विशेष संचारी रोग, दस्तक अभियान के अन्तर्गत विकास भवन में हुई समीक्षा बैठक। सीडीओ नेहा बंधु ने अधिकारियो और कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश

ब्यूरो चीफ मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी 

 

मैनपुरी 15 जुलाई, 2024- मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने विशेष संचारी रोग, दस्तक अभियान के अन्तर्गत विकास भवन के डा. अम्बेडकर सभागार में आयोजित द्वितीय समीक्षा बैठक से अनुपस्थित सहायक विकास अधिकारी पंचायत करहल का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सरकारी तंत्र आमजन को वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव की दिशा में कार्य करें, आपस में समन्वय स्थापित कर प्रत्येक गतिविधियों का रोस्टर बनाकर शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र तक नियमित रूप से सफाई, फॉगिंग, झाड़ियांे का कटान का कार्य कराया जाए, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सफाई व्यवस्था के साथ-साथ एंटी लार्वा का छिड़काव, जल-भराव वाले स्थानों से जल निकासी के प्रभावी प्रबंध करायें, सफाई कर्मी प्रतिदिन अपने निर्धारित क्षेत्र में जाकर सफाई का कार्य कर नालियों में नियमित रूप से दवा का छिडकाव करें, जहां भी जल-भराव की स्थिति हो तत्काल जल निकासी कराकर वहां दबा का छिड़काव हो, पशु-पलकों को पशुओं के वार्डों की नियमित रूप से सफाई करने के लिए प्रेरित किया जाए।

सी.डी.ओ. ने स्वास्थ्य विभाग, डब्ल्यू.एच.ओ. के अधिकारियों से कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में कार्य करें, सर्वे के लिए जो भी टीम क्षेत्र में जाएं, सभी विभागों के ग्राम स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों की जानकारी में रहे ताकि वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु कराए गए कार्यों, एंटी लार्वा का छिड़काव, सफाई आदि कार्यों का सही फीडबैक मिल सके, आपसी सामंजस्य की कमी के कारण डब्ल्यू.एच.ओ. द्वारा किए गए सर्वे में कमियां मिली है लेकिन स्वास्थ्य, अंतर्विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा धरातल पर कार्य कराए गए हैं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारियों, सहायक विकास अधिकारी पंचायत से कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम हेतु क्षेत्र में जहां भी कार्य कराये जाएं उसकी सूचना स्वास्थ्य, यूनिसेफ विभाग को अवश्य दी जाए। उन्होंने अंतर्विभागीय अधिकारियों से कहा कि गत वर्षाे में जिन ग्रामों, क्षेत्रों में वेक्टर जनित बीमारियों के अधिक मरीज पाए गए हैं, उन क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए, वहां नियमित रूप से सफाई के साथ-साथ मच्छर-रोधी गतिविधियों का संचालन हो, लोगों को वेक्टर जनित बीमारियों से बचाए हेतु जागरूक किया जाए। उन्होनें जिला अभिहीत अधिकारी से कहा कि बरसात के मौसम में खाद्य पदार्थो पर नजर रखें, बाज़ार में कटे, सड़े, गले फलों, मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री किसी दशा में न हो।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकरी डा. आर. सी. गुप्ता, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी तुलसीराम, जिला कृषि अधिकारी डा. सूर्य प्रताप सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी हरिओम बाजपेयी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, एम.ओ.आई.सी., सहायक विकास अधिकारी पंचायत आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129