जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी जी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शहरी व ग्रामीण की समीक्षा बैठक संपन्न

बनवारी लाल ब्यूरो आगरा 

सीएचसी/पीएचसी पर ओपीडी में आने वाले प्रत्येक मरीज की आभा आईडी बनवाना करें सुनिश्चित, हर जरूरतमंद तक पहुंचे,स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ।

आगरा.25.07.2024/ जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी जी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शहरी व ग्रामीण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों में सिजेरियन प्रसव की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में ऐसे स्वास्थ्य केन्द्रों को चिन्हित किया गया है, जहाँ पर प्रसव कराने के लिए लेडी डाक्टर और स्टाफ नर्स की उपलब्धता है और शेष स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी लेडी डाक्टर और स्टाफ नर्स की नियुक्ति करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। उक्त के सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि इसे और अच्छा करने की आवश्यकता है और आगामी माह में जनपद की सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लंबित प्रकरण मे से कुछ लाभार्थियों को धनराशि उनके खाते में भेजी जा चुकी है तथा शेष का खाता न होने के कारण नहीं भेजी जा सकीं है, लाभार्थियों से खाता संख्या लेने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उक्त के सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी लाभार्थियों को धनराशि समय सीमा के अंदर भेजना सुनिश्चित करें और उन्होंने लंबित भुगतान में शिथिलता बरतने पर जिला नोडल, नोडल महिला चिकित्सालय व एसएन मेडिकल कालेज, जननी सुरक्षा योजना का वेतन, लंबित प्रकरण में से 95 प्रतिशत का निस्तारण कराने तक रोके जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए।

बैठक में आभा आईडी की समीक्षा में बताया गया कि अब तक जनपद में 44 लाख 01 हजार 914 लक्ष्य के सापेक्ष कुल 11 लाख 97 हजार 488 आभा आईडी बनाई गई है, इसके लिए आगे भी कार्य किया जा रहा है और यह भी बताया गया कि अब आशाओं द्वारा ई-कवच पोर्टल के माध्यम से आभा आईडी बनाई जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओपीडी के समय आए सभी मरीजों का आभा आईडी बनाई जाए, जिसकी निगरानी स्वयं संबंधित एमओआईसी प्रतिदिन करें तथा आशाओं से प्रतिदिन की रिपोर्ट लें साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी एमओआईसी युद्ध स्तर पर एक माह में अभियान चलाकर आभा आईडी बनाये जाने का कार्य पूर्ण करें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा आभा आईडी जनरेट करने के कार्य में शिथिलता बरतने पर नोडल अधिकारी आभा आईडी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में स्वास्थ्य केन्द्रों के कायाकल्प योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की जिला स्तरीय समिति से निरीक्षण कराया जाए इसके लिए सभी 29 स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए चेक प्वाइंट बनाकर उपलब्ध करा दिया जाए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा 04 डॉक्टरों की समिति का गठन किया गया है तथा समिति के सदस्यों को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के साथ ही उसमें यह भी इंगित करें कि स्वास्थ्य केन्द्र में क्या-क्या कमियां हैं, जिन्हें दूर करना है। उन्होंने समिति को यह भी निर्देश दिए की जिन स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा सेल्फ एसेसमेंट में अच्छा प्रदर्शित किया गया है उनका पहले निरीक्षण करें तथा सबसे खराब प्रदर्शन वाले केन्द्रों का अंत में निरीक्षण किया जाए।

आशा मानदेय की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिए की आशाओं के मानदेय से उनके द्वारा किए गए कार्यों का आकलन किया जा सकता है। अतः ऐसी आशाओं को चिन्हित किया जाए जिनके द्वारा औसतन 03 हजार रूपये से कम मानदेय प्राप्त किया गया है। उन चिन्हित आशाओं से स्वयं बात करें और मोटिवेट करें यदि फिर भी उनके कार्य प्रणाली में सुधार नहीं आता है तो उन्हें हटाने तथा नई आशा के चयन की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि यदि उन्होंने किसी भी आशा का मानदेय सम्बन्धी कोई भी प्रपत्र रोका है तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा एमओआईसी पिनाहट को आशाओं के मानदेय प्रपत्र प्रस्तुत न करने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को विशिष्ट प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने विकास खण्ड बाह के ग्राम बटेश्वर की आशा पप्पी का विगत दो वर्षों में किए गए कार्यों के सापेक्ष प्राप्त मानदेय का रिकार्ड चेक करने के साथ ही अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति आयुष्मान भारत (गोल्डन कार्ड) व उपचारिक लाभार्थी, मैटर्नल, डेथ, सिक न्यू वोर्न, मां नवजात ट्रैकिंग एप (मंत्रा), इमुनाइजेशन, वेबश्रेणी, बीएचएसएनडी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, परिवार नियोजन, हेल्थ वेलनेस सेन्टर तथा एंटी रैबीज वैक्सीन आदि बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा की गई।

उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरूण कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम श्री कुलदीप भारद्वाज, डब्ल्यूएचओ से श्रीमती महिमा, श्री अरविन्द शर्मा, राहुल कुलश्रेष्ठ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129