युवा पीढ़ी बुजुर्गों का करे सम्मान- जिलाधिकारी

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

प्रबुद्ध जन सम्मान समारोह

श्री एकरसानंद आश्रम के सभागार में समाज सेवा से जुड़े समर्पित, प्रेरक वयोवृद्ध, तपोवृद्ध, ज्ञानवृद्ध आदर्शों को किया गया सम्मानित

 

मैनपुरी। एस० बी० आर० टी० एम० संस्थान के तत्वावधान में शहर के पंजाबी कालोनी स्थित श्री एकरसानंद आश्रम के सभागार में परम पूज्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज की कृपा छाया में प्रबुद्ध जन सम्मान समारोह में विभिन्न जनपदों से आए शिक्षा जगत, चिकित्सा जगत, पत्रकारिता, न्यायिक व्यवस्था, समाज सेवा से जुड़े समर्पित, प्रेरक वयोवृद्ध, तपोवृद्ध, ज्ञानवृद्ध 51 आदर्शों को व हिंदी विषय में शत प्रतिशत परीक्षा फल देने वाले 11 प्रवक्ताओं को हिंदी गौरव सम्मान तथा 12वीं में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, सह जिला विद्यालय निरीक्षक रघुराज सिंह पाल, उप जिलाधिकारी कुरावली आर. एस.वर्मा, संस्था की संरक्षक श्रीमती कृष्णा तिवारी,

चैयरमैन नगर पालिका मैनपुरी श्रीमती संगीता गुप्ता व पूर्व चेयरमैन आलोक गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर व शिक्षाविद् स्व0 रामबाबू तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

संस्थान के संयोजक,वरिष्ठ शिक्षाविद,प्रसिद्ध लोकोपकारक, सामयिक विचारक,राज्य शिक्षक सम्मान प्राप्त अजय तिवारी ने संस्था के उद्देश्य के बारे अवगत कराते हुए कहा कि उनका यात्रिया समाज की वरिष्ठ लोगों कासम्मान ही नहीं बल्कि युवाओं के संस्कार निर्माण की भी पाठशाला है। समाज और संबंधों को एक नई सोच, नया आयाम देना उनका लक्ष्य है युवाओं को प्रेरणा देकर, बुजुर्गों से निवेदन करके वह समाज में एकरूपता अपनेपन का सामंजस्य बनाने का प्रयास ही नहीं कर रहे हैं बल्कि आदर्श समाज की अलख जगाने की कोशिश कर रहे हैं।

जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रबुद्ध जन सम्मान समारोह जैसे इस अनूठे कार्यक्रम से लोगों को सीख लेने की आवश्यकता है। हमारा देश संस्कृति वाला देश है हमारे देश की युवाओं को बुजुर्गों का सम्मान करते हुए अपनी संस्कृति को आगे बढ़ना होगा।

इससे पूर्व संयोजक अजय तिवारी, नीरू तिवारी, संदीप तिवारी व देवमणि ने सभी अतिथियों का तुलसी का पौधा, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

इस मौके पर आयोजक समिति के डॉ ग्या प्रसाद दुबे, संजीव मिश्रा, सुधाकर मिश्र, आज के ब्यूरो चीफ आशुतोष तिवारी, संजीव मिश्र, वरुण मिश्र, डॉ. सुनील अग्रवाल, मनमोहन यादव, संतोष चौधरी, हेमंत कुमार, पीयूष शर्मा, राजीव मिश्र, अरविंद तिवारी, प्रशांत कुमार, विक्रम तिवारी, संजू चौधरी, श्वेता चौधरी, सौरभ चौधरी,अमन चौधरी,अवधेश त्रिपाठी, प्रशांत तिवारी,सोनू पोरवाल, गोविंद, लोकेश, गौरव मिश्र ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर डा. चन्द्रमोहन सक्सेना, उमेश दुबे,आर.एस.पाराशर, के.सी.मिश्र, भाजपा नेत्री श्रीमती मंजूषा चौहान, जेसी त्रिपाठी, श्याम जी दीक्षित, सूर्यकांत त्रिपाठी, वीरेश पाठक आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.ग्या प्रसाद दुबे ने किया।

इनर बॉक्स

*इन्हें मिला नारायण सम्मान*

आचार्य तिलकेंद्र शेखर त्रिपाठी जी, डॉ.रामबदन पांडे जी प्राचार्य, प्रोफेसर डॉ जगदीश वशिष्ठ जी (सेवानिवृत्त प्रवक्ता), रघुराज सिंह पाल सह जिला विद्यालय निरीक्षक मैनपुरी, डॉ चंद्र प्रकाश दीक्षित जी (पूर्व आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी), निर्भीक, निष्पक्ष पत्रकार स्वर्गीय कैलाश चंद्र तिवारी के मरणो उपरांत उनके पुत्र वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष तिवारी व पुत्रवधु अनीता तिवारी को, नरेश चंद्र भटेले पूर्व प्रधानाचार्य, कैलाश चंद्र मिश्रा जी वरिष्ठ शिक्षाविद, सतींद्र कुमार अग्निहोत्री जी वरिष्ठ शिक्षाविद, रामनाथ गुप्त जी पूर्व सदर नाजिर, डॉ एम.एल.गुप्ता प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ संजय अग्रवाल प्रख्यात अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर केशव कपूर , श्रीमती मुन्नी देवी पाठक जी , श्रीमती चलती देवी यादव श्रीमती इंदिरा मिश्रा प्रसिद्ध समाजसेवी, श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री जी प्रख्यात लोकोपकारक, राजनीतिक विचारक, उदय प्रताप यादव पूर्व सांसद, प्रख्यात कवि, प्रमोद कुमार पांडे पूर्व ब्लाक प्रमुख, ओमप्रकाश यदुवंशी उप-शिक्षा निदेशक (शिक्षा निदेशालय दिल्ली), रामनाथ गुप्त जी सेवानिवृत्त औषधि वितरक, बिजेंदर मिश्रा जी ‘कक्काजी’ समाजसेवी,.एल. कालरा जी प्रख्यात औषधि विक्रेता, सुभाष त्रिपाठी प्रख्यात पत्रकार इटावा, नीलेश मिश्र जी प्रख्यात पत्रकार, अशोक गुप्त जी धर्म परायण,प्रसिद्ध समाजसेवी आदि के अलावा 11 प्रवक्ताओं व छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, एसपी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, एसडीएम आरएस वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने सभी को सम्मानित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129