पालिका की बोर्ड बैठक में करोड़ों के विकास कार्यों का प्रस्ताव पारित

अमित राठौर सांडी 

 

ठंडी सड़क तालाब का 39 लाख 90 हजार रुपए से होगा सौन्दर्यीयकरण

 

साण्डी – नगर पालिका सभागार मे चेयरमैन राम जी गुप्ता एवं अधिशाषी अधिकारी जय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता मे बोर्ड बैठक संपन्न हुई जिसमे बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 मे नगर पालिका को शासन द्वारा आदर्श नगर पालिका का दर्जा दिया गया है जिसके क्रम मे 4 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों का डी पी आर बनाकर शासन को भेजना है इसी सम्बन्ध मे उपस्थित सभासदों से सुझाव मांगे गए सभासद राज किशोर अग्निहोत्री एवं गौरव गुप्ता द्वारा पिछली बैठक मे दी गयी कार्य योजना के बारे मे जानकारी मांगी गई जिसका जबाब देते हुए पालिका अध्यक्ष ने बताया पिछली कार्य योजना का स्टीमेट बनवा कर शासन को भेज दिया गया है स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू करा दिया जायेगा एवं स्वीकृत 1 करोड़ रुपये से नगर की प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी ईओ जय प्रकाश ने सभासदों को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य मंत्री नगरोद योजना के अंतर्गत 5 करोड़ का प्रस्ताव /कार्य योजना जिसमे खिड़किया ट्यूबवेल मे बारात घर निर्माण इंदिरा पार्क का सौन्दर्यीय करण जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव शासन को भेजे जा रहे है इस बैठक मे सबसे बड़ा मुद्दा ठंडी सड़क तालाब का रहा जिसे कुछ लोगो द्वारा पाटकर प्लाटिंग करने की कोशिश की गई थी मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा था महिला सभासद नाहिद बेगम ने इस मामले को जोर शोर से उठाने पर ईओ ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद उक्त तालाब राजस्व अभिलेखों मे दर्ज हो गया है तथा नगर पालिका के भेजे गए प्रस्ताव पर स्वीकृत हुए 39 लाख 90 हजार के सापेक्ष प्रथम चरण के लिए 20 लाख की धन राशि प्राप्त हो चुकी है राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन कराने के बाद कार्य शुरू करा दिया जायेगा 1 करोड़ 75 लाख रूपये 15 वाँ वित्त, और पंडित दीनदयाल उपाध्याय से 4 करोड़ रूपये शासन द्वारा स्वीकृत हुए है जिसमे ईदगाह रोड का निर्माण भी कराया जायेगा 1 करोड़ से मलिन बस्ती वार्ड नं 1,2,3,4 मे 1 करोड़ रूपये से कच्ची सड़को का निर्माण कराया जायेगा और अन्य वार्डों मे भी कच्ची सड़को के प्रस्ताव मांगे गए है वार्ड नं 19 और 24 मे एकादशास्थल का निर्माण कराया जायेगा वार्ड नं0 13 मे दो सड़को का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव सभासद शहनाज बानो द्वारा रखा गया पुराना डीजल भुगतान कराये जाने के लिए पांच सभासदों (गौरव गुप्ता राजकिशोर अग्निहोत्री मुफीद बजरंग बली पियूष पाठक) की समिति का गठन किया गया सांडी महोत्सव मनाये जाने के लिए 10 लाख रूपये पालिका द्वारा स्वीकृत किये जाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सभी सभासदों ने अपनी सहमति दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129