थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत डा0 एस.एन. गोविल दम्पत्ति डकैती कांड का पर्दाफाश

 

  • थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत डा0 एस.एन. गोविल दम्पत्ति डकैती कांड का पर्दाफाशघटना में संलिप्त अन्तर्राज्यीय डकैत समेत 04 अभि0गण को मय 04 नाजायज तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।  पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र के सहयोग से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डा0 श्री ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 16/08/2023 कों शिव कुटीर जोगीपुरा में लावेला चौराहा के पास डॉ0 एस.एन. गोविल के आवास पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर घर में की गई लूटपाट में शामिल 04 अभि0गण को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।

 

घटना क्रम :- दिनाँक 16/08/2023 को शाम के समय थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा शिव कुटीर जोगीपुरा में डा0 एस.एन. गोविल के आवास पर बुजुर्ग दम्पत्ति को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की घटना की गई थी । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं 337/2023 धारा 395 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डा0 श्री ओ0पी0 सिंह के द्वारा एसओजी टीम व थाना कोतवाली पुलिस की दो अलग -अलग टीम बनाकर घटना का अविलम्ब खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में सीसीटीवी फुटेज/इलैक्ट्रानिक साक्ष्य एवं धरातलीय सूचनाओं के आधार पर महत्त्वपुर्ण सफलता प्राप्त करते हुए 04 अभि0गण को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया गया ।

*पूछताछ का विवरण* गिरफ्तार शुदा अभि0गणों ने बताया कि शहनवाज नि0 मो0 मछली बाजार थाना कोतवाली जनपद बदायूं लोकल का रहने वाला है । लगभग एक वर्ष पूर्व में यह डा0 एस वी अग्रवाल मोहल्ला पनबडिया बदायूं की कार चलाता था । एक दिन एस वी डाक्टर की पत्नी को डॉ0 एस एन गोविल के यहां लेकर गया था । इस दौरान उसने पता कर लिया कि डा0 गोविल पत्नी समेत अकेले रहते है तथा इनके बेटे नोएडा में डाक्टर है । यह परिवार काफी धनाढ्य है । अभियुक्त शहनवाज 04-05 माह से बरेली में रहकर आटो चलाता है यहाँ पर इसकी दोस्ती शोभित गुप्ता नि0 मो0 गंगानगर थाना सुभाषनगर जनपद बरेली से हो गई । अभियुक्त शहनवाज ने अपने दोस्त शोभित को डाक्टर के परिवार के बारे में पूरी जानकारी दी शोभित गुप्ता जानता था कि शंकर शर्मा लूट व अन्य संगीन अपराध के मुकदमों में जेल जा चुका है । यह काम शंकर शर्मा कर सकता है । इस पर शोभित ने अपने दोस्त शंकर को शहनबाज से मिलवाया और योजना बनाई कि अगर इस डाक्टर के आवास में लूट की जाये तो हम सबको अच्छा खासा पैसा मिलेगा । इसके बाद घटना से 08-10 दिन पूर्व अभियुक्त शहनवाज, शोभित तथा शंकर शर्मा आटो से बदायूं आकर डाक्टर दम्पत्ति के घर/क्लीनिक में मरीज बनकर रैकी कर वापस बरेली चले गये । शंकर शर्मा ने कहा था कि उचित समय पर मैं बाहर से लडकों को बुलाऊंगा जो पूर्व में मेरे साथ बरेली व अन्य जिलों से भी जेल गये है । बाहर के व्यक्तियों के होने से पहचान की गुंजाइश कम होती है । दिनांक 15/08/2023 को पुनः शंकर व करनवीर सिंह द्वारा रैकी की गई तथा योजनाबद्द तरीके से दिनांक 16/08/2023 को 84 घन्टा मन्दिर सुभाषनगर बरेली पर सभी लोग इकट्ठा हुए वहां से करनवीर व निर्मल एवं राजू उपरोक्त तीनों करनवीर की पल्सर बाईक से जनपद बरेली से बदायूं आये तथा बाकी शंकर शर्मा, शनि उर्फ अशोक धारीवाल, शोभित गुप्ता, शहनवाज खान बस से आये । डाक्टर के घर के पास पहुचकर हम सभी ने रैकी की तथा दोनो तरफ के दरवाजों से आने जाने वालों पर नजर रखने लगे । बारी बारी सभी कर्मचारी व मरीज वहां से चले गये । जैसे ही शायं 07 बजे के बाद डाक्टर मरीजो के देखकर अन्दर हाल में चले गये तथा बाहर के गेट की लाईट जली वैसे ही हम लोग फुर्ती से अन्दर घुसकर गेट की लाइट बन्द कर दी तथा डाक्टर को तमंचे के बल पर डराकर अपने कब्जे में ले लिया । तभी डाक्टर की पत्नी चाय लेकर आयी तो उन्हें भी कब्जे में ले लिया । तथा टेप से दोनों के हाथ बांध दिये तथा लूट करने लगे । कुछ समय बाद मैन गेट पर खटखट की आवाज आने लगी और डाक्टर को कोई बुलाने लगा । जिससे हम लोग किसी के आने की आहट से दूसरे छोटे गेट से जो भी नगद रुपये व सामान मिला, लेकर बाहर निकल गये । तथा अपने अपने साधनों से बरेली चले गये ।

