उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद की बैठक संपन्न

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

उ0प्र0रा0सि0पें0परि0,लखनऊ। जनपद, शाखा आगरा की बैठक निर्धारित समय से आगरा स्तिथ नागरी प्रचारिणी सभा भवन मानस भवन के सभागार में एमजी रोड आगरा में परम आदरणीय प्रान्तीय विधि परामर्श दाता जनपद अध्यक्ष डॉ ए0के0 माहेश्वरी जी कीअध्यक्षता में प्रारंभ हुई । अधयक्ष जी की अनुमति से प्रान्तीय/जनपद महामंत्री के0 के0अवस्थी जी द्धारा गत माह की कार्रवाई का बाचन पर उपस्थितो द्बारा एकमत उसका सहमति समर्थन के पश्चात शासन द्बारा पेंशनर्स के हितार्थ जारी शासनादेशो से प्राप्त होने वाले हितलाभों से अबगत कराया गया। आगे दिनांक 21/07/2024 को इटावा स्तिथि प्रान्तीय कार्यकारिणी की अति महत्वपूर्ण बैठक में परिषद् के लखनऊ स्तिथ पेंशनर्स होम पर मुस्लिम समुदाय के कुछ अवांछनीय अराजक प्रवृत्ति के तत्वो द्बारा वलवीर सिंह वुन्देला के कूटरचित विचारधारा एवं घृणित कुकृत्यों, निजी स्वार्थो की पूर्ति, मिलीभगत एवं इनकी सहमति संलिप्तता के कारण ही उक्त पेंशनर्स होम एवं लखनऊ स्तिथि पेंशनर्स आश्रय स्थल/प्रान्तीय कार्यालय जिसके यह प्रभारी एवं उसकी दोनों गेटों की तालों की तीन तीन चाबियों का गुच्छा भी इन्ही के पास होते हुए उस पर इनके संरक्षण में बलात कब्जा करा दिया गया/एवं किया गया जिसकी सूचना ना तो इनके द्बारा प्रान्तीय अध्यक्ष/प्रान्तीय महामंत्री परिषद के किसी भी पदाधिकारियों/ सदस्यों सहित किसी को नहीं दी गई, और ना ही लखनऊ स्तिथ पेंशनर्स होम प्रभारी/प्रान्तीय कोषाध्यक्ष व अन्य पदानुसार परिषद के संविधान में निहित कर्तव्यो का निर्वहन स्वरूप कोई भी कार्रवाई शासन/प्रशासनिक स्तरो पर भी नहीं की गई, परिषद के प्रान्तीय स्तर के पदाधिकारियों को संज्ञान होते ही तत्काल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उ0प्र0शासन लखनऊ, उ0प्रदेश के शीर्षस्थ शासन,प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों को 5-5 पत्रो‌ के माध्यम से एवं इनको अनेकों पत्र एवं कारण बताओ नोटिस के माध्यम से भी स्तिथि की सूचना एवं जानकारी चाही गई, परन्तु आज तक 3 माह से अधिक का समय व्यतीत होने के पश्चात न तो इनके स्तर से कोई जवाब दिया गया है, एवं ना ही उक्त पेंशनर्स होम पर बलात कब्जा किये एवं कब्जा करायें जाने की स्तिथि से ही अबगत कराया गया है, और ना ही पेंशनर्स होम की चाबियां जो कि आज भी इन्हीं के पास उपलब्ध हैं, को प्रान्तीय अध्यक्ष अथवा प्रान्तीय महामंत्री को सौंपी गई है, जिससे उक्त पेंशनर्स होम पर बलात कब्जा किये जाने/कब्जा करायें जाने में इनकी सहमति एवं संलिप्तता स्वतः सिद्ध एवं परिलक्षित होती है,एवं इससे इन्कार भी नहीं किया जा सकता है। इनके द्बारा पेंशनर्स होम पर चलायें गये कूटरचित स्वार्थी निज हितलाभी एवं स्वार्थो की पूर्ति हेतु गुप्त कार्यान्वित क‌ब्जा अभियान कब्जा रूपी अस्त्र से प्रदेश का समस्त पेंशनर्स सवंर्ग अपने आप को त्रस्त एवं आश्रय स्थल विहीन पाते हुये ठगा सा महसूस कर रहा है, जिससे परिषद् को हुई अपूर्णिम क्षति की भरपाई संभव प्रतीत नहीं हो पारही है, एवं परिषद के प्रान्तीय स्तर के पद पर गैरजिम्मेदाराना कलंकी कृत्यों की जितनी भर्त्सना की जाय कम होगी एवं उक्त कृत्य से पद की जिम्मेदारी भी कलंकित हुई है। एवं इन्हें सौपे गये किसी भी कार्य की प्रगति एवं कार्यवाही शून्य होने की स्तिथि में उपरोक्तानुसार इनके विरुद्ध परिषद के संविधान एवं उन्हें सोपे गये सभी कार्यो की शून्य प्रगति के लिए बैठक में उपस्थितो द्बारा दोषी ठहराये जाने पर एकमत स्वर से इनकी निन्दा भर्त्सना एवं इनके प्रति कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए, इन्हें