मथुरा जनपद में अंधता निवारण के लिए संकल्पबद्ध है डॉ. श्रॉफ आई हॉस्पिटल

रिपोर्ट यज्ञदत्त चतुर्वेदी

 

वृन्दावन।मथुरा-वृंदावन रोड़ स्थित बी.एच.आर.सी. डॉ. श्रॉफ आई हॉस्पिटल ने समूचे मथुरा जनपद को अंधता मुक्त बनाने के लिए संकल्प लिया हुआ है।इसी के अंतर्गत इस हॉस्पिटल ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सहयोग से “एवोल्डेबिल ब्लाइंडनेस फ्री मथुरा” प्रोजैक्ट का शुभारंभ स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ऑफ इंडिया की प्रमुख सुश्री करूणा भाटिया की उपस्थिति में किया गया।जिसके मुख्य अतिथि मथुरा के जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए. के. वर्मा रहे।

प्रोजैक्ट का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि मथुरा के जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि डॉ. श्रॉफ आई हॉस्पिटल के द्वारा अंधता निवारण का जो अभियान चलाया हुआ है।वो अति प्रशंसनीय है।मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है, कि ये अभियान अंधता निवारण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए. के. वर्मा ने कहा कि डॉ. श्रॉफ आई हॉस्पिटल देश भर में अपनी कई शाखाओं के द्वारा अंधता निवारण के लिए जो विभिन्न सेवा प्रकल्प संचालित किए जा रहे हैं,उनसे असंख्य व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं।

ब्रज हैल्थ केयर के चेयरमैन श्याम सुन्दर बेरीवाल व संयुक्त सचिव राधाकृष्ण पाठक ने कहा कि हम लोगों के द्वारा अगले दो वर्षों में 1500 गांवों में 15 लाख व्यक्तियों की नेत्र जांच करके उनकी चिकित्सा करने का लक्ष्य है।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ऑफ इंडिया की प्रमुख सुश्री करूणा भाटिया व डॉ. श्रॉफ आई हॉस्पिटल के वरिष्ठ प्रशासक सी.पी. मैसी ने कहा कि आज लॉन्च हुए प्रोजैक्ट के अंतर्गत हम लोगों के द्वारा समूचे मथुरा जनपद में 10 नवीन प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र खोले जाएंगे।साथ ही 15 हजार से भी अधिक व्यक्तियों को चश्मे व 14 हजार से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की नेत्र सर्जरी की जाएगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. सूफियान दानिश, डॉ. शैलेन्द्र कुमार सब्बरवाल, प्रमुख समाजसेवी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, मुकेश कुमार (एच.आर. डिपार्टमेंट), संगीता लवानियां, मनोज ठेंनुआ, डॉ. राधाकांत शर्मा आदि की उपस्थिति विशेष रही।संचालन डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट, दिल्ली की मैनेजर राखी ने किया।धन्यवाद ज्ञापन हॉस्पिटल के वरिष्ठ प्रशासक सी.पी. मैसी ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129