 

*बरामदगी का विवरण*-

1. घटना में प्रयुक्त 04 नाजायज तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस,

2. 12300 रुपये नगद ।

 

*गिरफ्तार अभि0गण का नाम व पता*

1. शंकर शर्मा पुत्र सेवाराम नि0 मोहनपुर थाना काठ जनपद शांहजहापुर हाल पता बग्गा कालोनी थाना सुभाष नगर जनपद बरेली,

2. शोभित गुप्ता पुत्र नरेश चन्द्र गुप्ता नि0 मो0 गंगानगर थाना सुभाषनगर जनपद बरेली,

3. शहनवाज खान पुत्र मुख्तार खान नि0 मो0 मछली बाजार थाना कोतवाली जनपद बदायू हाल पता मो0 नकटिया थाना कैंट बरेली,

4. सन्नी उर्फ अशोक धारीवाल पुत्र पाल सिंह नि0 13/233 अमन नगर गली नं0 4 थाना सलेम टाबरी जनपद लुधियाना पंजाब ।

 

*वांछित अभियुक्त का नाम व पता*-

1. निर्मल पुत्र गज्जन सिंह नि0 ग्रा0 कालके थाना धनौला जनपद बरनाला पंजाब,

2. करनवीर पुत्र सुरेन्द्र सिंह नि0 190 मैगा ड्रीम सिटी, कर्मचारी नगर थाना इज्जत नगर जनपद बरेली,

3. राजू (निर्मल का नौकर) नाम पता अज्ञात ।

*अभि0गण का आपराधिक इतिहास*

1. मु0अ0सं0 671/2018 धारा 120बी,201,34,342,394,411 भादवि थाना बारादरी जनपद बरेली,

2. मु0अ0सं0 238/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट भादवि थाना बारादरी जनपद बरेली,

3. मु0अ0सं0 238/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट भादवि थाना बारादरी जनपद बरेली,

4. मु0अ0सं0 971/2016 धारा 395/412 भादवि थाना कटरा जनपद शाहंजहापुर,

5. मु0अ0सं0 1060/2016 धारा 47/48/149/307/398/401/414/482 भादवि थाना कटरा जनपद शाहंजहापुर,

6. मु0अ0सं0 1541/2016 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट भादवि थाना कटरा जनपद शाहंजहापुर,

7. मु0अ0सं0 27/2015 धारा 147/148/149/307 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खुटार जनपद शाहंजहापुर,

8. मु0अ0सं0 153/2017 धारा 386 भादवि 67 आईटी एक्ट थाना सुभाषनगर जनपद बरेली,

9. मु0अ0सं0 224/2017 धारा 376/386/507 भादवि 67 आईटी एक्ट थाना सुभाषनगर जनपद बरेली,

10. मु0अ0सं0 14/2017 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट एक्ट थाना काठ जनपद शाहंजहापुर,

11. मु0अ0सं0 1581/2016 धारा 147/148/149/307/314/420/467/468/471 भादवि थाना काठ जनपद शाहंजहापुर,

12. मु0अ0सं0 337/2023 धारा 395/412 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बदायूं ।

 

घटना अनावरण व बरामदगी मे सम्मिलित टीम

एसओजी/सर्विलांस टीम थाना कोतवाली पुलिस उ0नि0 धर्वेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी,हे0का0 सचिन कुमार झा, हे0का0 विपिन कुमार, हे0का0 शराफत हुसैन, हे0का0 मुकेश कुमार, हे0का0 लोकेन्द्र कुमार, हे0का0 सचिन कुमार, का0 भूपेन्द्र, का0 आजाद, का0 अरविन्द कसाना, का0 मनीष कुमार । प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र कुमार थाना कोतवाली,उ0नि0 अनित कुमार, उ0नि0 वारिश खान, हे0का0 संजीव कुमार, का0 मोहित कुमार, का0 अंकुश कसाना, का0 अनुज कुमार, का0 सुनील कुमार थाना कोतवाली जनपद बदायूं ।

उपरोक्त घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी में सम्मिलित टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129