रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने किये धन्यवादी दौरे का आगाज

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा 

विकास कार्यों के लिए की लाखों की घोषणा

 

*रेवाड़ी* विधानसभा चुनाव के प्रचार के आगाज की तरह रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने अपने धन्यवादी दौरों का शुभारंभ भी पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के गांव सहारनवास से किया। अपने धन्यवादी दौरों के दौरान रेवाड़ी विधायक ने उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए क्षेत्र की जनता का आभार जताया, वहीं विकास कार्यों के लिए लाखों की धनराशि की भी घोषणा की। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें अपनी मांगों व समस्याओं से भी अवगत कराया। जिस पर विधायक ने क्रमबद्ध तरीके से सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।

शुक्रवार को रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने अपने धन्यवादी दौरों का आगाज क्षेत्र के गांव सहारनवास, लाधूवास अहीर, खडग़वास, बालावास अहीर तथा बूढपुर से किया। सभी गांवों में विधायक का ढोल-बाजों, बग्गी यात्रा, लड्डुओं से तोलकर, पगड़ी पहनाकर, फूलमालाओं से लादकर तथा स्मृति चिन्ह आदि के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से रखी गई मांगों एवं समस्याओं का यथासंभव अधिकारियों को तुरंत फोन कर समाधान के निर्देश दिए। साथ ही गांवों को लाखों की ग्रांट दिए जाने की घोषणा के साथ-साथ समस्याओं का क्रमबद्ध तरीके से समाधान कराने का विश्वास दिलाया।

इस मौके पर आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि रेवाड़ी क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपेक्षा से अधिक प्रेम व समर्थन देकर उन्हें अपना ऋणी बना लिया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह क्षेत्र के लोगों की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से रेवाड़ी जिन लोगों के हाथों में रही, उन्होंने कभी भी क्षेत्र के विकास की ओर ध्यान नहीं दिया, अपितु केवल अपना व अपने परिवार का विकास कार्य करने का काम किया। जो ताकत आप लोगों ने मुझे दी है, उसका इस्तेमाल कभी भी निजी स्वार्थ के लिए नहीं करेंगे, अपितु इलाके को जमकाने के लिए पूरी ताकत लगा दी जाएगी।

विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि शपथ लेने के साथ ही उन्होंने समस्याओं के समाधान को लेकर प्रयास तेजी से शुरु कर दिए हैं। जिसका असर जल्द ही लोगों को दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि पहले रेवाड़ी की जनता ने बदलाव करके दिखाया है, अब सभी के सहयोग से रेवाड़ी के हालात बदलने का काम किया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों व समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि क्रमबद्ध तरीके से सभी का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में कार्य कर रही प्रदेश सरकार के पास विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। जनता ने जिस विश्वास के साथ प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई है, उस पर पूरी तरह खरा उतरते हुए प्रदेश के साथ-साथ रेवाड़ी को भी विकास की अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा किया जाएगा।

इस अवसर पर बीकानेर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल छावड़ी, महिला मोर्चा अध्यक्ष कृष्णा देवी, डीएम यादव, जसवंत कालूवास, कंवर सिंह खोला, पवन कुमार, महावीर, अशोक कुमार, प्रीतम सिंह, रामरतन समेत सभी गांवों के सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि, पार्टी के अनेकों पदाधिकारी, कार्यकर्ता व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129