विशाल जागरूकता रैली निकालकर मनाया जाएगा विश्व जनसंख्या दिवस

बनवारी लाल ब्यूरो आगरा 

आगरा कॉलेज मैदान से निकाली जाएगी जागरुकता रैली

माँ और बच्चे की भलाई के लिए गर्भधारण का स्वस्थ समय और अंतराल” थीम पर 11 से 24 जुलाई तक मनाया जाएगा विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

आगरा, 10 जुलाई 2024 

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को आगरा कॉलेज मैदान से विशाल जागरूकता रैली निकाली जाएगी। मातृ शिशु स्वास्थ्य को बनाए रखने में और मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने में परिवार नियोजन की अहम भूमिका है । यही वजह है कि जिन लोगों का परिवार पूरा हो गया है वह नसबंदी का स्थायी साधन अपना सकते हैं । इसके साथ ही “माँ और बच्चे की भलाई के लिए गर्भधारण का स्वस्थ समय और अंतराल” (“Healthy timing & spacing of pregnancies for wellbeing of mother and child”) थीम पर 11 से 24 जुलाई तक विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा ।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस हर वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाने वाला कार्यक्रम है। इस दिवस का उद्देश्य लोगों को परिवार नियोजन के अस्थाई व स्थाई साधनों को अपनाने के बारे में जागरूक करना है । उन्होंने बताया कि 11 जुलाई से 24 जुलाई तक विश्व जनसंख्या पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसमें परिवार नियोजन के प्रति लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी सीएचसी, पीएचसी पर सीएचओ के द्वारा लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के लिए काउंसलिंग दी जाएगी। इसके लिए पहले ही सारी तैयारियां कर ली गई हैं।

 

एसीएमओ आरसीएच व परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि परामर्श दिवस पर नवविवाहित जोड़ों, एक वर्ष के अंदर उच्च जोखिम अवस्था में जिनका प्रसव हुआ हो ऐसी महिला, लक्षित दंपतियों दो बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखना चाहते हैं, लक्षित दंपति जिनका परिवार पूरा हो गया है ऐसे लोगों को परिवार नियोजन परामर्श केंद्र में उनके अनुकूल परिवार नियोजन का साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी आशाओं की जिम्मेदारी होगी कि वह परिवार नियोजन परामर्श दिवस पर लक्षित दम्पति को केंद्र तक लेकर आएं।

 

बॉक्स

विश्व जनसंख्या दिवस पर रैली का आयोजन

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है | रैली का शुभारंभ आगरा कालेज परिसर से सुभाष पार्क तक रैली का आयोजन किया जाना है। जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी, आगरा के कर कमलों से किया जायेगा। अतः उपरोक्त रैली में ससमय आगरा कालेज परिसर, आगरा पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129