धूमधाम से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस,सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव

 

पाली(हरदोई) पाली कस्बे में 75 वें गणतंत्र दिवस का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र में चारों ओर देश भक्ति के गीतों की आवाज सुनाई दी। नन्हें मुन्ने बच्चे भी अपने हाँथों में देश का तिरंगा झंडा लेकर उत्साहित होकर आते जाते दिखे। पाली कस्बे के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों,प्राइवेट संस्थानों व कार्यालयों में शान से तिरंगा फहराया गया। इसी क्रम में पाली कस्बे के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का महापर्व 75वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कालेज के प्रबंधक उत्कर्ष मिश्रा एवं प्रधानाचार्य डॉ वीपी द्विवेदी ने पूर्व प्रधानाचार्य स्व0 बृजबल्लभ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर याद किया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/ प्रबंधक उत्कर्ष मिश्रा ने झंडा फहराया और सभी ने झंडे को सलामी दी और राष्टगान के बाद दीप प्रज्वलन सरस्वती बंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ वेदप्रकाश द्विवेदी ने आये हुए सभी अतिथियों का पुष्प माल्यार्पण व बैज लगाकर स्वागत किया। मंच का कुशल संचालन शिक्षक सोनू कुमार ने किया। कक्षा 11 की होनहार छात्रा छाया शुक्ला ने सभी शिक्षकों, अतिथियों का वंदन तिलक किया। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भारत की विविधता में एकता और अखंडता दिखाई दी। इस दौरान छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन कर एक से एक सुंदर देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सभी ने सराहा साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सम्मिलित सभी बच्चों को प्रधानाचार्य सहित आये हुए अतिथियों ने नकद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान शिक्षक विजय कुमार यादव ने अपने भाषण में देश के संविधान की महत्ता को विस्तार से बताते हुये सभी को अपने अधिकारों के साथ- साथ कर्तव्यों का भी भान कराया। देश की आजादी में शहीदों को नमन करते हुए उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और वर्तमान यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महात्मा गांधी जैसा बताकर उनके द्वारा जनहित में अपने देश के प्रति किये कार्यों को खूब सराहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्विवेदी जी ने बच्चों को बताया कि संविधान सभा के सदस्यों ने संविधान बनाने में अनवरत सेवा करके (2 वर्ष 11माह 18) समय में देश का संविधान तैयार किया।उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत की स्थिति निरंतर मजबूत होती जा रही है। यह सब भारत वासियों की देन है। आज हमारा देश विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है साथ ही उन्होंने विद्यालय के विकास में किये कार्यों से भी सभी को मंच के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षक साथियों के सहयोग से निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है और बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी 2024 की बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को विद्यालय के सहयोगी श्रीपाल व पुत्तू लाल की तरफ से पुरस्कृत करने की घोषणा की। 15 अगस्त 2024 को दो पुरस्कार उन्होंने अपने आदरणीय बाबा जी एवं आदरणीय नाना जी की स्मृति में देने की घोषणा की। इस अवसर पर एडवोकेट आलोक मिश्रा, खनिकलापुर पूर्व प्रधान नन्हें मिश्रा,अहमद अली, पूर्व शिक्षक राजकिशोर शुक्ला, श्रीपाल कश्यप, अजय त्रिवेदी, अनूप बाजपेयी,संतोष पाण्डेय, अम्बरीष भदौरिया सहित विद्यालय कर्मचारी व समस्त शिक्षक आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129