बखारी का वितरण ’’प्रथम आओ-प्रथम पाओ’’ के आधार पर निर्धारित आर्हताएं पूर्ण करने वाले कृषकों को देय होगा-डा. सूर्य प्रताप

मनोज कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ मैनपुरी

मैनपुरी 09 जुलाई, 2024- कृषि रक्षा अधिकारी डा. सूर्य प्रताप सिंह ने कृषकों को सूचित किया है कि रवी 2024-25 के अन्तर्गत विभिन्न परिस्थितकीय संसाधनों द्वारा कीट रोग नियंत्रण येाजनान्तर्गत जनपद में 218 बखारी वितरण के लक्ष्य प्राप्त हुये हैं। उन्होने लघु एवं सीमान्त कृषकों से कहा है कि अन्न सुरक्षा हेतु 2, 3 एवं 5 कुं. की बखारी पर मूल्य का 50 प्रतिशत अधिकतम रू. 02 हजार प्रति बखारी जो भी कम हो देय होगा, पात्र कृषक स्वेच्छा से बखारी जिसकी गुणवत्ता एवं विशिष्टता स्टील अथार्टी ऑफ इण्डिया की उच्च गुणवत्ता युक्त जी.पी. सीट से निर्मित हो, के अनुसार उसकी उपयोगिता एवं मूल्य की दृष्टि से अपनी आवश्यकता के अनुसार स्वयं खुले बाजार से क्रय कर सकते है तथा बखारी क्रय करने के उपरांत सम्बन्धित लाभार्थी अपना आवेदन पत्र आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, कृषक पंजीकरण संख्या व बखारी क्रय का जी.एस.टी. बिल के साथ अपनी निकटतम कृषि रक्षा इकाई में उपलब्ध करा दें, संबन्धित कृषि रक्षा इकाई प्रभारी स्वयं अथवा प्रा. सहा. गु्रप सी के माध्यम से तत्काल सत्यापन कर सत्यापन आख्या फोटो सहित कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि बखारी का वितरण ’’प्रथम आओ-प्रथम पाओ’’ के आधार पर निर्धारित आर्हताएं पूर्ण करने वाले कृषकों को देय होगा अन्य किसी समस्या हेतु कार्यालय विकास भवन कमरा नम्बर 57 में सम्पर्क कर सकते हैं अथवा सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा के मो.न. 6398347275 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होने बताया कि विकास खंड मैनपुरी जागीर में विपिन कुमार जिनका मो.न. 9758457054, विकास खंड कुरावली में प्रदीप कुमार जिनका मो.न. 9411416100, विकास खंड घिरोर में कमल प्रसाद जिनका मो.न. 8445456280, विकास खंड बेवर संदीप जिनका मो.न. 8923973347, विकास खंड सुल्तानगंज में महेश चन्द्र जिनका मो.न. 9368654977, विकास खंड किशनी में राजू राजपूत जिनका मो.न. 8899837777, विकास खंड करहल में मनीष कुमार जिनका मो.न. 9720477979 एवं विकास खंड बरनाहल में रनवीर सिंह जिनका मो.न. 9456870931 है को ब्लाकवार लक्ष्यों की पूर्ति हेतु प्रभारी बनाया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129