तत्काल प्रभाव से परिषद् के प्राथमिक सदस्यता सहित सभी प्रान्तीय/जनपदीय पदों से प्रथक/निष्कासित किये जाने की कार्रवाई का एकमत स्वर से प्रस्ताव पारित होने पर सहमति व्यक्त करते हुए शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही के अनुपालनार्थ इनके सभी पदों से प्रथक/निष्कासित किये जाने के पारित आदेशों से एवं इनके निष्कासन की कार्रवाई से‌ रिक्त हुए परिषद् के कार्य संचालन एवं हितों को दृष्टिगत रखते हुए प्रा0 अध्यक्ष द्बारा कोषाध्यक्ष के पद पर परिषदीय संविधान प्रदत्त व्यवस्थानुसार ओमप्रकाश श्रीवास को प्रान्तीय कोषाध्यक्ष के पद पर कार्य करने हेतु किये गये आदेशो से भी अवगत कराया गया, इसके साथ ही अधयक्ष महोदय की वृद्धावस्था एवं अस्वस्थ्यतता के कारण अध्यक्ष पद के कार्यो को सुचारू रूप से संचालन हेतु सुरेश चंद्र को प्रान्तीय कार्य वाहक अध्यक्ष के कार्यों के संचालन एवं अन्य पदों हेतु आर सी यादव को उपाध्यक्ष/मंडल प्रभारी लखनऊ, ओमकार सिंह यादव को मंडल प्रभारी बरेली, ओमप्रकाश को मंडल प्रभारी मुरादाबाद,बृजेश कुमार को मंडल प्रभारी गोरखपुर, राम लड़ेते लाल शाक्य को संयोजक कासगंज, ‌गोपाल सिंह को‌ संयोजक अलीगढ़, काली चरन को संयोजक गाजियाबद , मुन्नी देवी को‌ संयोजक एटा,सीता रानी को संयोजक मथुरा/कार्य कारिणी सदस्य , विक्रम सहाय को कार्यकारिणी सदस्य पदों पर किये मनोनयन आदेशो की‌ कार्यवाही से एवं आजन्म सदस्यता एवं संरक्षक सदस्यों के शुल्क में दिनांक 1/04/2024से क्रमशः रू200/- एवं रू500/- की वृद्धि वर्तमान महंगाई को दृष्टिगत रखते हुए किये गये आदेशो, परिषद के प्रान्तीय स्तर पर लखनऊ स्तिथ3 बैंकों में पिछले लम्बे समय से बन्द चले आ रहे बचत खातों में से विगत लगभग दो बर्षो से सुरेश चंद्र मैनपुरी एवं ‌ के के अवस्थी जी केअथक प्रयासो से दो खाते संचालित हो गये है, एवं तीसरा खाता भी शीघ्र संचालित होने की प्रक्रिया में है। परिषद् के पेंशनर्स होम/प्रान्तीय कार्यालय पर मुस्लिम समुदाय के द्बारा बुन्देला की संलिप्तता से उपरोक्तानुसार बलात कब्जा करने/करायें जाने से उत्पन्न वर्तमान स्तिथि में पत्राचार हेतु अस्थाई पते का विचारोपरांत अनुमोदन द्बारा ओमप्रकाश श्रीवास प्रा0कोषाध्यक्ष निवास/प्रा0कार्या0 DLF माई पैड वी-1/614 विभूती खंड गोमती नगर लखनऊ 226010 पर निश्चित किया गया है। एवं पेंशनर्स होम पर बलात कब्जे की वर्तमान स्थिति से निपटने एवं कार्रवाई हेतु लगातार शासन प्रशासन से लगातार संपर्क करने एवं पत्राचार आदि के आये आकस्मिक संकटीय ब्यय भारों के आर्थिक भारों में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए जनपद स्तर से प्रत्येक पेंशनर्स वन्धुओ से वर्ष में कम से कम रू200/-एवं प्रत्येक प्रान्तीय पदाधिकारियों/प्रान्तीय कार्य कारिणी सदस्यों आदि से बर्ष में रू1000/-की कम से कम सहयोग धनराशि निश्चित रूप से करना सुनिश्चित करने पर उक्त पेंशनर्स होम मुक्ति संघर्ष को गतिशील वनाये रखने हेतु आप सभी के सहयोग बिना संभव नहीं हो पायेगा की अभिलाषा से एवं डाकब्ययो में दिनों-दिन अत्यधिक महंगी एवं संदेश पहुंचने की कोई सुनिश्चितता को‌ दृष्टिगत रखते हुए सभी पेंशनर्स वन्धुओ को अपने अपने मोबाइल फोन व्हाट्सएप/फेसबुक/टिब्यूटर से सूचना त्वरित गति से सुगम एवं संचारिता कराने हेतु सभी से अपने अपने व्हाट्सएप बायोडाटा की फोटो पोस्टल एड्रेस पिन कोड नंबर सहित उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें जिससे भविष्य में सभी सूचनाएं आपको उक्त माध्यमो से सुगमतापूर्वक उपलब्ध हो सके की स्वीकारोक्ति एवं परिषद के पांच वर्ष पश्चात प्रान्तीय कार्यकारिणी के चुनावों की पुष्टि भी की गई। एवं अन्य उपस्थितो में से कुछ ने अपने अपने सूक्ष्म विचार एवं सुझाव रखे गये।

