विशेष प्रचार अभियान का द्वितीय चरण जिला में प्रभावी रूप से जारी 

शिव कुमार यादव ब्यूरो चीफ रेवाड़ी

आमजन को लोक शैली में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं से किया जा रहा जागरूक

 

*रेवाड़ी, 5 अगस्त*

सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला में चलाया जा रहा विशेष प्रचार अभियान से जिला के लोगों को लोक शैली में जानकारी मुहैया कराई जा रही है।

अभियान के तहत जहां आमजन को सरकार की नीतियों व योजनाओं की जानकारी दी जा रही है वहीं दूसरी ओर उनको मनोरंजन के साथ-साथ लोक विधा से सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने का आह्वान भी किया जा रहा है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं को विभागीय भजन पार्टी व सूचीबद्ध पार्टी द्वारा विशेष प्रचार अभियान के माध्यम से गांव-गांव पहुंचाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। विशेष प्रचार अभियान का द्वितीय चरण जिला में 31 अगस्त तक जारी रहेगा, जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

*गांव केशोपुर, बांबड़, भडंगी, जिवडा, राजपुरा व बखापुर में मंगलवार की पहुंचेंगी भजन पार्टी :*

विशेष प्रचार अभियान के द्वितीय चरण के कार्यक्रमों के तहत भजन पार्टी द्वारा मंगलवार 6 अगस्त को चांदूवास, बैरियावास, भुरियावास, कतोपुरी बुजुर्ग, टींट व बालियर कलां में, बुधवार 7 अगस्त को आसलवास, भगवानपुर, गढ़ी, चौकी नंबर 2, मैलावास व बालियर खुर्द में, गुरूवार 8 अगस्त को गांव धरचाना, जाटू भुरथल, गुगौढ़, गादला, बवाना गुर्जर व भूड़ला में, शुक्रवार 9 अगस्त को दुल्हेड़ा कलां, बुड़ाना, गुर्जरवास, गोपालपुर गाजी, चिमनावास व गढ़ी में तथा शनिवार 10 अगस्त को दुल्हेड़ा खुर्द, बुड़ानी, जाहिदपुर, खडग़वास, गोलियाकी व ढ़ाकिया में, सोमवार 12 अगस्त को गांव हरचंदपुर, चांदावास, जखाला, खुशपुरा, गोठड़ा व डूंगरवास में, मंगलवार 13 अगस्त को कालड़वास, छुरियावास, खुर्शीदनगर, मालियाकी, कुंड व डवाना में, बुधवार 14 अगस्त को इब्राहिमपुर, डाबड़ी, नठेड़ा, मांढईया खुर्द, पीथड़ावास व महेनियावास में, शुक्रवार 16 अगस्त को जलियावास, डालियाकी, नया गांव, मस्तापुर, मामडिय़ा अहीर व जीतपुर इस्तमुरार में तथा शनिवार 17 अगस्त को खरखड़ी, देवलावास, बास रतनथल, मुरलीपुर, मामडिय़ा ठेठर व जोनियावास में, मंगलवार 20 अगस्त को खेड़ामुरार, ढालियावास, सहादतनगर, मुसेपुर, मामडिय़ा आसमपुर व कसौली में, बुधवार 21 अगस्त को मंगलेश्वर, गंगायचा अहीर, शादीपुर, नांगलिया रणमौख, मायन व काठूवास में, गुरूवार 22 अगस्त को गांव मोहम्मदपुर, गिंदोखर, सुर्खपुर, रसूली, नांधा व खलियावास में, शुक्रवार 23 अगस्त को नरसिंहपुर गढ़ी, गोकलपुर, उष्मापुर, शाीदपुर, राजपुरा इस्तमुरार व पंच गांव में तथा शनिवार 24 अगस्त को पनवाड़, हुसैनपुर, भोतवास अहीर, सीहास, शहबाजपुर इस्तमुरार व राजपुरा आलमगीरपुर में, सोमवार 26 अगस्त को गांव पातूहेड़ा, रामगढ़, बोहका, सूमाखेड़ा, आलियावास व साल्हावास में, मंगलवार 27 अगस्त को रघुनाथपुरा, रामपुरा, डहीना, टहना, बांस व सुनारिया में, बुधवार 28 अगस्त को साबन, जाट सायरवास, दखौरा, जैनाबाद, बिटौड़ी व ततारपुर खालसा में, गुरूवार 29 अगस्त को गांव सांझरपुर, जाटी, देहलावास, मोतला कलां, औलांत व फतेहपुरी में, शुक्रवार 30 अगस्त को शेखपुर, कालाका, ढाणी ठेठरबाद, मोतला खुर्द, सुंदरोज व गोठड़ा में तथा शनिवार 31 अगस्त को सूबासेड़ी, कालूवास, दीदौली, मूंदी, ढाणी सुंदरोज व गुलाबपुरा में पहुंचकर आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129