जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में विद्यार्थियों ने बताया कृत्रिम बुद्धिमत्ता की संभाव्यता और सरोकार

करतार सिंह पौनिया ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद 

 

*सिरसागंज* :- राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र नई दिल्ली के अंतर्गत राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश, प्रयागराज एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग फिरोजाबाद के तत्वाधान में कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करने, वैज्ञानिक चिन्तन तथा अनुसंधान की प्रवृत्ति जागृत करने के उद्देश्य से जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार एवं जिला स्तरीय नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में अमेजिंग वर्ल्ड, सिरसागंज में कृत्रिम बुद्धिमत्ता संभाव्यता और सरोकार पर जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद सिरसागंज की अध्यक्ष रंजना गुरुदत्त सिंह, अश्वनी कुमार जैन, निदेशक अंशुल खंडेलवाल एवं प्रधानाचार्या ललिता वशिष्ठ ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया। रंजना गुरुदत्त सिंह द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मण्डल एवं राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की।

अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को बताया कि आज का युग विज्ञान का युग है और हमें विज्ञान के माध्यम से बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा मिलती है इसलिए विज्ञान एवं अन्य प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सर्वप्रथम एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, तदुपरांत विद्यार्थियों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, संभाव्यता और सरोकार पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका का निर्वहन राजकीय हाई स्कूल करहरा की प्रधानाचार्या रंजना सहाय एवं जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला कोषाध्यक्ष सतवीर सिंह द्वारा किया गया। संगोष्ठी में प्रथम स्थान राजकीय हाई स्कूल, नियामतपुर के प्रियांशु, द्वितीय स्थान डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी की छात्रा कु प्रिंसी यादव एवं तृतीय स्थान अमेजिंग वर्ल्ड के शौर्य चंदेल ने प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं समस्त प्रतिभागियों को समस्त अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन द्वारा किया गया। विद्यालय के निदेशक अंशुल खंडेलवाल ने सभी अतिथियों एवं अश्वनी कुमार जैन का आभार व्यक्त करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के विषय में बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ललिता वशिष्ठ ने आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया।

इस अवसर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक साथी जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय शर्मा, सिरसागंज पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ सूखेंद्र यादव, अखिलेश कुमार, विजय पाल सिंह, सुमित प्रताप सिंह, यस कुमार, कृष्ण कुमार कुलश्रेष्ठ, आदित्य प्रताप सिंह, अजय कुमार, हिमांशु भारद्वाज, दीपक यादव, अभय कुमार, गुँजन चतुर्वेदी, गणेश गुप्ता, शिवानी सिंह आदि समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129