पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने उपायुक्त की मार्फत मुख्यमंत्री को 18 सूत्रीय मांग ज्ञापन किया प्रेषित

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

 

रेवाड़ी 26 जुलाई। एस यू सी आई कम्यूनिस्ट के तत्वाधान में जनजीवन की ज्वलंत समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर शहर में जोरदार विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया,जिसमे काफी संख्या में महिलाओं सहित पुरुषों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने किया और उपायुक्त की मार्फत मुख्यमंत्री को 18 सूत्रीय मांग ज्ञापन प्रेषित किया ।

एस यू सी आई कम्युनिस्ट के पोलित ब्यूरो सदस्य जननेता कॉमरेड सत्यवान ने मुख्य वक्ता के तौर पर भाषण देते हुए कहा कि सरकार की जन विरोधी , कर्मचारी विरोधी , श्रमिक विरोधी नीतियों के कारण समाज का हर तबका किसान मजदूर , छात्र युवा, स्कीम वर्कर्स , श्रमिक ,डॉक्टर दुखी और मायूस है और सड़को पर आंदोलन करने को मजबूर है। किसान मजदूर कर्ज के बोझ में दब रहे है। महंगाई आसमान छू रही है। बेरोजगारी विकराल रूप ले चुकी है। अग्निवीर अग्निपथ योजना ने युवाओं के सपनो को चकनाचूर कर दिया है।कम्प्यूटर ऑपरेटर अनेकों दिनों धरने पर बैठे है परंतु सरकार बहरी गूंगी बनी बैठी है। सरकार उन्हें पक्का कर्मचारी मानने से इंकार कर रही है। छोटी छोटी मांगो को भी सरकार लगातार अनसुना अनदेखी कर रही है । बाघोज स्कूल की बिल्डिंग ढह गई ,जबकि 2018 ,2019 वर्ष में ही पी डब्लू डी विभाग की रिपोर्ट ने स्कूल की बिल्डिंग को असुरक्षित करार दे दिया था एवम स्कूल स्टाफ द्वारा पिछले 5 साल से अनुरोध करने पर भी बिल्डिंग की मरमत नही करवाई गई । एस यू सी आई कम्युनिस्ट पुरजोर मांग करती है कि स्कूली बच्चो के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।हरीनगर फ्लाईओवर टी प्वाइंट पर सड़क दुर्घटना के बचाव के लिए अभी तक ट्रैफिक पुलिस का इंतजाम भी नहीं किया गया है जबकि नागरिक अनेकों बार इस मांग के लिए आवाज उठा चुके है।माजरा एम्स में ओपीडी चालू नहीं की जा रही है। एमबीबीएस की सीट अलॉट नही की गई जबकि देश में 11 जगह जहां पर एम्स निर्माणाधीन है ओपीडी शुरू हो चुकी है और सीट भी अलॉट हो गई है।स्कीम वर्कर्स को सरकार न्यूनतम वेतन नहीं दे रही है और ना ही उन्हे अपना श्रमिक मानती है। केंद्र सरकार ने बजट के माध्यम से पूजीपतियो के तो पोह बारह पच्चीस कर दिए परंतु जनता को और भी आर्थिक तबाई की तरफ धकेल दिया। बजट पूर्ण रूप से जन विरोधी है।

एस यू सी आई कम्युनिस्ट की जिला कमिटी सदस्य एवम किसान नेता कॉमरेड रामकुमार निमोथ ने कहा कि सरकार द्वारा एम एस पी की गारंटी का कानून ना बनाकर यह सिद्ध कर दिया है कि उसे किसानों की कोई चिंता नहीं है। बिजली बिल आम परिवारों से बिजली गुल करने का बिल है , उसे वापिस लिया जाना जरूरी था परंतु आंदोलन के वावजूद भी सरकार वापिस नही ले रही है।

रेवाड़ी के किसानों को बकाया फसल खराबे का मुवाहजा अभी तक नहीं मिला है। किसान नेता राकेश ने असद पुर , से खतावली तक अधूरा पड़ी सड़क का निर्माण किया जाए। रोझपुर नहर में पानी की भी मांग उठाई गई और अलग से ज्ञापन भी दिए गए।अमरसिंह राजपुरा, , रामफल भाकली, करतार सिंह , संदीप , निरंजन संतोष , मुनेश, भ ते री देवी धर्मपाल विजय कुमार मोहिंदर,अतरलाल महाशय , लाल सिंह लाइन मैन राजबीर नरेश, गजराज सोमेंद्र सिंह, मनोज पवन सुनील अजय इत्यादि ने भी संबोधित किया।

एस यू सी आई कम्युनिस्ट ने फैसला लिया कि मांगे हल न होने तक आंदोलन जारी रखने का फ़ैसला लिया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129