आगामी 16 सितम्बर 2024 को दिन सोमवार समय प्रातः 10बजे से आगरा स्तिथ नागरी प्रचारिणी महासभा भवन मानस भवन में जी रोड आगरा में परम श्रद्धेय स्व0 त्रिपुरारी सरन जी संस्थापक अध्यक्ष की 128वीं जयंती समारोह में ही परिषद् के मितव्ययी खर्चो को दृष्टिगत रखते हुए उक्त जयंती समारोह में ही प्रान्तीय कार्यकारिणी चुनाव भी सम्पंन करायें जाने के दिनांक 21/ 07/ 2024 को इटावा स्तिथि प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थितों के प्रस्ताव एवं एकमत सहमति के निर्णय पर उक्त निर्णय कोआज सभा भवन बैठक में उपस्थितों ने भी एकमत स्वर से प्रस्ताव को स्वीकार एवं सराहनीय कदम बताते करतल ध्वनि से हर्ष व्यक्त करते हुए सहमति एवं अनुमोदित किया गया जिसे मंचासीन आज की सभा के अध्यक्ष महोदय डॉ ए के माहेश्वरी जी ने सराहनीय कदम बताते हुए प्रंसशा करते हुऐ उक्त समारोह में ही परिषद् के प्रान्तीय चुनावो के अतिरिक्त ब्ययभार को जिला शाखा आगरा द्बारा ही वहन करने का प्रस्ताव रखा गया एवं उक्त सभा का संचालन रमेश पंडित जी द्बारा किये जाने का प्रस्ताव भी सभी उपस्थितों द्बारा एकमत सहमति व्यक्त करते हुए करतल ध्वनि के साथ स्वीकारोक्ति की गई, तदनुसार कार्यक्रम सम्पादन हेतु उपस्तिथितो में से ही उनकी स्वीकारोक्ति पर कार्य सम्पादन जिम्मेदारियां को भी सोपा गया। इसी क्रम में मैनपुरी से पधारे प्रान्तीय कार्य वाहक अध्यक्ष सुरेश चंद्र ने भी विभिन्न पेंशनर्स हितार्थ शासनादेशो पर उपस्थितो को उनके हितलाभों एवं प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में प्राप्त सुझावों पर लिये गये निर्णयो एवं लखनऊ स्तिथि पेंशनर्स होम की अचंभित घटना पर विस्तार से जानकारी देते हुए अपने विचार व्यक्त किए गए।इसी क्रम में आज इस माह में जन्मदिवस के पेंशनर्स वन्धुओ को उनके जन्मदिवस पर दीर्घायु की शुभकामनाओ के साथ उपस्थितो‌ को मिष्ठान वितरण एवं सूक्ष्म जलपान के साथ आगामी कार्यक्रम के कुशल संपादन की कामनाओं के साथ अध्यक्षीय उद्बोधन के पश्चात सभा को इति रूप प्रदान किया गया। सभा में ये गणमान्य पेंशनर्स उपस्थित रहे।

सर्व प्रा0विधि परामर्श दाता डॉ ए के माहेश्वरी, के के अवस्थी प्रान्तीय/जनपद महामंत्री, मैनपुरी से सुरेश चंद्र, प्रान्तीय का0वा0 अध्यक्ष ,रमेश पंडित जी हास्य व्यंग कविवर एवं सभा संचालक वीरेन्द्र कुमार वार्ष्णेय,आर पी सिंह, सीता रानी,भगवती प्रसाद शर्मा, पुष्पनाथ वर्मा, बृजमोहन शर्मा, सरदार सिंह,संजय बाबू, राम निवास भारद्वाज, गोविन्द सिंह चाहर, प्रताप सिंह जाटव, नारायण प्रसाद अवस्थी, बृजेन्द्र कुमार इन्दोलिया, रतन सिंह वर्मा, तरुण कुमार शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, जीडी शर्मा, महेश वघेल, मीना कुमारी शर्मा, शतीस वर्मा, जय प्रकाश सारस्वत, जवाहर सिंह आदि।

के के अवस्थी – डॉ ए के माहेश्वरी

प्रा0/जनपद प्रा0विधि परामर्श/

महामंत्री । जनपद अध्यक्ष।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129