विनेश फोगाट के साथ हुई साजिश होनी चाहिए जांच कांग्रेस

गोपाल चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ मथुरा

 

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विनेश फोगाट ने किया था नेतृत्व

 

कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

 

मथुरा। कुश्ती की स्टार खिलाड़ी विनेश फोगाट के प्रकरण में कांग्रेस सड़क पर उतर आई है।‌ जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सोपा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा की पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महिला पहलवानों के शोषण के मामले में विनेश फोगाट ने विरोध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तथा जंतर मंतर पर धरना भी दिया था। उनके द्वारा पूर्व सांसद पर आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों का साथ दिया गया था। इसी के चलते आज वह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक में साजिश का शिकार हुई है। इस साजिश के तहत उन्हें 50 किलोग्राम वर्ग की कुश्ती में बाहर कर दिया गया। उनका वजन मात्र 50 किलो से कुछ ज्यादा था। इसकी कीमत उन्हें देश को मिलने वाले गोल्ड मेडल को खोकर चुकानी पड़ी है । यदि विनेश फोगाट के साथ रहने वाली तकनीकी टीम के द्वारा ईमानदारी बरती होती है तब आज वह देश के लिए स्वर्ण पदक जीत जाती । ऐसी महिला खिलाड़ी के समर्थन में कांग्रेस पूरी तरह से साथ है और वह चाहती है इस साजिश का पर्दाफाश होना चाहिए और विनेश फोगाट के साथ जो कुछ हुआ है वह आगे किसी भी खिलाड़ी के साथ ना हो साजिशकर्ता को ऐसी सजा मिले ताकि देश के साथ गुस्ताखी करने वाले आगे से कभी भी ऐसी साजिश को अंजाम न दे सके। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा भारतीय जनता पार्टी महिलाओं के प्रति हमेशा से दुर्व्यवहार करती रही है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब तक विनेश फोगाट को न्याय नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस चुप नहीं रहेगी और लगातार सड़कों पर उतरकर के आंदोलन करती रहेगी। उन्होंने मांग की के विनेश फोगाट के साथ जो सपोर्टिंग स्टाफ था उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए पता लगना चाहिए कि विनेस फोगाट के साथ किसने ऐसी हरकत की जिससे कि वह स्वर्ण पदक जीतने से एक कदम पीछे रह गए ‌ उन्होंने कहा कि यदि केंद्रीय खेल मंत्री में जरा भी नैतिकता है तो वह इस्तीफा दे दें अन्यथा महामहिम राष्ट्रपति को ऐसे खेल मंत्री को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सिम्मी बेगम ने कहा कि विनेश फोगाट के साथ जो कुछ हुआ वह महिलाओं का अपमान है और इससे भाजपा का चेहरा बेनकाब होता है एक महिला खिलाड़ी अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह से अपमानित होकर के देश में वापस लौटी है तो उसे कितना कष्ट झेलना पड़ता है यह वही जानती है उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट के साथ ऐसा करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज का तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व प्रदेश सचिव मलिक अरोड़ा ने कहा कि विनेश फोगाट के साथ जो कुछ भी हुआ है उसमें भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का हाथ भी प्रत्यक्ष दिखाई दे रहा है परंतु सरकार उनकी ताकत की वजह से चुप्पी सादे हुई है। कांग्रेस के जिला महासचिव एडवोकेट नीलेश जादौन ने कहा कि देश में विनेश फोगाट का जगह-जगह सम्मान होना चाहिए ताकि उन्हें उसे अपमान की अनुभूति ना हो और उनके साथ जो साजिश कर रहे हैं उनका चेहरा भी नकाब होना चाहिए उन्हें जेल में डाल देना चाहिए। कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ ज्ञापन देने वालों में इस दौरान एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हरीश पचौरी अश्विनी शुक्ला सेवादल जिला अध्यक्ष प्रकाश शर्मा अशोक शर्मा दीपक पाठक गिर्राज सारस्वत ठाकुर साहब सिंह नरेंद्र शर्मा राजू अब्बासी अखलाक चौधरी सलीम अब्बासी दीपक शर्मा बंटी सिद्दीकी लियाकत मलिक राजा भाई बेबी ठाकुर सुरेश शर्मा आदि सैकड़ो कांग्रेस जन मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129