हाथरस भगदड़ हादसे के बाद बाबा के अनुयायियों का आश्रम पर लगा भक्तो का तांता। पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए लगाने पड़े बैरियर

मनोज कुमार शर्मा  ब्यूरो चीफ मैनपुरी

मैनपुरी।हाथरस भगदड़ हादसे के बाद 121 लोगो की मौत हो गई वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। हालांकि एसआईटी की प्रथम जांच रिपोर्ट के बाद लापरवाही के आरोप में अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं इस प्रकार के इतने बड़े हादसे के बाद भी नारायण साकार हरी उर्फ भोले बाबा की अंधभक्ति में लीन अनुयायी लगातार मैनपुरी के थाना बिछवां क्षेत्र में स्थित आश्रम पर पहुंच रहे हैं।

 

आश्रम पर जाने वाले रास्ते से ही भोले बाबा को दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद देखते ही देखते महिलाओं का वहां पर हुजूम लग गया। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस भी मूक दर्शक बनी रही। वहीं अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई भगदड़ से 121 महिलाओं और बच्चों की जान चली गई, लेकिन इसके बावजूद भी सूरजपाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरी की भक्ति छोड़ने के लिए लोग बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं।

सूरजपाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरी की भक्ति में डूबी महिलाएं बाबा को अपना भगवान मानती हैं। आश्रम पहुंची महिलाएं बाबा को आश्रम में ही होना बता रही हैं। महिलाओं ने बताया कि बाबा हमारे परमपिता परमेश्वर हैं। वह सबके सामने आएंगे, वह छुपने वाले नहीं हैं। पुलिस ने उन्हें समझाते हुए वहां से लौटने के लिए कहा, लेकिन ये लोग पुलिस बैरियर के पास खड़े होकर साकार हरि के जयकारे लगाने लगे। फिर यहीं पर भजन गाना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस लगातार इन लोगों को समझाने में जुटी रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129