उ0प्र0 राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद लखनऊ जनपद शाखा मैनपुरी की बैठक संपन्न

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

मैनपुरी। उ0प्र0 राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद लखनऊ जनपद शाखा मैनपुरी की निर्धारित समय से अखंड नरेंद्र सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय देवपुरा मोड़ स्तिथि प्रांगण में आज सभा के अध्यक्ष राज कमार शर्मा जी कीअध्यक्षता में प्रारंभ हुई मा0अधयक्ष महोदय की अनुमति से महामंत्री सुरेश चंद्र जी ने गत माह की कार्रवाई पढ़कर सुनायी जिसका सभागार में उपस्थित सभी ने अनुमोदन किया इसके पश्चात महामंत्री ने लखनऊ स्तिथि पेंशनर्स होम जिसमें परिषद् का प्रान्तीय कार्यालय एवं दूरस्थ क्षेत्रों से आए पेंशनर्स की ठहरने की व्यवस्था भी है पर मुस्लिम समुदाय के कुछ दवंग एवं अवांछनीय अराजक प्रवृत्ति के कुछ तत्वों द्बारा परिषद् के प्रान्तीय कोषाध्यक्ष बलवीर सिंह बुन्देला की संलिप्तता एवं मिली भगत एवं निजी स्वार्थो की पूर्ति से जबरन बलात कब्जा एवं उसमें परिषद् के 50 बर्ष पुराने अति महत्त्वपूर्ण अभिलेखों सहित उसमें लगभग पांच लाख के दैनिक उपयोग में आने वाले सामान पर उपरोक्तो द्बारा किये गये कब्जे एवं शासन स्तर पर की गई कार्यवाही की इटावा की बैठक की कृत कार्यवाही की दी गई जानकारी एवं इटावा सभा में उपस्थितो द्बारा एकमत स्वर से कड़ी निदां करते हुऐ अवैध कब्जे को शीघ्र मुक्त कराने हेतु एक स्वर में सहमति व्यक्त की गई। एवं जिला शाखा की तरफ से उपस्थितो द्बारा पत्र लिखे जाने हेतु सहमति एवं स्वीकारोक्ति के पश्चात पत्र भी लिखे गये। इस अकल्पनीय कृत्य हेतु वलवीर सिंह वुन्देला को इटावा स्तिथि दिनांक 21/07/2024 को प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में बुन्देला को परिषद् की प्राथमिक सदस्यता सहित परिषद के सभी पदों से निष्कासित किये जाने की कार्रवाई को उचित बताते हुए अपनी सहमति भी ब्यक्त की गई इसके साथ ही पेंशनर्स के हितार्थ परिषद की प्रान्तीय कार्यकारिणी द्बारा बुन्देला के निष्कासित किए जाने से रिक्त पद पर परिषद के संविधान में प्रदत्त व्यवस्थानुसार रिक्त पद पर ओमप्रकाश श्रीवास को‌ प्रान्तीय कोषाध्यक्षपद पर इटावा बैठक सदन में उपस्थितो की सहमति व्यक्त किये जाने पर परिषद के हितो को एवं उक्त पद के कार्य संचालन हेतु की गई नियुक्ति के निर्णय पर सहमति व्यक्त की गई।आगे प्रा0 अध्यक्ष महोदय की वृद्धावस्था एवं अस्वस्थ्यतता के कारण कार्य संचालन में आ रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए परिषद् के प्रान्तीय कार्य संचालन हेतु सुरेश चंद्र कार्य वाहक प्रान्तीय महामंत्री के कार्य से मुक्त करते हुए उन्हें परिषद् के अध्यक्ष पद के कार्य संचालन हेतु सुरेश चंद्र को प्रान्तीय कार्य वाहक अध्यक्ष पद पर भी इटावा बैठक सदन में उपस्थितो की सहमति व्यक्त किये जाने पर नियुक्त की गई की भी सभी ने परिषद के कार्य संचालन हित में प्रशंसा की गई। महामंत्री द्बारा शासन के वर्तमान में जारी नवीनतम शासनादेशो के हितलाभों की एवं उनके कार्यान्वयन हेतु जानकारी दी गई। इसके पश्चात अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए इसी बीच सूक्ष्म जलपान एवं आजकीसभाके मा0अधयक्ष महोदयके साधुवाद वचन एवं स्वर्गालोकी आत्माओ की शांति हेतु दो मिनट का मोन रख कर उनकी आत्मशांति हेतु ईश्वर से कामना की गई। इसके पश्चात सभा को इति रूप प्रदान किया गया। सभा में ये रहे उपस्थित नाहर सिंह, मायादेवी चौहान, पुष्पा पाल, निर्मला गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव,विक्रम सहाय, वीरभान सिंह शाक्य, मुन्ना लाल, राजकुमार शर्मा, सुरेश चंद्र प्रान्तीय कार्य वाहक अध्यक्ष उदयभानसिंह राठौर, अध्यक्ष, राकेश चंद्र आदि।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129