सराहनीय कार्य ऑपरेशन मुस्कान टीम जीआरपी अनुभाग आगरा 

बनवारी लाल ब्यूरो आगरा

सराहनीय कार्य ऑपरेशन मुस्कान टीम जीआरपी अनुभाग आगरा

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के नेत्रत्व में, प्रभारी निरीक्षक रिपुदमन सिंह के नेतृत्व में, *ऑपरेशन मुस्कान टीम* द्वारा कड़ी मेहनत करते काफी दिनों से घर से गुम हुए *05 बच्चो* को खोजकर किया परिवारीजनों के सुपुर्द ।

 

1. अयान पुत्र अनीश उम्र करीब 11 वर्ष को लावारिस हालत में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर मिला था जिसे राजकीय बाल गृह आगरा में रखा गया था टीम मुस्कान द्वारा जब बालक से शालीनता पूर्वक बात की गई तो उसने बताया कि मैं मेरठ का रहने वाला हूं घर के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर नहीं मालूम है तो टीम मुस्कान द्वारा गूगल मैप के माध्यम से अयान के भाई का मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ उसने बताया कि यह मेरा भाई है जो घर से मम्मी पापा के डांटने के कारण भाग गया था । टीम मुस्कान द्वारा बाल कल्याण समिति के माध्यम से उचित कार्रवाई करते हुए बालक को उसके भाई की सुपुर्दगी में दिया गया ।

2. यह बालक सुमित पुत्र महावीर सिंह जिला आगरा उत्तर प्रदेश का निवासी है जो ओ डी आर एस बाल गृह मोरी गेट पुरानी दिल्ली में मिले बच्चे से शालीनता से बात करने पर उसने बताया कि मेरे पिता का नाम स्वर्गीय महावीर सिंह है और मम्मी का नाम रूपवती है मैं जगदीशपुरा शांति सिनेमा हॉल के पास रहता हूं । सी प्लान के माध्यम से भाई का मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ उनके भाई के बारे में अवगत कराया अपने भाई की खबर सुनकर बहुत खुश हुआ तथा पूरी मुस्कान टीम का दिल से धन्यवाद किया और बाल ग्रह का पता बताया बाल ग्रह बुलवाकर बाल गृह के माध्यम से माननीय न्यायालय सीडब्ल्यूसी 3 के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा पेश किया गया तथा आवश्यक कार्रवाई कर बच्चे को उसके परिवार को सकुशल सुपर्द किया ।

3. यह बालक जिसका नाम अमन पुत्र कादिम उम्र लगभग 12 वर्ष मुस्कान टीम को साथी बालग्रह नई दिल्ली में मिला बालक से शालीनता पूर्वक बात करने पर बालक ने जिला महाराजगंज उत्तर प्रदेश का रहने वाला बता रहा था तथा उसने अपना गांव सिसवा तथा खुद को मिस्कारी मोहल्ले का बताया l हमने सी प्लान ऐप के माध्यम से बालक के पिता मोबाइल नंबर से फोन आया तथा बताया कि मैं बालक का पिता बोल रहा हूं उसने बताया कि हम बालक को लेकर बहुत परेशान हैं तत्पश्चात हमने बालक के साथ ही बल ग्रह नई दिल्ली में होने की बात बताई तथा आवश्यक दस्तावेज लेकर आने कहा आज बालक के परिजन साथी बाल गृह नई दिल्ली आए माननीय न्यायालय थर्ड के द्वारा आवश्यक कार्रवाई कर बालक को परिजनों को सुपुर्द किया गया ।

4. यह बालक जिसका नाम विशाल पुत्र स्वर्गीय रामू उम्र लगभग 13 वर्ष मुस्कान टीम को साथी बालग्रह नई दिल्ली में मिला बालक से बातचीत करने पर बताया कि वह गांव गौधा जिला अलीगढ़ का रहने वाला है उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है तथा उसकी माता की दूसरी शादी हो गई है अब उसकी बहन और जीजा तथा उसकी मौसी के अलावा और कोई नहीं है बालक ने बताया कि उसकी बहन का नाम नेहा तथा उसके जीजा का नाम अजय है तथा पूछताछ करने पर बालक ने जीजा का मोबाइल नंबर दिया उक्त मोबाइल नंबर पर बालक के जीजा अजय से बात हुई l तत्पश्चात हमने बालक के साथी बालग्रह नई दिल्ली में होने की बताई तथा उनको आवश्यक दस्तावेज लेकर आने को कहा आज बालक के परिजन नई दिल्ली आए l माननीय न्यायालय CWC 3 द्वारा आवश्यक कार्रवाई कर बालक को परिजनों को सुपुर्द किया गया ।

5. यह बालक कामिल पुत्र नईमुद्दीन जिला मेरठ उत्तर प्रदेश का निवासी है जो प्रयास बल ग्रह कश्मीरी गेट पुरानी दिल्ली में मिला । बच्चे से शालीनता से बात करने पर उसने बताया कि वह खड्डे वाली मस्जिद श्याम नगर मेरठ में रहता हूं और अपने पिता का नाम नईमुद्दीन बताया इसके अलावा उसको कुछ नहीं पता था । मेरठ के अपने आरक्षी मित्र सागर चिकारा से संपर्क किया तथा बच्चे के बारे में अवगत कराया और व्हाट्सएप पर बच्चे का फोटो भेजो उसने बताया कि यह मेरे घर से ज्यादा दूर नहीं है इस जगह स्वयं जाकर आपको बताऊंगा कुछ समय बाद उन्होंने कामिल की पिता नईमुद्दीन का मोबाइल नंबर व्हाट्सएप किया उक्त नंबर पर बात की गई तथा बच्चे के बारे में अपडेट कराया तथा बाल गृह का पता बताया आज बाल गृह बुलवाकर बाल गृह के माध्यम से माननीय न्यायालय सीडब्ल्यूसी 3के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा पेश किया गया तथा आवश्यक कार्रवाई कर बच्चे को उसके पिताजी को सुपर्द किया ।

परिवारीजनों ने अपने-अपने बच्चों को पाकर ऑपरेशन मुस्कान टीम की भूरि-भूरि प्रसंशा की तथा बार-बार धन्यवाद दिया ।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129