राजस्व विभाग में लेखपाल की भूमिका महत्वपूर्ण,लेखपाल पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों को दें अंजाम- विधायक भोगांव

मनोज कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ मैनपुरी

मैनपुरी 10 जुलाई, 2024- मा. मुख्यमंत्री उ.प्र. शासन योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नव-नियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के उपरांत पूर्व मंत्री, विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री, जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह नें कलैक्ट्रेट सभागार में उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा मिशन रोजगार के तहत निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से चयनित नव-नियुक्त 92 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। विधायक भोगांव ने उपस्थित नव-चयनित लेखपालों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में सबसे अहम् भूमिका लेखपाल की होती है, भूमि संबंधित विवादों के साथ-साथ खसरा-खतौनी, पैमाइश सहित तमाम योजनाओं का लाभ क्षेत्रीय जनता को लेखपालों के माध्यम से ही मिलता है। उन्होंने नव-नियुक्त लेखपालों का आव्हान करते हुए कहा कि आप सब पूरी ईमानदारी, निष्ठा के साथ गरीबों को न्याय दिलाने, बिना किसी भेद-भाव के पात्रों को योजनाओं का लाभ प्रदान कराने की दिशा में कार्य करें।

विधायक भोगांव ने कहा कि प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है, केंद्र-प्रदेश सरकार ने कुछ वर्षों में शिक्षित युवाओं को सरकारी विभागों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया है, विभिन्न योजनाओं के तहत बैंकों से सस्ती व्याज दर पर ऋ़ण उपलब्ध कराकर अपना रोजगार स्थापित कर स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी तेजी से कार्य हुआ है, तमाम सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्तियां की गई है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व प्रदेश में लेखपालों की भारी कमी थी, 01-01 लेखपाल के पास 03-03 क्षेत्रों का कार्य रहता था, जिस कारण शासकीय कार्य बाधित होता था साथ ही आमजन को अपनी समस्या के निदान के लिए इंतजार करना पड़ता था लेकिन नव-नियुक्त लेखपालों की नियुक्ति के बाद राजस्व विभाग के कार्यों को गति मिलेगी।

जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने नव-नियुक्त लेखपालों से कहा कि आज से आपके ऊपर बहुत जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, आप सब राजस्व विभाग की अंतिम धुरी के रूप में अपने क्षेत्र में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें, आपके माध्यम से क्षेत्रीय जनता को भूमि संबंधी प्रकरणों के साथ पड़ताल, ग्राम सभा की भूमि की रक्षा करने, पट्टों का आवंटन, आय-जाति-मूल निवास प्रमाण पत्र, निर्वाचन संबंधी कार्य, मतदाता सूची अपडेशन कार्य सहित बहुत कार्य करने हैं, आप सब राजस्व विभाग की छवि को सुधारने, पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने की दिशा में कार्य करें, आपकी गलत रिपोर्ट के कारण किसी पात्र व्यक्ति के खिलाफ फैसला हो सकता है, जिससे वह पूरी जिंदगी दुख-दर्द में रहेगा इसलिए जांच-रिपोर्ट में पूरी पारदर्शिता बरतते हुये किसी भी दशा में गलत रिपोर्ट न लगायें। उन्होने कहा कि 2017 से पूर्व भर्ती प्रक्रिया में भेदभाव होता था लेकिन पूरी पारदर्शिता के साथ सरकारी विभागों में भर्तियां हो रही हैं, किसी भी अभिभावक, अभ्यर्थी को सिफारिश करने की आवश्यकता नही है, सभी अभ्यर्थियों को योग्यता के बल पर नियुक्तियां मिल रहीं हैं। उन्होंने कहा कि लेखपालों द्वारा मौके पर की गई जांच के आधार पर ही उच्च स्तर के अधिकारियों, राजस्व परिषद द्वारा फैसले लिए जाते हैं, इसलिए क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि आज जनपद को 92 नए लेखपाल मिले हैं, जिनमें से तहसील मैनपुरी में 19, तहसील भोगांव में 32, तहसील करहल में 17, तहसील घिरोर, किशनी में 09-09 एवं तहसील कुरावली में 06 लेखपालांे की तैनाती की गई है।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवीन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, घिरोर, कुरावली, अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, नीरज द्विवेदी, प्रसून कश्यप, सुप्रिया गुप्ता, राम नारायण, डिप्टी कलेक्टर गोपाल शर्मा के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद तोमर, ई-डिस्टिक मैनेजर सौरभ पांडेय, भूलेख निरीक्षक विनय प्रताप यादव, नाजिर रोहित दुबे, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129