुरी के

 

विधान सभा क्षेत्र करहल के साथ-साथ के उ०प्र० कौशल विकास मिशन तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के साथ-साथ राजकीय व निजी आई०टी०आई० से कौशल प्रशिक्षित अभ्यर्थियों एवं बड़ी संख्या में अन्य युवा अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इस वृहद रोजगार मेला का आयोजन उ०प्र० कौशल विकास मिशन द्वारा किया गया। विधान सभा स्तरीय वृहद रोजगार मेला के अन्तर्गत एक समारोह का आयोजन किया

 

गया, जिसके मुख्य अतिथि उ०प्र० के माननीय उप-मुख्यमंत्री, श्री बृजेश पाठक जी रहे। उनके साथ समारोह में उ०प्र० सरकार में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ माननीय मंत्री गण श्री जयवीर सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, श्री योगेन्द्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा विभाग, श्री अजीत सिंह पाल, मा० विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साथ-साथ श्री राम नरेश अग्निहोत्री, मा० विधायक, भोगांव एवं अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त उ०प्र० कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक, श्री अभिषेक सिंह भी उपस्थित रहे। जनपद के जिलाधिकारी श्री अविनाश कृष्ण सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी सुश्री नेहा बन्धु भी कार्यक्रम में प्रमुख आयोजक के रुप में उपस्थित रहीं।

 

वृहद रोजगार मेला समारोह का शुभारम्भ मा० उप-मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने का कमलों से किया गया तथा उनके द्वारा प्रतिष्ठित कम्पनियों में उच्च वेतन पर चयनित होने वाले महिला व पुरुष अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त मा० उप-मुख्यमंत्री जी ने 3118 छात्र एवं छात्राओं को टेबलेट व स्मार्ट मोबाईल फोन वितरित किये। इसके साथ-साथ मा० उप-मुख्यमंत्री जी ने रुपये 52 करोड़ 91 लाख की धनराशि के नृण का वितरण 1846 लाभार्थियों को किया गया। मा० उप-मुख्यमंत्री जी कृषकों को नवीन तकनीकी से लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से फार्म मशीनरी एवं अन्य आधुनिक उपकरणों की चाभियां भी प्रदान कीं।

 

अपने उद्बोधन में मा० उप-मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं निरन्तर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ भयमुक्त समाज का निर्माण भी कर रही है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार अपनी बेटियों को सशक्त बना रही है और उन्हे बिना किसी डर के समाज में उनकी योग्यता के अनुरुप रोजगार भी प्रदान कर रही है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में अपराधियों की जगह केवल और केवल जेल में है। मा० उप-मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में सड़क, अस्पताल, स्कूल जैसी बुनियादी सुविधाओं को विकसित कर सामान्य जनमानस के जीवन को बेहतर बनाने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिये अनके कार्य किये हैं, जिसके परिणामस्वरुप आज प्रदेश की जनता को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ है।

 

मा० उप-मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह उनके लिये अत्यन्त गर्व और प्रसन्नता का

 

क्षण है, जब उन्हे करहल विधान सभा क्षेत्र में आयोजित वृहद रोजगार मेला में प्रतिभाग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। युवा छात्र और छात्राओं को स्वामी विवेकानंद तकनीकी सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत टेबलेट वितरित करते हुये अपार हर्ष के अनुभव को शब्दों में पिरोते हुये मा० उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी को हृदय से बधाई देता हूं तथा कामना करता हूं कि आप सब भविष्य में सफल होंगे तथा देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होने यह भी कहा कि देश में युवा सबसे बड़ी शक्ति है तथा उनकी संख्या एवं उनका श्रम देश व प्रदेश के विकास को तीव्र गति प्रदान करेगा, बस जरुरत है कि उन्हे आधुनिक प्रौद्योगिकी के अनुरुप सक्षम बनाया जाये। युवाओं को सशक्त करने के लिये हमारी सरकार उनके लिये निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रही है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग द्वारा संचालित उ०प्र० कौशल विकास मिशन द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिये 3000 से अधिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर मा० उप-मुख्यमंत्री जी ने करहल एवं मैनपुरीवासियों को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की शुभकामनायें दीं। मा० उप-मुख्यमंत्री जी ने वृहद रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रहे अभ्यर्थियों से विभिन्न कम्पनियों के स्टॉलस पर जाकर बातचीत की तथा वृहद रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाले सभी युवाओं को उनके चयन के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

वृहद रोजगार मेला में लगभग 15000 अधिक अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया तथा उनमें से 10882 अभ्यर्थियों ने उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष सेवायोजन हेतु अपना-अपना पंजीकरण किया गया। रोजगार मेले में मैन्यूफैक्चिरिंग, इंजीनियरिंग, हेल्थकेयर, कांस्ट्रक्शन, आई०टी०, मैनेजमेंट, अपैरल, पर्यटन, रिटेल, ऑटोमोटिव इत्यादि सेक्टरों से सम्बन्धित 36 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियां एवं नियोक्ता संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

वृहद रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों एवं नियोक्ताओं द्वारा 3710 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर की गयी है। अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, क्वैस कार्पो०, ई-कॉम एक्सप्रेस, डिक्सन टेक्नोलॉजी इण्डिया प्रा० लि०, एस०आई०एस० सिक्योरिटीज, टाटा ए०आईए०, एल०आई०सी०, एस०बी०आई० लाइफ इन्शेयोरेंस, बजाज ऑटो, डी-मार्ट, पुखराज हेल्थकेयर इत्यादि द्वारा बड़ी संख्या में युवाओं का साक्षात्कार कर रूपये 12000 से 18000 प्रति माह वेतन तक की नौकरियां उपलब्ध कराई गयीं।

 

जनपद मैनपुरी के करहल विधान सभा क्षेत्र में आयोजित वृहद रोजगार मेला में सेवायोजित कराये गये 3710 अभ्यर्थियों की संख्या उत्तर प्रदेश सरकार की कौशल प्रशिक्षण एवं उसके उपरान्त युवाओं को रोजगार प्रदान करने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129