मोहर्रम की 12 तारीख में निकला प्याले का जुलूस

राशिद हुसैन रिपोर्टर कुरावली मैनपुरी

 

क्षेत्राधिकारी की गैर मौजूदगी में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने सम्हाली कमान

 

निर्धारित समय पर ताजियों को कराया सुपुर्दे खाक

 

कुरावली मोहर्रम की 12 तारीख को प्याले का जुलूस मोहल्ला पठानान तकिया वाली मस्जिद से शुरू होकर समस्त इमाम चौकों पर गस्त करते हुए कब्रिस्तान में जाकर सुपर्दे खाक हुआ। जुलूस में अखाड़े का प्रोग्राम किया गया जुलूस में कर्बला के मंजर को पैसे नजर रखते हुए लोगों के दिल में गम का एहसास था मोहर्रम का जुलूस के बारे में बताते हुए कहा कि मोहम्मद साहब गुजर जाने के बाद 50 वर्ष बाद मक्का से दूर कर्बला के गवर्नर यजीद ने खुद को खलीफा घोषित कर दिया था यजीद इस्लाम का शहंशाह बनना चाहता था इसके लिए उसने खौफ फैलाना शुरू कर दिया लोगों को गुलाम बनाने के लिए सब के ऊपर जुल्म ढाने लगे हुसैन के साथियों ने यजीद के सामने घुटने नहीं टेके और जमकर मुकाबला किया अपने बीवी बच्चों की सलामती के लिए इमाम हुसैन मदीने से इराक की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में यजीद ने उन पर हमला कर दिया इमाम हुसैन और उनके साथियों ने मिलकर यजीद की फौज से डटकर मुकाबला किया हुसैन के साथ लगभग 72 लोग थे जगह जगह अकीदत मंद लोगो द्वारा तबर्रुक तकसीम किया गया नही पुलिस प्रशासन के लोगो द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान कस्वा इंचार्ज अभिषेक त्यागी ब्रजमोहन ने अपनी पैनी नज़र कस्बे में बनाये रखी इस मौके पर कमेटी सदर अर्शिल कुरेशी अच्छे कुरेशी काशीब कुरेशी चांद फारुकी अबरार अब्बासी सरपरस्त हाजी निसार कुरेशी मोहम्मद अजमेरी फारूकी सभासद साजिद फारुकी पत्रकार आशिब कुरेशी रुखसार साबिर अफसार शफीक मास्टर कासिम फारूकी राशिद फारुकी शाहनवाज फारुकी आदि तमाम लोग मौजूद रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129