प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा अवश्य करायें ताकि देवीय आपदा होने की स्थिति में योजना का लाभ मिल सके- जिलाधिकारी

मनोज कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ मैनपुरी

मैनपुरी 10 जुलाई, 2024- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कृषि विभाग की संचालित कृषि यंत्रों एवं आत्मा गवर्निंग बोर्ड, कृषक उत्पादक संगठन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, उ.प्र. मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरकता योजना, डिजिटल क्रॉप सर्वे, एग्री. स्टेक योजना, सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन एवं इन सीटू योजना, नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना की बिंदुवार समीक्षा के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि किसानों के हितार्थ संचालित योजनाओं का लाभ प्राथमिकता पर किसानों को उपलब्ध कराया जाए, खाद, बीज, कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान की राशि तत्काल किसानों के खाते में प्रेषित की जाए, किसानों को नई तकनीकी से खेती करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से जागरूक किया जाए, कम लागत में अधिक मुनाफा वाली फसलों के लिए प्रेरित किया जाए, रासायनिक खादों का कम से कम प्रयोग कर जैविक खादों को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित कृषकों का आह्वान करते हुए कहा कि रासायनिक खादों की अधंाधुंध प्रयोग से बचें, जैविक खेती को बढ़ावा दें, रासायनिक खादों, दवाओं के प्रयोग के कारण भूमि की उर्वरा शक्ति घट रही है, कृषक बंधु मिट्टी की सेहत सुधारने की दिशा में कार्य करें, शासन की संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं, कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी कर उनका लाभ पाकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधारें।

श्री सिंह ने किसानों से कहा कि सोलर पंप अनुदान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, 02, 03, 05, 07.5 एवं 10 हॉर्स पावर सोलर पंप पर शासन स्तर से अनुदान का प्राविधान किया गया है, कृषक अपना निर्धारित अंश जमा कर योजना का लाभ प्राप्त करें, सोलर पंप योजना का लाभ पाने के लिए कृषक की बोरिंग होना आवश्यक है। जानकारी करने पर उप कृषि निदेशक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 236 सोलर पंप स्थापना लक्ष्य के सापेक्ष 220 कृषकों का चयन किया गया था, जिसमें से अब तक 98 सोलर पंप की स्थापना की जा चुकी है, शेष कार्य प्रगति पर है, चालू वित्तीय वष 2024-25 में 410 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 78 कृषकों का चयन किया जा चुका है, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चालू है।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित किसान उत्पादक संगठनों के पदाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने एफ.पी.ओ. के प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए कार्य करें, संबंधित एजेंसी एफ.पी.ओ. को उत्पादन बढ़ाने, उनके उत्पादों की बिक्री के साथ-साथ अन्य जानकारियां प्रदान करें। उन्होने कृषकों से कहा कि प्रगतिशील कृषि एवं उद्यमी स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत अपनी फसल उत्पादन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ पाने के लिए वन स्टाप शॉप की स्थापना की गयी है, योजनान्तर्गत कृषि स्नातकों को रोजगार उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था है। उन्होंने उपस्थित कृषकों का आव्हान करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा अवश्य करायें ताकि देवीय आपदा होने की स्थिति में योजना का लाभ मिल सके। उन्होने बीमा कंपनी के प्रतिनिधि, कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अतिवृष्टि के कारण फसलों में हुये नुकसान का तत्काल आकलन कराकर कृषकों को बीमा राशि का भुगतान कराया जाये।

जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि विभाग की निःशुल्क बीज वितरण योजना के अन्तर्गत कृषक अनूप पाण्डेय, राजेन्द्र, रविन्द्र, अजब सिंह, भारत सिंह, काशीराम, अरविन्द, विक्रम, कुलदीप, दीपक, विश्वेन्द्र प्रताप, आनन्द, विवेक, पवन, सुधीर यादव, महेश सिंह, जसकरन, सौरभ सिंह, राजन सिंह, ओम प्रकाश, संजीव कुमार, राम प्रकाश, आकाश, सरोजनी, सुघर सिंह, बादाम सिंह, बलवीर सिंह, राजाराम, ओम प्रकाश, संदीप कुमार, उपेन्द्र को बाजरा, मूॅगफली, मॅूग बीज किट मुहैया करायीं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी डा. सूर्य प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसी राम, सहायक निदेशक मत्स्य किशन शर्मा, कृषि वैज्ञानिक, प्रगतिशील कृषक, एफ.पी.ओ. के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129